सीतामऊ भाजपा नगर शक्ति केंद्र क्र 01 पर बूथ विस्तार 2.0 की बैठक जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया कि अध्यक्षता में हुई

************************
सीतामऊ । भाजपा नगर शक्ति केंद्र क्र 1 पर भाजपा बूथ विस्तार 2.0 की बैठक जिसमे जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने ली मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह राणा,सह प्रभारी राज कुमार गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा मण्डल महामंत्री जितेंद्र तोमर जितेंद्र बामनिया की उपस्थिति में हुई।
जिसमें जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं कि टीम वर्क करके हर घर हर व्यक्ति को जोड़ने कार्य कर अपना बूथ को मजबूत करने में लगे हुए हैं। श्री अटोलिया ने कहा जिले में लगभग 35 हजार से अधिक आईटी सेल के माध्यम से सदस्य जुड़ चुके हैं 1115 बूथ पर कार्य चल रहा है।
बैठक में जिला मंत्री सुनीता पालीवाल, वरिष्ठ नेता अनिल पांडे शक्ति केंद सयोजक अंकित पटवा,शक्ति केंद्र 1 प्रभारी सुमित रावत ने शक्ति केंद्र की जानकारी दी ,विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी,दिलीप सिंह लोगनी, जिला कार्यसमिति सदस्य अजित तातेड़, विस्तार विवेक सोनगरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बडोदिया, अजामोर्चा मण्डल अध्यक्ष रमेश परमार,रोहित सोनी,जिला मंत्री सुशीला राठौर, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौर,सह मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, प्रशांत चतुर्वेदी, विशाल जेन, पर्व मराठा, बंटी शर्मा,बूथ अध्यक्ष कुलदीप सोलकी, कन्हैयालाल राठौर, घनशयाम राठौर,गोपाल सोनी, ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु की उपस्थिति में बूथ विस्तार कार्य प्रगति पर है।