मौसम अलर्ट ; 5,6 दिन की लंबी बारिश के बाद कल से मिलेगी राहत

************************************
लंबी बारिश के कारण किसान भाईयों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब कल से लगभग सभी जिलो में जिसकी हम हर बार बात करते है राहत मिलेगी ,
अब कल से कुछ जीलो में हल्के बादल रहेंगे परन्तु बारिश की संभावना नहीं है कृषक मित्र अपना कार्य भली भांति से कर सकते हे ।
हमने आपको पिछले मेसेज में 28,29 की बारिश के बारे में बताया था पर अभी कोई संभावना नहीं है परंतु इंदौर ,खंडवा ,हरदा जो महाराष्ट्र से लगे हैं वहा पर बादल रहेंगे और हो सकता हैं इस दौरान दो चार स्थानों पर हल्की बारिश भी हो जिसकी जानकारी हम समय समय पर बताते रहेंगे बाकी अन्य जीलो में 31 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।
परंतु, किंतु अप्रैल की शुरुआत के साथ एक बार फिर बादल अपना डेरा डालेंगे यानी 3 ,4,5 ओर 18,19 में एक बार फिर मौसम खराब होगा