18 मार्च समाज जनों के सहपरिवार का एक साथ विराट मिलन समारोह हैं – श्री फरकिया

========================
ढिकनिया । नगर में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा पोरवाल समाज के आराध्यदेव राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती मनाई गई।
जांगडा पोरवाल समाज के पितृपुरुष एवं आराध्यदेव श्री राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई एवं समाजजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं पोरवाल समाज के नगर अध्यक्ष प्रकाश फरक्या द्वारा बताया गया हैं। समाज एकता दिव 18 मार्च राजा टोडरमल जी महाराज जयंती समाज एकता दिवस है। यह दिवस समाज जनों के सहपरिवार के एक साथ आने का विराट मिलन समारोह हैं। हमारे समाज के आराध्यदेव को हम याद करे एवं उनके सिद्धांत पर चले। और समाज सेवा के लिए तन मन धन से सहयोग प्रदान करते रहे।
इस अवसर पर कालूराम सेठिया,पुरालाल,फरक्या रामगोपाल फरक्या,राधेश्याम फरक्या,कैलाश फरक्या अशोक फरक्या,देवेंद्र फरक्या किशोर धनोतिया एवं संदीप फरक्या अंकित फरक्या आदि युवा साथी द्वारा मनाई गई।