नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 मार्च 2023

मंत्री श्री सखलेचा जावद आयेगें

नीमच 17 मार्च 2023,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उदयम विभाग और प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 17 मार्च 2023 शुक्रवार को शाम 7 बजे उज्‍जैन से कार द्वारा प्रस्‍थान कर, रात्रि 10.30 जावद आयेगें और स्‍थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।

=======================

मंत्री श्री सखलेचा आज ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक लेगें

सुखानंद] मोरवन] रतनगढ एंव सिंगोली में बैठक आज

नीमच 17 मार्च 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विभाग और प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्‍यक्षता में आज 18 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जनपद पंचायत जावद के सीईओ श्री आकाश धार्वे ने बताया, कि सुखानन्‍द महादेव, तुम्‍बा में प्रात: 10 बजे, केशरपुरा, दमोदरपुरा, सुवाखेडा,सरवानिया मसानी, खोर, हनुमंतिया, उम्‍मेदपुरा, तारापुर, तुम्‍बा, ढाणी, सरोदा, गुजरखेडी सांखला, बरखेडा कामलिया, बावल नई, केलूखेडा, मोडी एंव पालराखेडा ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक रखी गई है।

    इसी तरह ग्राम पंचायत भवन मोरवन में दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत दडोली, मांडा, जनकपुर, कुण्‍डला, निलिया, बसेडी भाटी, मोरवन, समेल, रूपपुरा, मैलानखेडा, आंकली, धामनिया, अरनिया मामादेव, बराडा, आमलीभाट, मडावदा, बांगरेड, लासूर एंव उपरेडा पंचायतों की समीक्षा बैठक रखी गई है। 

       मंत्री श्री सखलेचा की अध्‍यक्षता में डाक बंगला रतनगढ़ पर शनिवार को दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत डोराई, लुहारिया जाट, जाट, श्रीपुरा, दौलतपुर, खातीखेडा,बधावा, देहपुर, आलोरी, लुहारिया चुण्‍डावत, उमर, कांकरियातलाई, बोरदिया, सुठोली, एंव भगवानपुरा गाम पंचायतों की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की जावेगी। इसी तरह सामुदायिक भवन सिंगोली में शनिवार को शाम 4 बजे आयोजित बैठक्‍ में मंत्री श्री सखलेचा द्वारा ग्राम पंचायत धारडी, बडी, फुसरिया, अथवा बुजुर्ग, धनगॉव, पटियाल, कदवासा, कछाला,कौज्‍या, परलाई, आंबा, थडोद, ताल, पलासिया, बाणदा,महुपुरापूरन, झांतला, किशनपुरा, रेतपुरा, राजपुराझवंर, डाबडाकला, एवं शहनातलाई ग्राम पंचायत की बैठक्‍ में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की जावेगी। जनपद सीईओ श्री धार्वे ने संबंधित ग्रामपंचायतों के उपयंत्री, कलस्‍टर प्रभारी, सरपंच,  सचिव, सहायक सचिवों को सुखानन्‍द महादेव,मोरवन, रतनगढ एवं सिंगोली में आयोजित उक्‍त बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

=======================

कलेक्‍टर व्‍दारा नीमच जिले के लिए स्‍थानीय अवकाश घोषित 

नीमच 17 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री  मयंक अग्रवाल व्‍दारा अनुविभागीय अधिकारियों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों के अनुसार वर्ष-2023 के लिए नीमच जिले में स्‍थानीय अवकाश घोषित किए गए है।  

क्र. पर्व का नाम उपखण्‍ड का नाम

जहां स्‍थानीय अवकाश प्रभावशील रहेगा

दिनांक वार
1 हनुमान जयंती उपखंड जावद

(तहसील जावद व सिंगोली के लिए)

06.04.2023 गुरूवार
2 गणेश चतुर्थी उपखण्‍ड मनासा व जावद

(तहसील मनासा, जावदसिंगोली के लिए)

19.09.2023 मंगलवार
3 जल जूलनी ग्‍यारस

(डोल ग्‍यारस)

उपखण्‍ड जावद

(तहसील जावद व सिंगोली के लिए)

25.09.2023 सोमवार
4 डोल ग्‍यारस का दूसरा दिन उपखण्‍ड मनासा

(तहसील रामपुरा के लिए)

26.09.2023 मंगलवार
5 अनन्‍त चतुदर्शी का दूसरा दिन उपखण्‍ड नीमच

(तहसील नीमच व नीमच नगर व जीरन के लिए)

29.09.2023 शुक्रवार
6 महानवमी उपखण्‍ड नीमच व मनासा

(तहसील नीमच, नीमच नगर व जीरन, मनासा व रामपुरा के लिए)

23.10.2023 सोमवार
7 दीपावली का दूसरा दिन उपखण्‍ड नीमच व मनासा

(तहसील नीमच, नीमच नगर, जीरन, मनासा व रामपुरा के लिए)

13.11.2023 सोमवार

    उक्‍त स्‍थानीय अवकाश कोषालयों, उपकोषालयों एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होंगे।

 

=======================

पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक साहायता

नीमच 17 मार्च 2023,एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग द्धारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ब्रहृपुरी डीकेन निवासी घीसालाल पिता भेरूलाल की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के  वारिस पुत्र रमेश, मदन, लाला, पुत्री नंदू, रूकबा को चार लाख रूपयें की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। 

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}