समाज के लिए पत्रकार एक साथ बैठकर चिंतन कर सकें इसके लिए तहसील स्तर पर पत्रकार भवन होना चाहिए-प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीत

================================
अब राजनीति थ्री “P” पद पावर पैसा कि राजनीति बन रही है ,सेवा भाव जहां है ये सब मिल जाएंगे-डॉ विजय पाटीदार
सीतामऊ/ सुवासरा। पत्रकारों के लिए प्रदेश में आवासीय कालोनीया बनी हुई है जिसमें 25 प्रतिशत पत्रकारों और 75 प्रतिशत राजनेताओं और अन्य लोगों के कब्जे हैं पर अब पत्रकारों के लिए कालोनीया बनना मुश्किल हो गया है।कानून में जटिलताएं कर दी है। उक्त उद्गार आंचलिक श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश प्रीत ने सुवासरा मंदसौर इकाई द्वारा में आयोजित पत्रकार सम्मान एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीत ने कहा कि समाज के लिए पत्रकार एक साथ बैठकर चिंतन कर सकें इसके लिए तहसील स्तर पर पत्रकार भवन होना चाहिए। सुवासरा में दो तीन हजार वर्ग फीट में एक पत्रकार भवन का निर्माण किया जाए इसके लिए जनप्रतिनिधि सहयोग प्रदान करें। श्री प्रीत ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कई संकट आते हैं। संकटों का सामना करते हुए हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखते हुए समाज में अपनी लेखनी कि सरहानीय छाप स्थापित करें। विनोद भाई नीमच से है इन्होंने जेल गये पर पत्रकारिता से समझौता नहीं किया है। श्री प्रित ने कहा कि आज मीडिया भी भयभीत हैं यहां तक कि जज को भी अपनी समस्या को लेकर मीडिया के सामने आना पड़ा था। कोरोना काल के बाद से हम बहुत परेशानी में हैं। वर्तमान में पत्रकारिता व्यापारिकता के बढ़ते कदम पर श्री प्रित ने चिंता जताई और कहा कि अब पत्रकारिता बड़े घरानों कि और हो गई। वास्तविक पत्रकारों के लिए समस्या बढ़ती जा रही है। आगामी समय में पत्रकारिता और मुसीबत हो जायेगी।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने कहा कि जिस प्रकार से “जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि” वैसे ही “जहां न पहुंचे सरकार वहां पहुंचे पत्रकार” जहां सरकार प्रशासन नहीं पहुंचे वहां पत्रकार पहुंच कर समाज कि आवश्यकताओं को अपने पत्रकारिता के माध्यम से ताकत प्रदान करते हैं।
श्री पाटीदार ने कहा कि कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका और चौथे स्तंभों में पत्रकारिता भी हैं। कोई भी स्तंभ है उन्हें थ्री “ए” ACCESSIBILITY – सुलभता, ACCOUNTABILITY- जवाबदेही, ACCURACY- सच्चाई , कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें में थ्री “S” सेवा सम्मान समर्पण कि भावना होनी चाहिए है । परंतु अब राजनीति थ्री “P” पद पावर पैसा कि राजनीति बन रही है। पर मैं यह नहीं मानता हूं सेवा भाव जहां है ये सब मिल जाएंगे। पद कुछ समय के लिए होता है और पावर तो पद के साथ चला जाता है। श्री पाटीदार ने कहा कि ईस्वी सन् में 1931 में ताम्र पत्र पर पत्रकारिता कि शुरुआत हुई। उसके बाद राजाराम मोहनराय ने कुप्रथा सती को समाप्त करने में योगदान दिया और विधवा विवाह को प्राथमिकता दी। युगल किशोर जी माखनलाल चतुर्वेदी कि पत्रकारिता रहीं हैं।
श्री पाटीदार ने कहा कि जनप्रतिनिधी भी अपने कार्य को करता है पत्रकार अपनी पत्रकारिता आलोचना का विषय बनाने के बजाय लोगों को जरनल नालेज और विकास के लिए हो। श्री पाटीदार ने कहा मैं सबसे अधिक प्रभावित हूं संत रविदास और कबीरदास जी से हूं। सन् 1300 ईस्वी में कहें रविदास तेरी भक्ति बीन अभिमान पाय। ऐसे ही पत्रकारिता भी अभिमान रहित होना चाहिए। हम भाग्यशाली हैं कि हमरा जन्म भारत में हुआ है हम अपने देश को मां कहते हैं जहां मां है वहां संस्कृति संस्कार ज्ञान विज्ञान का भंडार रहता है।
समारोह को सरपंच संघ जिलाध्यक्ष दरबार सिंह मंडलोई ने कहा कि जब भी सुवासरा में संकट आया कि पत्रकारों ने आवाज बुलंद किया। अभी एक समस्या और लाभ हमारे क्षेत्र के लिए है जिसे पत्रकार आवाज बुलंद करें यह मुद्दा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सुवासरा से मंदसौर रेलवे लाइन का मुद्दा उठाने कि बात रखीं। सुवासरा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी को रेफर किया जा रहा है। एम्बुलेंस में डिलेवरी होना दूर्भाग्यपूर्ण है सरकार दुसरी जगह विकास कार्यों में पैसा खर्च कर रही है पर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी ध्यान दें। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय भवन बन रहे पहली से कालेज तक मिल रही पर हमें कुछ फाईदा नहीं हो रहा है। अब केवल पढ़ाई के बाद मार्कसीट दिखाने के अलावा कुछ नहीं है। शिक्षा व्यवस्था नौकरी रोजगार वाली होना चाहिए। पहले रजिस्टार कार्यालय यहां था पर अब वो भी नहीं व्यक्ति बर्बाद होने पर जमीन बेचता पर उसको भी चक्कर लगाने पड़ते हैं। वर्तमान समय में सुवासरा में मेडिकल कॉलेज कि सुविधा का मुद्दा उठाने कि आवश्यकता है।
समारोह को पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि होलीका पर्व से रंगोत्सव जुड़ा हुआ है। होली का मतलब राक्षसी प्रवृत्ति का विनाश करना है और अपने में देव ( सद )गुणों को जागृत करना है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा पत्रकार बिना किसी वेतन के लिए समाज कि सेवा में निरंतर लगा रहता है। जिस प्रकार से देश कि सुरक्षा के लिए बार्डर पर अज्ञात दुश्मनों से निपटने और देश कि रक्षा के लिए अपना तन मन समर्पित कर लगा रहता वैसे ही पत्रकार देश के अंदर भ्रष्टाचार, माफिया, सामाजिक कुरीतियों सहित अव्यवस्थाओं के साथ देश को विकास कि गति प्रदान करने में लगा रहता है।
श्री मांदलिया ने कहा कि पत्रकार का अभिप्राय एक ऐसे पत्र को आकार देना जो शासन प्रशासन और जनता के बीच समग्र विकास कि आवश्यकताओं कि पूर्ति करता हो जिसको सब पढ़ और समझ सकें आम जनता और शासन प्रशासन कि बात एक दुसरे तक पहुंचाने में सेतु का काम करता हो।हम निर्णायक बन कर न्यूज नहीं बनाएं। न्यूज कि लेखनी प्रभावशाली बनाएं।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री बालु सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि सबका एक समय होता है पत्रकार को भी एक समय मिला है तो समस्याओं को लेकर समय समय ध्यान केंद्रित करें। किसानों कि ओलावृष्टि से फसल नुकसानी का प्राथमिकता देना थी।
संगठन के जिला महामंत्री श्री राकेश सेन सम्राट ने कहा कि हम चौथे स्तम्भ कि बात करते हैं पर दिखता नहीं है।पर है वो एक परमात्मा कि तरह कार्य करता है। दिखता नहीं पर दीन दुखियों कि सेवा हो रही है।
समारोह के अतिथि श्री विनोद राठौर (नीमच) ने कहा कि जहां पत्रकारों कि संख्या है वहां पत्रकार भवन होना चाहिए तथा पत्रकारों को भी अपना आशियाना मिलना चाहिए।
समारोह को नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार ने भी संबोधित किया।
समारोह का शुभारंभ -प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रीत अतिथि कांग्रेस नेता बालू सिंह तरनोद जिला अध्यक्ष एहसान अजमेरी ज़िला उपाध्यक्ष श्री राजेश जोशी कोषाध्यक्ष श्री राकेश सेन सम्राट सचिव श्री मो जावेद संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया वरिष्ठ पत्रकार भुवानीशंकर गुप्ता विधायक प्रतिनिधि श्री संदीप वर्मा , डॉ आर्यन चौधरी, आदि अतिथियों ने सरस्वती माता के तस्वीर पर फुल माला अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि गण श्री डा विजय पाटीदार श्री पीरुलाल डपकरा डॉ आर के पाटीदार श्री दरबार सिंह मंडलोई आजाद समाज जिलाध्यक्ष श्री प्रिंस सुर्यवंशी, बोहरा समाज अध्यक्ष श्री मुर्तजा भाई सेफी,आदी भी मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत –समारोह में श्री भवानी शंकर गुप्ता, प्रमोद सेंगर, नवीन विश्वास द्विवेदी अमार अली बोहरा तहा मोहम्मद बोहरा अशोक चौहान दशरथ गुर्जर श्याम अटेला किशोर मलैया सत्यनारायण सूर्यवंशी गोपाल ट्रेलर अनिल वर्मा विजय कुमार अतुल भरतुनिया श्रवण तिवारी संदीप कुमावत शिवम मेहर अनिल जैन जगदीश चौहान अंबालाल मकवाना पूजा माहेश्वरी प्रिन्स गुर्जर जसपाल टेलर ईश्वर चौहान आदि पत्रकारों ने अतिथियों को फुल माला पहनाकर और गुलाल लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के बैनर तले अतिथियों द्वारा पत्रकारों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन समाज सेवी श्री चंद्रशेखर शर्मा और आभार जिलाध्यक्ष श्री एहसान अजमेरी ने व्यक्त किया।