मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश 14 मई 2023

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम आंत्रीखुर्द में 1 करोड़ 98 लाख की सड़क का भूमि पूजन किया

अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है : वित्त मंत्री श्री देवड़ा 

मंदसौर 13 मई 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम आंत्रीखुर्द में 1 करोड़ 98 लाख 81 हजार की सड़क का भूमि पूजन किया। यह सड़क आंत्रीखुर्द से मणि महादेव मंदिर तक बनाई जाएगी। मंदिर में 3 लाख 50 हजार की लागत से स्वच्छता परिसर का निर्माण भी किया जाएगा। घाट का निर्माण आगामी दिनों में होगा। मंदिर परिसर में लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महादेव मंदिर के आसपास भव्य परिसर का निर्माण होगा। सड़क निर्माण के दौरान अगर किसी किसान की थोड़ी बहुत भूमि सड़क उपयोग में आती है, तो वह उसे छोड़ें और सड़क बनाने में सबका सहयोग प्रदान करें. इसके साथ ही श्मशान घाट तक भी सड़क का निर्माण होगा। कार्यक्रम के दौरान किसानों को ऋण पुस्तिका, खसरा b1 की नकल का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि अच्छी सड़के विकास की निशानी होती है, लेकिन वर्तमान समय में सरकार के माध्यम से हर गांव तक सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।सड़कों के बिना जीवन की कल्पना करके महत्त्व अपने आप पता चल जाता है। रोटी, कपडा और मकान के बाद सड़क पानी और बिजली का ही नम्बर आता है। सड़क न होती तो एक दिन का काम एक महीने में भी न होता अर्थात सड़क की वजह से विकास तेज हुआ और हो रहा है। कोई भी क्षेत्र सड़क से अछूता नहीं। दो शहरो को सड़क ही जोड़ती है। जहाँ सड़कों का जाल नहीं है अर्थात एक ही सड़क है वहां तो सड़क को जीवन रेखा कहा जाता है। सीमा पर जो सड़कें हैं वे देश की सुरक्षा में बहुत उपयोगी होती है ।

छोटी और मध्यम दूरी के लिए माल और यात्रियों के परिवहन में सड़कें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सड़क परिवहन प्रणाली खेतों, कारखानों और बाजारों के बीच आसान संपर्क स्थापित करती है और घर-घर सेवा प्रदान करती है। सड़कें ऊँचे, ढलानों और तीखे मोड़ों पर चल सकती हैं, जो रेलवे नहीं कर सकता। सड़कें रेलवे के लिए अच्छे फीडर का काम करती हैं। अच्छी और पर्याप्त सड़कों के बिना, रेलवे अपने संचालन को संभव बनाने के लिए पर्याप्त उपज एकत्र नहीं कर सकता।

===========================

सी.एम.राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में हुआ समर कैम्प का समापन
100 से अधिक बच्चों ने खेल व कला के क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई

मन्दसौर। सी.एम.राईज शा.उ.मा.वि. गुर्जरबड़िया में पिछले 13 दिनों से चल रहे समर कैम्प का 13 मई, शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। समर कैम्प की गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गयें। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल गुर्जर, ग्राम पंच गुर्जरबर्डिया द्वारा की गई।
संस्था के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि सी.एम. राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में आयोजित समर कैम्प में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। समर कैम्प में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, व्यक्तिगत विकास एवं स्टोरी रीडिंग सहित अन्य गतिविधियां सिखाई गई। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समर कैम्प के दौरान सीखी गई कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
मा.वि. के प्रधानाध्यापक दशरथलाल पाटीदार ने बताया कि समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास करना, पढ़ाई के अलावा खेलों व अन्य गतिविधियों में उनकी रूचि जानने, उनके अन्दर छुपी विशेषताओं को पहचानकर उनकी प्रतिभाओं को निखारना हैं। इस प्रकार का आयोजन गुर्जरबर्ड़िया में प्रथम बार किया गया हैं जो कि विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं कल्पना शक्ति के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा।
आयोजन के उपरांत उपरोक्त गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम तालिका में उल्लेखित किये गये हैं एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस समर कैम्प के दौरान सम्पूर्ण स्टाफ का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष बैरागी ने किया।

प्राचार्य
शा.उ.मा.वि. गुर्जरबड़िया जिला मंदसौर

=====================

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से मोड़ीराम ने ग्रह प्रवेश किया

मंदसौर 13 मई 23/ मंदसौर जिले की नगर परिषद नारायणगढ़ के रहने वाले मोड़ी राम पिता भवरलाल पाटीदार बहुत ही गरीब परिवार से हैं। गरीबी के कारण ये अपना मकान का सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से इनका यह सपना पूरा हुआ और इन्होंने नारायणगढ़ में अपना मकान बनाया। मोड़ीराम पहले कच्चे मकान में रहते थे। जिस पर उन्हें हर वर्ष परेशानी झेलनी पड़ती थी। जिस पर हर वर्ष पैसे भी खर्च होते थे। ये अपने घर पर बार-बार प्लास्टिक डाल कर परेशान हो चुके थे। लेकिन इन्हें नगर परिषद सीएमओ श्री प्रमोद जैन के माध्यम से जानकारी मिली कि ये प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद में आवेदन दिया और इनका आवास स्वीकृत हुआ। इन्हें प्रधानमंत्री आवास के लिए 2 लाख 50 हजार की सहायता राशि मिली। जिससे इन्होंने पक्का मकान बनाया। आज इनके मकान पर पक्की छत है और पक्का मकान है। यह कहते हैं कि इस आवास ने मेरी सभी समस्याओं का अंत कर दिया। अब चाहे बारिश हो या बाढ़ भी आ जाए तो भी मुझे कोई चिंता नहीं रहती।

===========================

मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे निर्माण कार्य का भूमि पूजन

मंदसौर 13 मई 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 14 मई को प्रात: 9 बजे ग्राम अफजलपुर में स्‍थानिय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रात: 11 बजे ग्राम ढाबला में शासकीय हाईस्‍कूल भवन का भूमिपूजन, दोपहर 12.30 बजे ग्राम बरखेड़ा डांगी में आरोग्‍य उप स्‍वास्‍थय केन्‍द्र का भूमिपूजन, दोपहर 2 बजे ग्राम टिडवास में शासकीय हाईस्‍कूल भवन का भूमिपूजन शाम 4 बजे ग्राम संजीत में 100 बिस्‍तर छात्रावास भवन का लोकपर्ण एवं मांगलिक भवन का भूमिपूजन करेंगे।

===========================  

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू 2023 तक प्रतिबंध

मंदसौर 13 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम  1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की  संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l

===========================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 13 मई 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी टोलखेड़ी तहसील दलौदा के शिवशंकर की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

===========================

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ  24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 13 मई 23/ कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

 

===========================

सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेंगे अब 5 लाख रूपये

मंदसौर 13 मई 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना को पुनरीक्षित किया गया है। अब सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजन को 5 लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी। पहले यह राशि 2 लाख रूपये थी। सामान्य मृत्यु पर पूर्व की तरह एक लाख रूपये मिलेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर बीमा राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। सफाई कर्मचारियों का बीमा योजना में अंशदान पहले की तरह 20 रूपये प्रतिमाह ही रहेगा। शेष राशि शासन द्वारा दी जाएगी। सफाई कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना में दावा प्रकरणों की स्वीकृति संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

===========================

उत्कृष्ट कार्य के लिये आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका होंगी पुरस्कृत

मंदसौर 13 मई 23/ आयुक्त महिला-बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। वर्ष 2023 के लिये भारत सरकार ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विशेष प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है। इसमें प्रत्येक परियोजना स्तर पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर 2 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2 सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जाना है। इसमें प्रति आँगनवाड़ी कार्यकर्ता 5 हजार रूपये और सहायिका को 2 हजार रूपये दिये जायेंगे।

डॉ. भोंसले ने बताया कि माह अप्रैल-2023 के पोषण ट्रैकर एप की प्रविष्टि के आधार पर आँगनवाड़ी केन्द्र पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता प्रबंधन केन्द्रों पर हितग्राहियों के उपयोग के लिये केन्द्र से संबंधित विभिन्न जानकारियों का डिस्प्ले, गृह भेंट की संख्या, केन्द्र में दर्ज हितग्राहियों का आयकर से लिंक का प्रतिशत, हितग्राहियों को सुबह का नाश्ता एवं गर्म पके भोजन का कम से कम 21 दिवस तक वितरण, वृद्धि निगरानी मापन प्रतिशत, पंजीकृत बच्चों को मासिक वृद्धि निगरानी एवं सैम (SAM) बच्चों का चिन्हांकन तथा अन्य कोई नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिस जैसे कार्यों के आधार पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

===========================

आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिक श्री सोलंकी का स्वागत किया*

मंदसौर। देशसेवा की अवधि पूर्ण कर सकुशल वापसी पर काचरिया जाट के वीर सपूत भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिक श्री लक्ष्मण सोलंकी का सीतामऊ के लदूना चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसमें लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, लोकसभा सचिव दीपक वैद, जिला सह सचिव राजीव भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ किशोर पाटीदार, सतीश शर्मा, पूरणमल टेलर, पप्पू चौधरी , योगेश पाटीदार ,अशोक सेन, वजेराम बामनिया, पंकज पाटीदार ,देवीलाल पाटीदार, भंवरसिंह, अशोक पाटीदार, सुरेश सेन, फकीरचंद लोहार, नागेश पाटीदार, विजय पाटीदार, समरथ पाटीदार, विनोद गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
=====================
प्रवासी समुदाय को मुख्य धारा में लाना समाज का नैतिक दायित्व
15 से 22 मई तक होगी बांछड़ा समाज के युवकों की जाबाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट होगा
पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी

मंदसौर।प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के प्रमुख रवि प्रताप सिंह बुंदेला ने नगर पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मालवा प्रांत में सन 2016 से प्रवासी समुदाय जिनमें विमुक्त जाति घुमंतू और अन्य उपेक्षित समाज आते हैं इनके सामाजिक उत्थान के लिए लगातार सक्रिय और सघन प्रयास किए जा रहे हैं इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हम सब लोगों का प्रथम कर्तव्य है। यह वह लोग हैं जिनके पूर्वजों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ खो दिया यहां तक की महिलाओं ने अपना धर्म नहीं बेचा भले ही शरीर बेच दिया। यह लोग उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंश हैं जिन्होंने अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए पहले मुगल और बाद में अंग्रेजी शासन के तमाम तरह के अत्याचार सहे। इनके गांव और घर जला दिए। फिर भी यह धर्म रक्षक बने रहे यही वजह है कि आज गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशज प्रवासी और उपेक्षित समुदाय के रूप में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह रहा कि अंग्रेजों ने इन समुदायों को पैदाइशी अपराधी घोषित कर दिया और स्वतंत्रता के बाद की सरकार ने इन्हें आदतन अपराधी के रूप में बदनाम पहचान दे दी। इन समुदायों की दुर्दशा को दूर करना हम सबका नैतिक दायित्व है।
श्री बुंदेला ने बताया कि मप्र में इन उपेक्षित समुदाय जनों को संख्या डेढ़ करोड़ है जबकि देश में इनकी संख्या 22 करोड़ है। इन्हे समाज ही मुख्य धारा में लाएगा सरकार से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती।
इसी कड़ी में बांछड़ा समाज के युवकों के लिए विगत कुछ वर्षों से जाबाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 15 से 22 मई तक नूतन स्टेडियम में यह प्रतियोगिता होगी जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी फाइनल मैच 21 मई को डे नाईट होगा
===========================
सेन समाज की जिला कार्यकारणी घोषित
मल्हारगढ़। सेन समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद ने समाज के वरिष्ठजनों की सहमति से सेन समाज की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। श्री गेहलोद ने बताया कि हमारा संकल्प नवीन कार्यकारिणी के माध्यम से चम्बल से लेकर शिवना तक सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने एवं सम्पूर्ण समाज के विकास का है जो हम सभी को मिलकर पूर्ण करना है।
जिला कार्यकारिणी में मार्गदर्शक मंडल में मांगीलाल सेन (बिशनिया), रामनारायण चौहान (बाबुल्दा),डॉ विष्णु सेन कछावा (मल्हारगढ़), गोपाल राठौड़ (सीतामऊ) गोवर्धनलाल सेन (खड़ावदा), संरक्षक मंडल में श्यामलाल बोराना (पिपलिया मंडी), वल्लभ देवड़ा (सुवासरा), मोतीलाल चौहान (साठखेड़ा), लक्ष्मीनारायण चौहान (बोलियां), परामर्शदाता-रामेश्वर गेहलोद (सुठोद), विजय भाटिया (भानपुरा) नाथूलाल सोलंकी (जेतपुरा), भगवती प्रसाद गेहलोद (पिपलियामंडी) दिलीप सेन निडर (कैलाशपुर) सुभाष सिसोदिया (खड़ावदा), शम्भूसेन राठौड़ (मंदसौर), महेश गेहलोद (मन्दसौर), राजेश सोलंकी (चंद्रपुरा) मनोहरलाल सोलंकी (सीतामऊ), संयोजक मंडल प्रहलाद परिहार (मंदसौर) ,बालचंद देवड़ा (सुवासरा)महेन्द्र परिहार (शामगढ़) राजेश राठौर (सीतामऊ) कैलाश सेन (सम्मतखेड़ी वाले) भानपुरा, मदनलाल सेन (दसोरिया) उपाध्यक्ष श्यामलाल राठौर (मन्दसौर), मनीष परिहार (गांधी सागर),समरथ गेहलोद (सुठोद), प्रकाश सेन (ढाबला महेश) दिलीप गुजराती (गरोठ), उदय राम चौहान (गुड्डू भैया) शामगढ़, बालकृष्ण पंवार (सीतामऊ) देवीलाल सेन (नगरी) शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक दिलीप चोहान (शामगढ़),समरथ परमार (अध्यापक) बिल्लोद, महेंद्र राठौर (मन्दसौर), चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजकडॉ राजेश बोराना,डॉ अखिलेश सेन,मिथुन वप्ता ,डॉ आनंद स्वरुप तोमर (मन्दसौर) कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक-दिनेश सोलंकी (मन्दसौर),राजेश परमार (मन्दसौर),भवानीराम सविता (नाहरगढ़) सचिव- अशोक मकवाना (दलौदा) सहसचिव सुनील सोलंकी (अध्यापक) संजीत), ओमप्रकाश खिंची (मन्दसौर), श्याम सेन (छायन), दिनेश सोलंकी (सुवासरा)विजय गेहलोद (मन्दसौर) नरेश भाटी (तितरोद) राकेश सेन (बर्डियाअमरा), कोषाध्यक्ष- श्री रामजी चौहान (शामगढ़), सह कोषाध्यक्ष-देवेश भाटी (सीतामऊ) ओमप्रकाश चौहान (मन्दसौर) मुकेश सोलंकी (मन्दसौर), जितेन्द्र गेहलोद (मल्हारगढ़), भागीरथ सेन (ढाबला भगवान), मंगल कुमार राठौर (नाहरगढ़), संगठन मंत्री- किशनलाल सेन (धाकड़ पिपलिया) अर्जून सेन राठौर (मन्दसौर),बंसीलाल सेन (कोटडा माता), पप्पू चौहान (गोल्डन) मंदसौर ,भेरूलाल सेन (भटाना),राजूलाल सेन (बूढा) दशरथ गेहलोद (दलौदा), मीडिया प्रमुख राजू परिहार (शामगढ़), मोहनसेन कछावा (मल्हारगढ़) तुलसीराम राठौर नाहरगढ़ सोश्यल मीडिया प्रमुख मुकेश सेन (बरखेड़ा), रवि सेन (कुरावन), कन्हैयालाल गेहलोद (झांगरिया),देवीलाल सेन (झावल) व विशेष आमंत्रित सदस्यगण अनिल बोराना पिपलियामंडी, गोविंद परमार (बुगलिया) अनिल परिहार (खिलचीपुरा) रामजी बोराना अध्यापक (नारायणगढ़) सतीश गुजराती (गरोठ) हेमराज सेन (बिल्लोद), कचरूलाल सेन ढंढेरा, प्रभुलाल सेन जग्गाखेड़ी, हीरालाल सेन (नकेड़िया),कैलाश सेन (पटलावद), बाबूलाल सेन (कटलार) सुरेश गेहलोद (खेजड़ी) ,नाथूलाल सेन (सूर्यनगर)गणपतलाल चौहान(झावल), बंशीलाल सेन (सोनगरी),भुवानीशंकर सेन (सूर्यनगर), नंदकिशोर सेन (डोरवाडा),प्रभुलाल सेन (भावगढ़). समय समय पर कार्यकारणी में समायोजन,विस्तार परिवर्तन भी किया जाएगा जिससे योग्य कार्यकर्ताओ का समाजहित में लाभ प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख राजू परिहार(शामगढ़),मोहन सेन कछावा (मल्हारगढ़),तुलसीराम राठौर (नाहरगढ़)एवं सोश्यल मीडिया प्रमुख मुकेश सेन (बरखेड़ा),रवि सेन (कुरावन)कन्हैयालाल गेहलोद (झांगरिया) देवीलाल सेन (झावल) ने प्रदान की।
मोहनसेन कछावा
===========================
एमसीएल टी-10 सीजन 5 में 8 टीमें खेलेंगी दूधिया रोशनी में 12 लीग मैच, 23 को शुभारंभ
29 मई को सेमीफाइनल एवं 30 मई को होगा फाइनल मुकाबला


मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा दूधिया रोशनी में 23 मई मंगलवार से 30 मई मंगलवार तक मन्दसौर चौम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नूतन क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 8 टीमों के खिलाड़ियों का चयन आज 14 मई, रविवार को आक्शन पद्धति से किया जाएगा। लैदर बॉल से आयोजित इस प्रतियोगिता में मंदसौर जिले सहित बाहर खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के स्पॉंसर अशोक ग्रुप के यशराज दोशी तथा मीडिया पार्टनर गुरु एक्सप्रेस के आशुतोष नवाल है।
यूनिक क्रिकेट अकादमी सचिव नवीन खोखर ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु दो ग्रुपों में टीमों को रखा जाएगा। अपने-अपने ग्रुप की टीम अपने-अपने ग्रुप की टीमों से 23 से 30 मई के बीच तीन-तीन लीग मैच खेलेगी। उसके पश्चात् 29 मई को दो सेमीफाइनल व 30 मई को फाइनल मुकाबला होगा। प्रतिदिन सायं 5.30 बजे एवं रात्रि 7.30 बजे दो मैच होंगे। प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार रू. व कश ट्राफी, उपविजेता टीम को 25 हजार रू. व ट्राफी एवं मैन ऑफ द सीरीज को 5100 रू. व ट्राफी भेंट की जाएगी। साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट फील्डर के पुरस्कार भी दिये जायेंगे। हर मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया जाएगा।
मंदसौर चैम्पियन लीग के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, लक्की खोखर, आकाश गाजवा, अनिल शिन्दे, ब्रजेश मारोठिया ने सभी खेल प्रेमियों से एमसीएल के मैचों में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आव्हान किया है।
नवीन खोखर
===========================
शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय पर कांग्रेसजनो ने उल्लास व्यक्त किया, भव्य आतिशबाजी के साथ बालाजी मंदिर पर प्रसादी वितरित की
मंदसौर। कर्नाटक विधानसभा में भाजपा की नफरत की राजनिति पर कांग्रेस की विकासवादी दृष्टीकोण को समर्थन देकर प्रचंड विजय बनाने पर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा गांधी चौराहा मंदसौर पर भव्य आतिशबाजी कर हर्ष प्रकट किया। कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली के राजनैतिक उपयोग के बावजुद कांग्रेेस के प्रति भारी समर्थन देने पर कांग्रेस परिवार द्वारा बालाजी स्वरूप के साथ नृत्य करते हुये नेहरू बस स्टेण्ड स्थित बालाजी मंदिर पर आतिशबाजी करते हुये प्रसादी का वितरण किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि श्री मनजीतसिंह टूटेजा, सहित बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ने कर्नाटक विजय को ऐतिहासिक बताते हुये इसे परिवर्तन की शुरूआत बताया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने गांधी चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री सलीम खान, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला पंचायत सदस्य श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री दीपकसिंह चौहान, नपा नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, मंडलम अध्यक्षगण श्री दशरथसिंह राठोड, श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री अजय सोनी, श्री वकार खान, श्री विश्वनाथ सोनी, श्री पंकज जोशी, श्री शुभम कामराज, श्री राजनारायण लाड, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बबीतासिंह तोमर, श्रीमती अंजु तिवारी, श्रीमती अनिता भदोरिया, श्रीमती वर्षा सांखला, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री वहीद जैदी, श्री निर्मल बसेर, श्री सम्यंक जैन चौधरी, श्री सादीक गोरी, श्री योगेन्द्र गौड, श्री विश्वास दु बे, श्री आदर्श जोशी, श्री संजय नाहर, श्रीद पांडेय, श्री मुस्तफा कापडिया, श्री मुस्तफा घडीयाली, श्री शेलेन्द्र जोशी, श्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार, श्री आदित्य पाटील, श्री हेमंत शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री  प्रवीण मांगरिया, राकेश सेन सम्राट, पार्षद श्री तरूण शर्मा, श्री कमलेश जैन, श्री निर्विकार रातडिया, श्री प्रमोद भवालकर,  श्री असगर भाई, श्री निर्विकार रातडिया, श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री कमलेश सोनी, श्री नोंदराम गुर्जर, श्री ईश्वरलाल धाकड, श्री अजय मारू, श्री शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी, श्री हाजी रशीद सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर 
===========================
सामाजिक समरसता प्रवासी समाज के लिए आवश्यक- विभाष उपाध्याय
प्रवासी समुदाय का परिवार मिलन समारोह संपन्न

मंदसौर। प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति परिवार मिलन समारोह का आयोजन बंजारी बालाजी पानपुर मंदसौर में संपन्न हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विभाष उपाध्याय,प्रांत प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रवि प्रतापसिंह बुंदेला ,विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर,  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत,संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, वीरेंद्र कुमार यादव गरोठ मंचासीन थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विभाष उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को प्रवासी समाज की चिंता करना चाहिए और आगे आना चाहिए। जिससे इस समाज को अन्य गतिविधियों से जोड़ा जा सके। सामाजिक समरसता के लिए प्रवासी समुदाय को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना आवश्यक है।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रवासी समुदाय को शिक्षा के साथ टेक्नोलॉजी से भी जोड़ना होगा । ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध हो सके। वरिष्ठ प्रचारक रविप्रताप सिंह बुंदेला ने प्रवासी समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लगातार किए जा रहे प्रयासों का विस्तृत ब्योरा दिया व कहा  कि  इन उपेक्षित समाज को सबके साथ जोड़ने  के लिये दिन- रात लगे हुए हैं। युवाओं की टीम को आगे आना होगा । तभी समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। उन्होंने बताया कि युवाओं में जोश भरने के लिए आगामी 15 से 22, मई तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रवासी समुदाय के सभी युवा सहभागिता करेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि मंदसौर जिले में प्रवासी समुदाय को मुख्य धारा में जोड़ने के काफी सक्रिय प्रयास हुए हैं जिनके परिणाम भी आए  हैं। उन्होंने इस कार्य में पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे सहयोग की पहल की। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि विकास का चेहरा केवल भौतिक व संसाधनीय ही नहीं होता उपेशित समाज का उत्थान भी विकास का ही स्वरूप है।
नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, मुकेश आर्य, डॉ. प्रवीण मंडलोई, पं. अरुण शर्मा, संध्या शर्मा चेन सिंह,विजय सुराणा ,संजय शर्मा, राम सिंह राठौर विनोद मेहता, वासुदेव धनगर, रविंद्र कुमार पांडे, कमलेश चौधरी, जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी, विकासखंड समन्वयक नारायण सिंह निनामा, अर्चना भट्ट, नीमच जिला समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर, परामर्शदाता रूपदेवसिंह सिसोदिया, हरिओम गंधर्व, संदीप शर्मा, दिनेश सोलंकी, उषा सोलंकी, सत्यनारायण प्रजापत, महिला जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता, ओमेश राठौर, राधेश्याम लुहार ,सचिन पारिख सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूपदेवसिंह सिसौदिया ने किया। आभार विनोद मेहता ने माना।
विनोद मेहता
===========================
7 दिवसीय बजरंगदल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का दीक्षांत के साथ हुआ समापन*
पिछले सात दिनों से जग्गाखेड़ी मार्ग पर स्थित सैनिक विद्यायल सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न स्थानों से आये कार्यकर्ताओ का  प्रशिक्षण पूर्ण होने के साथ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ ,उक्त समारोह में प्रातः जागरण के साथ एकात्मता मंत्र हुआ उसके बाद  दीक्षांत समारोह के वक्ता अनुपाल सिंह झाला ने भारत माता,राम दरबार,बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण ,द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की उसके बाद सभी शिक्षार्थीयो ने अपने हाथ पर कलेवा बांध कर संकल्प लिया कि राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए राम काज में अपना जीवन समर्पित करेंगे ,दीक्षांत समारोह में अनुपाल सिंह झाला मंदसौर विभाग मंत्री  ने सभी शिक्षार्थीयो को संघटन के कार्य विस्तार, साप्ताहिक मिलन को बढ़ाने ,ओर आये दिन लव जिहाद के माध्यम से बहनों को बहला फुसलाकर जो लगातार घटनाएं जी बढ़ रही है इसका प्रतिकार करना साथ ही हिन्दू मानबिन्दुओं के ऊपर जो विधर्मियो द्वारा आघात किया जा रहा है उससे कैसे रक्षा हो , धर्म के प्रति आस्था, गो माता की रक्षा आदि विषयों पर उद्बोधन देकर कार्यकर्ताओ   को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने का आग्रह किया । उक्त कार्यक्रम में पिछले कई दिनों से एवं 7 दिन लगातार जो कार्यकर्ता व्यवस्था में  लगे रहे उन सभी का परिचय हुआ ।उक्त वर्ग की व्यवस्था को लेकर  मंदसौर नगर, जिले के कई दाईत्ववान कार्यकर्ता लगातार व्यवस्था में लगे रहे जिसमे लकी बडोलिया,प्रदीप चौधरी,हेमंत बुलचंदानी, हरीश टेलर, कन्हैयालाल सोनगरा, डॉ प्रवीणसिंह मंडलोई, रूपनारायण मोदी, अमरदीप कुमावत, अंतिम देवड़ा , कन्हेयालाल धनगर जमालपुरा,अनिल पाटीदार झावल,अनिल धनगर तितरोद, प्रतीक व्यास ,महेंद्र सुराह दिनेश पाटीदार आकोदड़ा, दिनेश विश्वकर्मा भालोट,गौरव शर्मा,गौरव राजपूत हरीश राव, मनीष भाटी,राजेश करानीया ,विनोद प्रजापति,योगेंद्र राव,तन्मय पाटिल आदि अनेक कार्यकर्ता लगे रहे
===========================
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख श्री नवीन अग्रवाल कल 14 मई को संसदीय क्षेत्र में दौरा करेंगे*

मंदसौर । आम आदमी पार्टी के मंदसौर नीमच ,जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख श्री नवीन कुमार अग्रवाल 14 मई को प्रातः 10:00 बजे से नीमच, मनासा, रामपुरा होते हुए दोपहर 12:00 बजे गांधी सागर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1:00 बजे ‌भानपुरा में मीटिंग के पश्चात ग्राम बाबुल्दा में 2:00 बजे मीटिंग करने के पश्चात, गरोठ में बैठक कर, दोपहर 3:00 बजे शामगढ़ में गोविंदजी सिसोदिया के यहां बैठक संपन्न कर, सुवासरा एवं सीतामऊ के काचरिया जाट में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे,उनके साथ सेंट्रल टीम के सदस्य सहित लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल भी रहेंगे।
    पदाधिकारीगण अपने साथ सदस्यों की कार्यकर्ता पंजी के साथ शामिल होंगे एवं बैठक में संगठन के अन्य पदों के निर्वहन के लिए योग्य व्यक्तियों के नामों पर चर्चा होगी
एबली मौसी
हमारी मौसी थी उसका नाम था चारुलता जिसे हम प्यार से चारु मौसी कहते थे पेशे से वह स्वयं शासकीय शिक्षक थी तथा हमारे मौसाजी भी शासकीय सेवा में सेवारत थे।
बेटे की चाहत में एक के बाद एक उनकी 6 बेटियां पैदा हो गई पर बेटा नहीं हुआ कालांतर में एक के बाद एक सबके विवाह भी संपन्न हो गए और हमारी मौसी- मौसा दोनों रिटायर्ड भी हो गए । कुछ समय के पश्चात मौसाजी चल बसे मौसी अकेली रह गई। अब बहुत बड़े घर में मौसी अकेली रहने लगी अक्सर रिश्तेदार आते और उन्हें समझाते कि एक लड़की को अपने घर पर रख लो या किसी नाती-नातिन को रख लो ताकि वह तुम्हारी देखरेख भी करेगा और तुम्हारी प्रॉपर्टी की रक्षा भी करेगा किंतु चारु मौसी हां हूं  करके टाल जाती थी।
चारु मौसी जब तक स्वस्थ और शक्तिशाली रही उसने एक की भी  नहीं सुनी और बार-बार यही कहती थी कि मेरी पेंशन और मेरे पति की इतनी पेंशन है कि मैं 4-4 नौकरानी भी रख लूं तो भी मुझे कम नहीं पड़ेगा।
कुछ समय पश्चात वह ज्यादा बीमार रहने लगी इधर समय पर खाना बनाने वाली भी नहीं आती, झाड़ू पोछा करने वाली कभी आती कभी नहीं आती यहां तक की कभी-कभी पड़ोसी उन्हें खाना पहुंचाते।
मौसी द्वारा घर के काम बिल्कुल भी नहीं होते थे स्वास्थ्य की स्थिति इतनी कमजोर हो गई की आंखें जवाब दे गई कानों से सुनना बंद हो गया यहां तक कि धीरे-धीरे कमजोरी इतनी आ गई कि  बाथरूम तक भी वह अकेली नहीं जा सकती थी ।
उक्त स्थिति का समाचार सुनने के बाद स्वाभाविक ही  लड़कियां आती  कुछ समय रुकती और चली जाती कोई रात रुकना भी पसंद नहीं करता।
उनकी एक लड़की जो दूसरे नंबर की थी उसका नाम था ईशा उसने अपने पति से बात की और कहा कि मम्मी के पास रहना पड़ेगा पति समझदार था गांव में उनकी खेती थी और खेती की जिम्मेदारी परिवार वाले निभा रहे थे इसलिए पति एवं  ईशा दोनों अपनी मां के पास शहर में आ गए तथा वही रहने लगे ताकि मां की सेवा कर सके।
लड़की और दामाद के साथ में रहने कारण चारु मौसी का स्वास्थ्य भी थोड़ा सुधरने लगा एवं शरीर में थोड़ी शक्ति भी आ गई मौसी की सेवा करते करते ईशा और दामाद को  लगभग 14 बरस हो गए और वह उनकी सेवा करते रहे इस अवधि में उनकी अन्य पांच लड़कियां कभी आती कभी नहीं आती और सेवा करने वाली ईशा के खिलाफ कुछ कुछ टिप्पणियां करके चली जाती।
एक बार मैं चारु मौसी से मिलने गया मुझे उसने आवाज से पहचाना कुछ बातचीत हुई उनकी शारीरिक अवस्था को देखकर मुझे लगा अब यह ज्यादा दिन की मेहमान नहीं तो मैंने उन्हें सुझाव दिया कि मौसी!  आप अपनी प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस इत्यादि अपनी इस लड़की ईशा के नाम कर दो जिसने अपने जीवन के 14 वर्ष अपने पति सहित आपकी सेवा में लगाए फिर तो यह सुनते ही वह यह बोली- लगाए होंगे 14 साल है तो मेरी बेटी ही किंतु बाकी पांच भी तो मेरी बेटियां है मेरी प्रॉपर्टी में सबका अधिकार है मैं सारी लड़कियों को समान रूप से सब दूंगी मेरी प्रॉपर्टी, मेरा बैंक बैलेंस तथा गोल्ड इत्यादि को मैं समान रूप से सभी लड़कियों को बाटूंगी मैंने समझाया कि जिन लड़कियों ने आपकी एक दिन भी सेवा नहीं की उनका आपकी प्रॉपर्टी में कोई अधिकार नहीं होना चाहिए किंतु वह टस से मस नहीं हुई और एक दिन सभी लड़कियों को बुलाया और जो गोल्ड इत्यादि था वह समान रूप से लड़कियों को बांट दिया।
लगभग दो माह के पश्चात ही मौसी चल बसी किंतु प्रॉपर्टी तथा बैंक बैलेंस के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकी सब ने मिलकर उनका क्रिया कर्म, नुक्ता अन्नदान इत्यादि कर दिया और मौसी की मृत्यु के ठीक 20 वें दिन सभी लड़कियां और दामाद आ धमके। बैंक की पासबुक इत्यादि की जांच  करने के पश्चात बैंक से पैसा निकालने की कार्रवाई शुरू की गई सभी बहनों के हस्ताक्षर उसमें चाहिए थे वह किए गए ईशा ने भी हस्ताक्षर कर दिए जो मकान एक करोड़ का था वह भी जल्दी बाजी में 70 लाख में बेच  दिया गया और सभी लड़कियों ने समान रूप से पैसे का बंटवारा कर लिया जो सामान घर में था वह भी अपने अपने हिसाब से सभी लड़कियों ने ले लिया किंतु जिस लड़की ईशा और दामाद ने 14 साल तक चारु मौसी की सेवा की उसने बैंक बैलेंस और प्रॉपर्टी में से एक रुपया भी नहीं लिया तथा अपनी अटैची बैग उठाकर दोनों पति पत्नी अपने गांव वापस चले गए।
किंतु गांव जाते ही दामाद ने अपनी सास की एक फोटो जो ईशा अपने साथ लेकर आई थी उसे ईशा की हाथ से लिया सड़क पर फेंक दिया और यह कह दिया कि तेरी मां  के लिए हमारे दिल में कोई जगह नहीं है तो हमारे घर में उसकी तस्वीर के लिए भी कोई जगह नहीं है और ना ही किसी प्रकार का उसका मासिक श्राद्ध इत्यादि करने की आवश्यकता है यदि तुमने ऐसा किया तो तुम्हें भी इस घर को छोड़कर जाना पड़ेगा।
इस घटना से यह सिद्ध होता है कि अपनी मृत्यु के पूर्व यदि सही समय पर सही निर्णय नहीं लिए जाते हैं तो फिर उसके भले ही कितने पुत्र पुत्री हो, मृत्यु के बाद उसके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव नहीं होता इसलिए मेरी चारु मौसी जिसे अब सभी एबली मौसी कहते हैं।
उक्त घटना के बाद लड़कियों ने अपना मायका खो दिया तथा मां ने अपना नाम खो दिया इसलिए सही समय पर सही निर्णय करने का साहस करना चाहिए।
===========================
वैश्य महासम्मेलन द्वारा 101 जलपात्र वितरित

मन्दसौर। भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, पानी के अभाव में कुछ ही समय में गला सुख जाता है, ऐसे में मासूम परिन्दों की हालत क्या होगी ? पक्षियों की इस पीड़ा को दूर करने के लिये कई सामाजिक संस्थाएं एवं समाजसेवी निःशुल्क जलपात्र वितरित कर रहे है।
वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में बेजुबां पक्षियों के लिये 101 जलपात्र श्री कमल कोठारी के सौजन्य से नूतन स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में लाभार्थियों को वितरित किये गये।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जगदीश चौधरी, नरेन्द्र अग्रवाल, सूरजमल गर्ग चाचा, जगदीश काला, प्रहलाद काबरा, राकेश दुग्गड़, सुरेश सोमानी सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस अवसर पर पक्षी बचाओ आंदोलन के जगदीश पोरवाल ने सभी से निवेदन किया है कि अपने घर की छत पर एवं पेड़ के नीचे पक्षियों के लिये जलपात्र रखे एवं दाना डाले जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें बचाया जा सके।
जगदीश पोरवाल
============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}