मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 मई 2024,

 

 

================

उद्यानिकी महाविद्यालय में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया की राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार उद्यानिकी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला के विशेष निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता के लिए महाविधालय अधिष्ठाता डॉ इंदर सिंह तोमर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ इंदर सिंह तोमर ने मतदान का महत्व बताते हुए बताया की भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो की सविधान की स्वस्थ परंपरा के अनुसार विश्व में अपनी पहचान बना रहा है सबसे बड़े लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक अनिवार्य रूप से मतदान में भाग ले जिससे की अपने कर्तव्य में से एक मतदान का कर्तव्य निभा कर अपनी देश भक्ति का परिचय दे सके ।
चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसमें युवा जो महाविद्यालय में अध्यनरत है उन्हे विशेष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की कड़ी में जागरूकता रैली एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली सीतामऊ फाटक के अलग अलग हिस्सों में जागरण करती हुई पुनः उद्यानिकी महाविद्यालय में संपन्न हुई इसमें महाविधालय का स्टाफ छात्र उपस्थित रहे।

==============

टेनिस बॉल टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट कल इंदौर में
जेसीएएफ की 9 टीमें लेंगी भाग

मन्दसौर। जैन चार्टड एकाउटेंट फेडरेशन (जेसीएएफ) मालवा प्रांत द्वारा 11 मई शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट इंदौर में आयोजित जा रहा है। जेसीएएफ के संचालक मंडल सदस्य सीए दिनेश मुणत ने बताया कि टेनिस बॉल से टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें भाग लेगी। मंदसौर जेसीएएफ की टीम कप्तान अमन नाहर के नेतृत्व में खेलेगी। मंदसौर, धार, खाचरोद, इंदौर आदि चार्टर्ड एकाउंटेंट की टीमें आपस में खेलेगी। जेसीएएफ अध्यक्ष सीए राजेश सेलोत, सचिव सीए अपूर्व कंसल ने सभी जेसीएएफ सदस्य साथियों से मैच देखने का अपील की।

===========

वन विभाग ने सागौन के 85 लट्ठे जप्त किये, आरा मशीनों की जांच भी की

मन्दसौर। 9 मई 2024, गुरूवार को श्री संजय रायखेरे  वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल मंदसौर के निर्देशन में उप वनमण्डलाधिकारी गरोठ श्रीमती सरोज रोज एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मंदसौर रतनसिंह सिंगोड़ एवं स्टॉफ द्वारा सीतामऊ क्षेत्र में अवैध कटाई की शिकायत पर आरामशीन (लायसेंसी) श्री प्रेमशंकर पिता लक्ष्मीनारायण, श्री दशरथ पिता मोहनलाल, श्री शिवनारायण पिता गट्टूलाल तथा श्री लालराम पिता स्व. पन्नालाल की आरा मशीन परिसरों की जांच की गई तथा ग्राम मऊखेड़ा में शासकीय भूमि से सागौन के लगभग 85 लट्ठों की जप्ती की कार्यवाही की गई। वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध कटाई के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

===========

अफीम तस्करी करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 25000/- रू जुर्माना
मंदसौर। विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी बालमुकुन्द पिता कंवरलाल राठौर उम्र 38साल नि0गा्र0 लसुडावन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को अफीम तस्करी करने का दोषी पाते हुए 3 वर्ष का सश्रम कारावास और 25 हजार रू अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 23.02.2017 को थाना कोतवाली पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर वीरसिंह देवडा मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति मादक पदार्थ अफीम खरीदकर उसे सफेद रंग के थैले में भरकर हीरो होंडा मोटरसाईकिल से दलौदा होते हुए मंदसौर किसी तस्कर को देने जाने वाले है यदि पुरातत्व संग्रहालय के सामने रोड पर तत्काल नाकाबंदी की जाए तो अफीम सहित उन्हे पकडा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से एसआई वीरसिंह मय फोर्स के पुरातत्व संग्रहालय मंदसौर जावरा हाईवे पंहुचे और नाकाबंदी की थी, थोडी देर बाद दलौदा तरफ से मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाईकिल पर आते हुए दिखे थे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से रोका था दोनों आरोपियों के बीच में मोटरसाईकिल पर एक सफेद रंग का थैला रखा था मोटरसाईकिल से नीचे उतारकर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम बालमुकुंद बताया तथा दूसरे ने बालक आर बताया था। तत्पश्चात उन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाशी लेने की बात कही। आरोपीगण के आधिपत्य के सफेद रंग के थैले की तलाशी लेने पर उसके अंदर एक गुलाबी रंग की पॉलीथिन की थैली मिली थी जिसका मुंह सुथली से बंधा था जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर काला मटमैले रंग का पदार्थ भरा हुआ था जिसे सूंघकर चखकर देखने पर अफीम होना पाया गया। आरोपीगण से अफीम लाने ले जाने के परमिट आदि का पूछते उनके द्वारा नही होना बताया। उक्त मादक पदार्थ अफीम का तौल इलैक्ट्र्रॉनिक तराजू बांट से किया गया तो अफीम का कुल बजन 1 किलो 200 ग्राम होना पाया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 8/18 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से आरोपीगण को गिरफतार कर मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
नोट- बालक आर. नाबालिग होने से उसके विरूद्ध किशोर न्याय बोर्ड में कार्यवाही की गई।

==========

सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने किया गांधीसागर एवं नीमथुर चेक पोस्ट का निरीक्षण
मंदसौर 9 मई 24/ सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गांधी सागर एवं
नीमथुर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग से संबंधित रजिस्टर का
अवलोकन किया। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले राशि, मादक पदार्थों और अन्य सामग्रियों का संधारण
रजिस्टर मे अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। रिलीज होने वाले राशि की भी जानकारी उक्त रजिस्टर में
दर्ज करने के निर्देश दिए गये। वाहनों की सघन चेकिंग करें एवं वीडियोग्राफी भी जरूर करें । कोई भी वाहन बिना
चेकिंग के न जाएं इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें ।

==============
सभी सेक्‍टर अधिकारी मतदान सम्‍पन्‍न होने तक निरंतर भ्रमण करें एवं हमेशा अलर्ट रहें – कलेक्‍टर श्री यादव

सभी अपने उत्‍तरदायित्‍व को ध्‍यान मे रखकर कार्य करें – पुलिस अधीक्षक श्री सु‍जानिया

सेक्‍टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 9 मई 24/ 23 मंदसौर संसदीय क्षैत्र के लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान प्रक्रिया को
सुचारू रूप से क्रियान्‍वयन के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे
ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग
सुजानिया, एएसी श्री गौतम सोलंकी, अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल, वन मंडल अधिकारी, , उप
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्‍द्र परमार, सभी विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी,
सेक्‍टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण मास्‍टर ट्रेनर डॉ. जै.के. जैन ने दिया।
कलेक्‍टर एवं जिला र्निवाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा की सभी सेक्‍टर अधिकारी
मतदान सम्‍पन्‍न होने तक निरंतर अपने सेक्‍टर का भ्रमण करें एवं अलर्ट मोड में रहे। कोई भी अप्रिय स्थिति
निर्मित न हो इसका विशेष ध्‍यान रखें। वृद्धजन, दिव्‍यांग, प्रसुति महिलाओं मतदातओं को मतदान करने में कोई
असुविधा न हो इसके लिये उनका वोटिंग पहले प्राथमिकता से करवाएं। कोई मतदाता मतदान करने से छूट न
जाये इस बात का विशेष ध्‍यान रखें। समय-समय पर अपने सेक्‍टर के मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर जानकारी
लेते रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि सभी अपने उत्‍तरदायित्‍व को ध्‍यान मे रखकर कार्य
करें। प्रशिक्षण में जो बाते बताई गई है उसे ध्‍यान से ग्रहण करें । आप सभी को मतदाता एवं मतदानकर्मी के बीच
सेतु का कार्य करना हैं अपने सेक्‍टर की लगातार मानिटरिंग करते रहें।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सेक्‍टर अधिकारियों को उनके कार्य, दायित्‍व एवं कर्तव्‍य के बारे में
बताया एवं निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण में सभी को आदर्श
आचार संहिता के संबंध में निर्वाचन संबंधी कानूनी व्‍यवस्‍था, मतदान केन्‍द्र का सत्‍यापन, वोटिंग मशीन की
कार्य प्रणाली इसके प्रोटोकॉल संबंधी आवश्‍यक जानकारी दी गई एवं ईवीएम वीवीपैट का हेंड्स ऑन प्रशिक्षण
दिया । प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा मोकपोल के संबंधी में आवश्‍यक महत्‍वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि
सभी मतदान केन्‍द्र पर मोकपाल के संबंध में मतदान की जॉच करें। मतदान दिवस के दौरान केन्‍द्र पर कोई
अनावश्‍यक घटना न होने पाये इसका विशेष ध्‍यान देवें । मतदान केन्‍द्र के अंदर मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित
रहेगा। केवल पीठासीन अधिकारी को ही अपने मोबाईल के उपयोग की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर एक दिन
पूर्व की जाने वाली व्यवस्था का निरीक्षण करें एवं मतदान केंद्र के 100 से 200 मीटर की परिधि में की जाने
वाली कार्य प्रणाली एवं व्यवस्थाएं के संबंध में आवश्‍यक जॉच करें। मतदान की सुरक्षा एवं गोपनीयता का विशेष
तोर पर ध्‍यान देवे यह आपकी जिम्‍मेदारी हैं, सभी सेक्‍टर की सतत मानिटरिंग करते रहें ।

==============

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 9 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=============

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 9 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्‍वीप
गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों से मतदाताओं को प्रेरित
किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान के
लिए आमंत्रित किया जा रहा है।  मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित
किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र,
पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन
दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें।

=============

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 9 मई 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

============

गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं
महावीर इंटरनेशनल ने इस सत्र का तीसरा  जीव दया प्रोजेक्ट आयोजित किया

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वारा नाका न 10 स्थित गोशाला में गोवंश को ग्रास का आहार संस्था सदस्य वीर  विजय ओसवाल के सहयोग से उनके अवतरण दिवस पर कराया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास अवसर पर सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष सुनील मित्तल ने बताया कि मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत संस्था के सदस्य द्वारा माला पहनकर किया गया, इस दौरान महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के झोन चेयरमैन राकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष विपिन कोठीफोड़ा, उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, कोषाध्यक्ष भागचंद्र खंडेलवाल, सह सचिव विकास गोदावत, कार्यकारिणी सदस्यगण अनिल बाफना, नवीन छिंगावत, लोकेन्द्र फाफ़रिया, अखिलेश धींगा, संजय गर्ग, भावेश बक्शी, नीलेश करणवट उपस्थित थे। संचालन सचिव अरुण अग्रवाल ने किया, आभार प्रवक्ता ऋषभ फाफरिया ने माना। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने दी ।
============
दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु निःशुल्क योग शिविर 14 से 19 मई तक
8 से 18 वर्ष तक के बच्चे ले सकते है भाग, पूर्व रजिस्ट्रेशन आवश्यक

मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान, मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के सानिध्य में छः दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन दिनांक 14 से 19 मई 2024 तक प्रातः 8 से 9 बजे तक नूतन स्टेडियम स्थित योग भवन में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन एवं सचिव लोकेन्द्र जैन ने बताया कि योग से बच्चों के शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक विकास होने में मदद मिलती है. उनके व्यक्तित्व में भी सुधार होता है, जिससे बच्चे पॉजिटिव और खुशी जीवन व्यतीत कर सकते है। योग से बच्चे के अंदर आत्मविश्वास व एकाग्रता में भी अभिवृद्धि होती है। कम्प्यूटर एवं मोबाइल के इस युग में बच्चों के दैनिक जीवन में योग अति आवश्यक है। इसी को ध्यान रखते हुए योग गुरू सुरेन्द्र जैन द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराने के साथ ही उसके फायदे बताये जायेंगे। इस शिविर 8 से 18 वर्ष के बालक/बालिका सम्मिलित हो सकेंगे। शिविर में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन अंतिम दिनांक 13 मई 2024 रखी गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्ति व जमा करने हेतु इच्छुक शिविरार्थी तपस्या फैशन, संजय उद्यान के पास, नई आबादी, मंदसौर या सोमानी स्टेशनरी गांधी चौराहा, मंदसौर  एवं संगतानी गारमेंट्स, बालाजी मंदिर के पास, नेहरू बस स्टैंड, मंदसौर पर सम्पर्क कर सकते है। या अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9424807422, 9425938330, 9827722856 पर सम्पर्क कर सकते है।
========
शासकीय स्कूल में लायंस गोल्ड की स्थायी सेवा गतिविधि से बच्चों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

लॉयन्स इंटरनेशनल फाउंडेशन इंडिया द्वारा प्रदत्त कम्युनिटी ग्रांट द्वारा शुद्ध पेयजल यूवी सिस्टम द्वितीय चरण का लोकार्पण

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड  द्वारा शा. बालक प्राथमिक स्कूल,खानपुरा, मन्दसौर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन इंडिया द्वारा रीजन 12 को प्रदत्त कम्युनिटी ग्रांट के रूप में विद्यार्थियों के लिए ‘शुद्ध पेयजल मशीन’ की स्थाई सेवा गतिविधि  का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के पालकगणो ने विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल उपकरण की निस्वार्थ सेवा के लिए लॉयन्स इंटरनेशनल की सामुदायिक सेवाओं की सराहना करी ।
क्लब के संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तीमल जैन, संभागीय सचिव मनोज मित्तल की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शुद्ध पेयजल प्लांट विद्यार्थियों की सेवा के लिए विद्यालय को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश बाबानी, सुरेश सोमानी, संजय पारीख, वीरेन्द्रसिंह चौहान,वार्ड पार्षद भावना जयप्रकाश पमनानी, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती शेफाली शर्मा की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

============

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 9 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोक
प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख की उप धारा (1) अनुसार किसी कारोबार, व्‍यवसाय,
औघोगिक उप क्रम या किसी अन्‍य स्‍थापना में नियोजित प्रत्‍येक व्‍यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्‍य
की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया
जाएगा। यदि कोई नियोजक उप धारा (1) या उप धारा (2) के उपबंधों का उल्‍लंघन करेगा, तो ऐसा
नियोजक जुर्माने से, जो पांच यौ रूपये तक का दंडनीय होगा।
अत: जिले में निजी या सार्वजनिक/कार्यरत प्रत्‍येक कामगार को 13 मई 2024 को सवैतनिक अवकाश
दिया जाने हेतु कारखाना/ व्‍यपारियों/ प्रतिष्‍ठान/ संस्‍थान स्‍वामियें को आदेशित किया जाता है। अवकाश
के दिन किसी व्‍यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी।

===============
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें

मंदसौर 9 मई 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

===========

स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन आज

मंदसौर 9 मई 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया
गया स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। साईकिल रैली का आयोजन
10 मई 2024 को प्रात: 8 बजे पशुपतिनाथ मंदिर घाट से महाराणा प्रताप चौराहा मंदसौर तक निकाली
जाएगी।

============

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 9 मई 24/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु
प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं पता
अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना या दोनों से
दंडित किया जाने का प्रावधान है।

==============

प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 9 मई 24/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय
में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया
जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के
बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

==========

पेड न्यूज मामले का निर्णय

मंदसौर 9 मई 24/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दो संस्थाओं
को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है। इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजती है।

===============

प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 9 मई 24/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम 3
दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी
तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7
दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक
दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा
यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया
नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में
संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

=======
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 9 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों के
लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण
किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल
के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका
समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा
में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/ शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}