मंदसौरमंदसौर जिला
लायंस क्लब डायनामिक का पदस्थापना समारोह सम्पन्न हुआ

****************************************
मन्दसौर। नवगठित लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक का पद स्थापना समारोह डिस्ट्रिक्ट 3233 ई- 2 के प्रांत पाल लायन दिलीप तोषनीवाल के आतिथ्य में लायन डेन पर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़, जोन चेयरपर्सन सीए विकास भंडारी प्रांत की प्रथम महिला मधु तोषनीवाल लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय व सचिव नेम कुमार गांधी भी मंचासीन थे। अतिथियों ने प्रारंभ में लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया, ध्वज वंदना मधुरम पोरवाल ने प्रस्तुत की, अतिथि स्वागत क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया व कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने किया।
प्रांतपाल ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए कहा महिला सशक्तिकरण के इस दौर में यह लेडी लायंस क्लब अपनी ऊर्जा व क्षमता के साथ कार्य करते हुए प्रांत में नंबर वन की पोजीशन पर स्थापित होगा। उन्होंने पदाधिकारियों को प्रांत की पिन लगाकर सम्मानित किया। स्पॉन्सर क्लब लायंस क्लब मंदसौर रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया आभार क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़, जोन चेयरपर्सन सीए विकास भंडारी प्रांत की प्रथम महिला मधु तोषनीवाल लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय व सचिव नेम कुमार गांधी भी मंचासीन थे। अतिथियों ने प्रारंभ में लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया, ध्वज वंदना मधुरम पोरवाल ने प्रस्तुत की, अतिथि स्वागत क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया व कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने किया।
प्रांतपाल ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए कहा महिला सशक्तिकरण के इस दौर में यह लेडी लायंस क्लब अपनी ऊर्जा व क्षमता के साथ कार्य करते हुए प्रांत में नंबर वन की पोजीशन पर स्थापित होगा। उन्होंने पदाधिकारियों को प्रांत की पिन लगाकर सम्मानित किया। स्पॉन्सर क्लब लायंस क्लब मंदसौर रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया आभार क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।