मंदसौरमंदसौर जिला

सारस्वत ब्राहम्ण समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

****************************************
मंदसौर। सारस्वत ब्राहम्ण समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार रंगतेरस पर आयोजित होली मिलन समारोह (गोठ) रविवार को हीरा की बगीची पर संपन्न हुआ। समारोह की शुरूआत भगवान बालाजी महाराज की आरती से की गई। तत्पश्चात् पूरे वर्ष में दिवंगत हुए समाजजन दुर्गाशंकर जी आचार्य, ओमप्रकाशजी व्यास, हरिशंकरजी व्यास एवं कैलाशचंद्र जी शुक्ला को याद कर उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें आदरांजलि दी गई। इस नवाचार की सभी ने प्रशंसा की।
स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष पं. विष्णु प्रसाद आचार्य ने दिया। कोषाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने आय व्यय का ब्योरा दिया। स्व ओमप्रकाश जी व्यास की स्मृति में परिवारजनों द्वारा कक्षा 12वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली तीन छात्राओं तेजस्विनी शर्मा, प्रविज्ञा आचार्य एवं भक्ति व्यास को नगद राशि देकर सम्मिनित किया। समाज की महिलाओं द्वारा चेयर रेस, ग्लास होल्ड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका बच्चों एवं सभी ने खूद आनंद लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। जिनमें सर्वश्री डॉ पीपी ओझा (चिकित्सा), अरूण शर्मा (राजनीति एवं समाज कार्य), संध्या शर्मा (राजनीति), तरूण शर्मा (राजनीति), अरविन्द सारस्वत (राजनीति), नितिन व्यास (कोविड सेवाएं), शिखा जोशी (धार्मिक), गौरव जोशी (संगीत), डौ रोशनी आचार्य (चिकित्सा), चिन्मय सारस्वत (सैनिक शिक्षा), अंशिका व्यास (उच्च शिक्षा), यथार्थ व्यास (ताइकाण्डो), निति व्यास (बेडमिंटन), महिमा तुगनावत (एनसीसी), अक्षय आचार्य(मैनेजर), आर्या व्यास (तैराकी), तेजस्व शर्मा (उच्च शिक्षा) को सम्मानित किया गया।
साथ ही समाज हेतु भूमि क्रय करने के लिए आम सहमति बनी। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व वेदांशी जोशी ने शिवतांडव स्त्रोत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में स्वरूचि भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिल आचार्य ने किया। महिला मंडल अध्यक्ष शारदा जोशी ने आभार माना। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष पं दिलिप शर्मा, गोपालकृष्ण व्यास, विकास आचार्य, दिनेश आचार्य, सचिन जोशी, राकेश आचार्य, डॉ स्वप्निल ओझा, गौरव जोशी सहित सैकडों समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}