समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश 21 मार्च 2023 मंगलवार

========================
प्रचण्ड पुरुषार्थ ही सफलता का आधार – डॉ. विजया शर्मा

======================================
शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रतिदिन खुलेगी तथा ईकेवाईसी करेगी : कलेक्टर
सभी शासकीय सेवक स्वयं का तथा अपने स्टाफ का ईकेवाईसी करें
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 20 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय उचित मूल्य की 481 दुकान प्रतिदिन खुलेगी तथा रोज ईकेवाईसी का कार्य करेगी। अगर कोई दुकान बंद पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी शासकीय सेवक हैं। सभी स्वयं का तथा अपने स्टॉफ का
ईकेवाईसी करें। ईकेवाईसी करने के पश्चात रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करेंगे। सभी नगर परिषदों में भी ई केवाईसी कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिससे कार्य जल्द पूर्ण हो। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली के दौरान एवं रीडिंग लेने के दौरान जब कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जाए उस समय वंचित लोगों का ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करें। मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में जितने भी किसान आते हैं। उन सभी किसानों का व्यापारियों के माध्यम से ई केवाईसी
करवाएं। आगामी 23 मार्च को युथ महापंचायत का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारियां करें। बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
================================
मोबाइल से समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान : कलेक्टर
ईकेवाईसी के संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 20 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मार्गदर्शन में सुशासन भवन सभागृह में स्वास्थ्य विभाग तथा सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को ईकेवाईसी करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को बताया गया कि मोबाइल से ही ई केवाईसी करना बहुत आसान है।
लाड़ली बहना योजना में केवाईसी करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के क्रोम/ गूगल एप्लिकेशन में जाकर है SSSMID लिखे और सर्च करें। उसके पश्चात समग्र पोर्टल पर क्लिक करें। समग्र पोर्टल करने के पश्चात ईकेवाईसी पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के पश्चात आपको संबंधित की समग्र आईडी डालनी है। उसके पश्चात मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। वह ओटीपी डालना पड़ेगा। इसके पश्चात संबंधित की जानकारी खुल जाएगी। उसके पश्चात आधार नंबर डालकर ओटीपी
पर क्लिक करना होगा। आधार नंबर पर जो नंबर दिया गया होगा। उस नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालना है। ओटीपी के डालने के पश्चात आपका फोटो दिखाई देगा। उसके पश्चात आप चेक बॉक्स में क्लिक करके, ओके बटन पर क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
======================================
प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग के लिए ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल तक आमंत्रित
मंदसौर 20 मार्च 23/ वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर वनमंडल के अंतर्गत गांधीसागर अभ्यारण्य में चीता पूर्नस्थापना हेतु चीतों के लिए प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग कराने हेतु ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा के साथ कार्यो के डिजाइन एवं स्पेसिफिकेशन म.प्र. शासन वन विभाग की वेबसाईड www.mpforest.gov.in एवं e-tender portal पर देख सकते है। निविदा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
===============================
नल जल योजना की वजह से सभी ग्रामीण जन खुश हैं
मंदसौर 20 मार्च 23/ मंदसौर जिले के ग्राम नाटाराम की रहने वाली श्रीमती कृष्णा बाई नल जल योजना के बारे में बताती हुई कहती है कि, इस योजना की वजह से सिर्फ हम खुश नहीं बल्कि पूरा गांव और प्रत्येक व्यक्ति खुश हैं। एक समय था जब गांव में पानी को लेकर बहुत समस्या हुआ करती थी। हम लोग दूर- दूर से पानी लेकर आते थे और सुबह से ही जब नल आते थे, तो लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। तब जाकर एक या दो घड़े पानी मिलता था। जब नल नहीं आता था तो हमें दूर कुए से खींच कर पानी लानापड़ता था। जब से यह योजना आई है तब से गांव में पर्याप्त पानी मिलने लगा है। अब मैं और पूरे गांव की सभी महिलाएं जो मजदूरी करती हैं, वे भी पानी भर कर समय पर मजदूरी चली जाती है। अब किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
**************************************
छुड़ाने के दौरान महिला के हाथ पर आई चोंट
चोपाटी पर सुबह 4 बजे युवक को पकड़ा, परिजन थाने पहंुचे तो एएसआई ने की मारपीट, सीएम हेल्प लाइन पर की शिकायत
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया थाने पर पदस्थ एएसआई एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में पकड़े गए आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट व महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करने, चोंट पहंुचाने का आरोप लगा। परिजनों ने इसकी सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने बताया बाबूखेड़ा निवासी विकास पिता ओमप्रकाश पाटीदार रविवार को सुबह 4 बजे पिपलिया चोपाटी पर मेहमानों को लेने के लिए आया था। इसी दौरान वहां मौजूद एएसआई अर्जुनसिंह परिहार ने विकास को पकड़ लिया और पुलिस थाने ले गए। विकास के बड़े भाई नागेश पिता ओमप्रकाश, मां गंगाबाई, बड़ी मम्मी लीलाबाई आदि ने बताया कि विकास को दिनभर मोबाइल पर काल करते रहे, लेकिन कॉल रिसिव नही किया। इसके बाद हम गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने पिपलिया थाने पर पहंुचे तो हमें विकास की बाइक दिखाई दी। हमने जब पूछा कि विकास यहां पर है, तो एएसआई अर्जुनसिंह परिहार बोले कि वह यहीं पर है, उसे महाराष्ट्र की पुलिस लेने आने वाली है, हमने कहा कि वह छह माह से जेल में बन्द रहकर आ चुका है, उसका अब महाराष्ट्र में कोई मामला नही है। हम बातचीत कर रहे थे, इस दौरान एएसआई परिहार ने नागेश्वर के साथ मारपीट की, छुडाने के दौरान लीलाबाई के हाथ पर भी चोंट आई। परिजनों ने बताया हम राजस्थान निवासी बाबूलाल से रुपए मांगते है, इसलिए उसे कॉल की थी, इसी कारण पुलिस ने विकास का नाम एफआईआर में शामिल कर दिया। जबकि विकास का एनडीपीएस एक्ट प्रकरण से कोई लेना-देना नही है।
पुलिस लेने आने वाली है:- एएसआई अर्जुनसिंह परिहार का कहना है विकास के खिलाफ महाराष्ट्र के सोनगरी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार था, जिसे हमने पकड़ लिया है, महराष्ट्र पुलिस उसे लेने आने वाली हैं। मारपीट का आरोप गलत है, मैंने किसी के साथ मारपीट नही की।
——
नुकसानी का जायजा लेते कांग्र्रेस नेता जोकचन्द्र व अन्य
फसलें बर्बाद, प्रशासन केवल सर्वे करवाकर कर रहा इतिश्री, किसानों को राहत नही, कांग्रेस नेता जोकचद्र ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर कहा, किसानों को राहत नही मिली तो होगा कलेक्टर कार्यालय का घेराव
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। लगातार क्षेत्र में तीन बार एसे हालात बने, लेकिन प्रशासन ने मात्र सर्वे कर इतिश्री कर ली, अभी तक किसानों के खाते में मुआवजा राशि आ जाना थी। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को अभी तक राहत नही दी। यह सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार के कान पर जू तक नही रेंग रही है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने रविवार को बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गुर्जर बर्डिया, लुहारी, लदूसा, पिंडा, रिंडा, चिपलाना आदि का दौरा किया। जोकचन्द्र ने बताया ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, एक माह पूर्व भी दो बार इस तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान हो चुका है, लेकिन प्रशासन केवल सर्वे कर इतिश्री कर लेता है, किसानों को राहत अभी तक नही मिली है, जोकचन्द्र ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि होने पर बिना सर्वे किए सभी किसानों के खातों में राहत राशि पहंुचाई थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार की नियत में खोट है, केवल सर्वे करवाकर भाजपा की सरकार इतिश्री कर रही है, धरातल पर किसानो को कोई राहत नही है। जोकचन्द्र ने फसल नुकसानी का जायजा लिया व किसानों से चर्चा की व उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है, अगर भाजपा की सरकार नुकसानी की मुआवजा नही देगी तो कांग्रेस बड़ा आन्दोलन करेगी व कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, रंगलाल धनगर, बंटी शर्मा, बालेश्वर पाटीदार, विजेन्द्रसिंह चिपलाना, किशोर गोयल, सतीश पाटिल, गोर्धनलाल आर्य, गोकुल गुर्जर, राजेश भारती, बाबू मन्सूरी सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।
——-

मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी जाकिर उर्फ जाबिर पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 31 साल नि0 मुल्तानपुरा को नाबालिग के साथ बलात्कार करने के अपराध में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 25000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि पीड़िता द्वारा दिनांक 25.02.2021 को पीडिता की माता/फरियादिया द्वारा थाना पिपलियामंडी पर रिपोर्ट लेख कराई कि दोपहर में वह बाजार गई तो उसकी दोनों लडकिया घर पर थी फर कुछ देर बाद पीडिता की बहन ने फरियादिया को फोन कर बताया कि 4 बजे आरोपी जाकिर पीडिता को मोटरसाईकिल पर बिठाकर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर से पीडिता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की संबंध में गुमषुदगी दर्ज कराये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान पीडिता को चित्तौडगढ से आरोपी जाकिर के कब्जे से बरामद किया गया व पीडिता द्वारा बताया कि आरोपी दिनांक 13.11.2020 को पीडिता के घर आया था और पीडिता से बोला कि तुझे तेरी अम्मी मुल्तानपुरा बुला रही हैं और मोटरसाईकिल पर बिठाकर अपने साथ चित्तौडगढ लेकर गया जहां उसे 2 दिन होटल में रखा उसके बाद चित्तौड में ही दरगाह के पीछे एक कमरा किराये पर लिया जहां आरोपी जाकिर ने उसे पत्नी बनाकर रखा और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। पीड़िता कथनों पर से थाना पिपलियामंडी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। व अनुसंधानकर्ता उनि0 जया भारद्वाज द्वारा संपूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण में संचालन अभियोजन द्वारा किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी जाकिर उर्फ जाबिर को दोषसिद्ध किया।