टंडवा पुनपुन महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त करने हेतु कुंड स्थल की जांच करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी
टंडवा पुनपुन महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त करने हेतु कुंड स्थल की जांच करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
नबीनगर :–औरंगाबाद
औरंगाबाद जिला , अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के ग्राम टंडवा में पुनपुन महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त कराने एवं पुनपुन नदी की स्थल को अतिक्रमण मुक्त एवं साफ सफाई कराने हेतु पुनपुन महोत्सव आयोजक समिति की ओर से औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह एवं कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार को आवेदन दिया गया था इन के सहयोग से राज सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। जिसके बाद आज दिनांक 17/03/23 को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह , टंडवा थाना प्रभारी देवानंद पासवान और एएसआई संतोष कुमार सिंह, सरैया पंचायत के कुंड स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, पुनपुन नदी एक पौराणिक नदी है जो आदी गंगे पुनपुन के नाम से विख्यात है जिसका महत्व आदि काल से है हिंदू धर्म के अनुसार प्रथम पिंड दान मरणोपरांत पुनपुन नदी में ही की जाती है परंतु वर्तमान में पुनपुन नदी का निशान लुप्त की ओर बढ़ रही है कारण नदी अतिक्रमण होते जाना तथा नाला का पानी नदी में गिरकर नाले में तब्दील हो गई है अतः पुनपुन नदी की गरिमा बनाए रखने हेतु नदी को अतिक्रमण मुक्त तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक करना। तथा पुनपुन महिमा का बखान करना मुख्य उद्देश्य है
पुनपुन महोत्सव आयोजक समिति के सदस्य का नाम निम्न प्रकार से हैं
संरक्षक – सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अध्यक्ष – राम जन्म सिंह, उपाध्यक्ष – सीताराम वैद्य, सचिव – राजेश कुमार, उप सचिव- राधे श्याम सोनी, कोषा अध्यक्ष- उमेश प्रसाद, इत्यादि।