झारड़ा में महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

======================
झारड़ा। जांगड़ा पोरवाल समाज के समाज एकता दिवस 18 मार्च महा पुरुष आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज जनों द्वारा दोपहर 3 बजे पूजा गार्डन से चल समारोह प्रारंभ किया पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों में मस्तक पर चुनरी दार साफा बांधे हुए चल रहे थे, तो महिलाएं चुनरी वाली साड़ियां पहन नृत्य गीत गायन करती हुई। आराध्य की भक्ति में निमग्न चल रही थी आगे आगे बेंड में भक्ति गीत की ध्वनियां वातावरण को भक्तिमय कर रही थी, बालिकाओं द्वारा नृत्य किए जा रहे थे इंद्र महाराजा द्वारा भी वातावरण को खुशनुमा बना दिया गया था। जगह -जगह पर जुलूस का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पूर्णाहुति स्थल पर पहुंचकर महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की पुजन कर महा आरती की गई। पश्चात महाप्रसादी का आयोजन समाज जनों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बाबूलाल पोरवाल, प्रकाश दानगढ़, रामचंद्र पोरवाल, रमेश चंद सेठिया, कृष्णकांत पोरवाल,प्रह्लाद पोरवाल, सुभाष पोरवाल, नरेंद्र पोरवाल, दिनेश मादलिया, मुकेश मादलिया, बद्री लाल सेठिया, दिनेश दानगढ़, सुनील पोरवाल, कमलेश पोरवाल, आदि समस्त समाज जन उपस्थित थे।