पोरवाल समाज नीमच द्वारा राजा टोडरमल जयंती पर विशाल रैली भव्य महाआरती मनाई गई

=================
नीमच। पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की आज जयंती के अवसर पर राजा टोडरमल चौराहे पर माल्यार्पण कर साइको 4 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है आरती के पश्चात ढोल धमाके के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में पोरवाल समाज की महिलाएं पुरुष युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई वाहन रैली शोरूम चौराहेफवारा चौक कमल चौक 40 सीआरपी चौराया नगरपालिका के सामने होते हुए रोटरी सामुदायिक भवन पहुंची जहां आरती के पश्चात सभी समाज जनों का सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार कांग्रेस नेता राज कुमार अहीर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया वे समाज सम्मेलन के मनोहर सिंह लोढ़ा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व अधयक्ष बशीलाल धनोतीया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पोरवाल समाज अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया नंदकिशोर रतनावत मुकेश डबकरा कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर पूर्व अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल शांतिलाल गुप्ता एलआईसी ईश्वरलाल धनोतिया सचिव अरविंद पोरवाल पालसोड़ा वाला पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता चौधरी चंद्रकला मंडवारिया युवा संगठन के विश्वास मंडवारिया सचिन मुजावदिया पियूष धनोतिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवा उपस्थित थे।