सेन जयंती पर अवकाश की मांग को लेकर जिला सेन समाज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

====================
मंदसौर। जिला सेन समाज संगठन मंदसौर के वरिष्ठ एवं युवा संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, संजय चौहान के नेतृत्व में सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म जयंती पर अवकाश( छुट्टी) की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन गुरुवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय मे संयुक्त कलेक्टर बिहारी सिहं को सौंपा।
ज्ञापन में बताया है कि जिला सेन समाज संगठन के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज संपूर्ण सेन समाज में श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र बिंदु है।संत शिरोमणि सेन जी महाराज की सेन जयंती 17 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है।सेलून के व्यवसाय करने वालो के साथ शासकीय सेवा में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी भी इस दिवस पर शासन द्वारा अवकाश नहीं होने के कारण नहीं मना पाते हैं। सेन समाज संगठन राज्य शासन से मांग करता हैं कि सेन जयंती दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करें।
ज्ञापन सौपे जाने के दौरान वरिष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत युवा जिला अध्यक्ष संजय चौहान, किशोर सेन मानपुरा, दिनेश सोलंकी, प्रहलाद परिहार, महेश परिहार, राकेश भाटी, राजेश राठौर, गोविंद परमार, कन्हैया लाल सेन, श्याम गहलोत, राजेश परिहार, पंकज राठौर, राजेश चौहान आदि समाज जन उपस्थित थे।