समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 मार्च 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ईकेवायसी के लिए विभिन्न गॉवों में रात्रि शिविर सम्पन्न
नीमच 16 मार्च 2023, कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के ईकेवायसी करने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जावद में बुधवार को जनपद की ग्राम पंचायत डोराई, ढाबा, नगर परिषद रतनगढ, व सरवानिया महराज में रात्रिकालीन शिविर आयोजित किये और महिलाओं के समग्र का ईकेवायसी करने का कार्य किया गया। बडी संख्या में महिलाओं ने इन शिविर का लाभ उठाया।
==========================
अनमोल पोर्टल पर ए.एन.सी.पंजीयन की डेटा एंट्री नियमित रूप से करवाये-श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
नीमच 16 मार्च 2023, जिले में सभी गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. का पंजीयन कर, उनकी नियमित रूप से जांच की जाये। ए.एन.सी. पंजीयन के डेटा की एंट्री नियमित रूप से अनमोल पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाई जाये। साथ ही पंजीकृत सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से सभी जांच की जावे। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच से स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की सेक्टरवार समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारव्दाज, डीपीएम श्रीमती अर्चना राठौर सहित सभी चिकित्सक, बी.एम.ओ., सेक्टर मेडीकल आफीसर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि वे गर्भवती महिलाओं के ए.एन.सी. पंजीयन कार्य की अनमोल पोर्टल पर डेटा एंट्री की नियमित रूप से समीक्षा करें और सुनिश्चित करें, कि पंजीयन व जांच कार्य की सही-सही डेटा एंट्री नियमित रूप से हो। इस कार्य में आशा, आंगनवाडी एवं ए.एन.एम. तीनों का आपसी समन्वय व सहयोग लिया जाये। यदि कही डेटा एंट्री में सुधार की आवश्यकता है, तो डेटा एंट्री सुधार का कार्य भी करवाये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिस सेक्टर में ए.एन.सी. जांच का कार्य 70 प्रतिशत से कम है, उन्हें प्रगति बढाने के लिए पाबंद करें।
बैठक में कलेक्टर ने पोषण पुर्नवास केंद्रों में कम वजन वाले बच्चों को भर्ती करवाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान निर्देश दिए कि कोई भी कम वजन वाला शिशु पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती होने से वंचित ना रहे। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजर के माध्यम से माताओं को प्रेरित कर बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में बेहतर देखभाल के लिए भर्ती करवाये।
बैठक में कलेक्टर ने जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना के लंबित भुगतान की प्रगति, सभी टीकाकरण कार्यक्रमों, लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
====================================
रात्रि चौपाल, नशामुक्ति का संदेश और दिलाई शपथ
नीमच 16 मार्च 2023, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरखेड़ीकला, जावी, थडोली में नशामुक्ति केंद्र नीमच के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने उपस्थित होकर नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्परिणाम, नशे के प्रकार और नशे से किस प्रकार बचा जा सकता है, के बारे में बताया, तथा ग्रामवासियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। सामाजिक न्याय विभाग के सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री विनीत दुबे ने ग्रामवासियों को लाड़ली बहना योजना में ईकेवाईसी करने, और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री प्रहलाद भट्ट, गांव के सरपंच, सचिव व ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
==========================
आईटीआई जावद में प्लेसमेंट ड्राईव आज
नीमच 16 मार्च 2023,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जावद में आज 17 मार्च 2023 को प्लेसमेंट केम्पस ड्राईव प्रातः11 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेसर्स इप्का लेबोरेटरीज प्रा.लि.रतलाम एम/एस टेनेको एयर इंडिया लिमिटेड पीथमपुर एवं वेलसन फार्मर फर्टिलाईजर प्राईवेट लिमिटेड गुजरात की कम्पनियां सम्मिलित हो रही है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में 10वीं, 12वीं पास एवं स्नातक(बीएससी, एमसी एग्रीकल्चर) उतीर्ण एवं सभी ट्रेड के आईटीआई उतीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु सीमा के प्रशिक्षणार्थी बायोडाटा एवं आवश्यक दस्तावेजो के साथ शामिल हो सकते है। संस्था में उपस्थित होकर दी गई, लिंक https://forms.gle/P8kRRzZgDXnGsxwn7 पर पंजीयन एवं क्यूआर कोड द्वारा पंजीयन कर सकते है। अधिकाधिक आवेदक केम्पस प्लेसमेंट में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
==========================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिलें-कलेक्टर श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 16 मार्च 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने की सभी तैयारियां अभी से पूरी की जाए, महिलाओं से गांव एवं शहरी वार्डों में शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने हेतु मैदानी अमले को प्रशिक्षण दें तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे कि 25 मार्च से आवेदन प्रारंभ होने पर महिलाएं शिविरों में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन भरवा सकें, यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने गत दिवस समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलम्बी बनाएगी, योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र महिला शेष नहीं रहे। जिले की सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलें यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि समय-सीमा में योजना का क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए सभी कार्यवाहियाँ पूर्ण की जाए। कलेक्टर ने कहा कि योजना के लिए पूर्व से घर-घर सर्वे भी कर लिया जाए तथा चिन्हित महिलाओं के बैंक खाते हैं या नहीं इसकी पुष्टि कर, बैंक खाते खुलवाएं जाए तथा ई-केवाईसी करवाएं। योजना में पात्र- अपात्र तथा योजना के लिए क्या दस्तावेज जरूरी है, इसकी जानकारी ग्रामीण स्तर पर दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र में गांव स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु शिविर आयोजित होंगे, शिविरों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि योजना में सभी पात्र महिलाओ के ऑनलाईन आवेदन समय-सीमा में दर्ज हो इसके लिए जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी मॉनिटरिंग के लिए लगाई जाएगी। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व सभी एसडीएम व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
==========================
समग्र ईकेवायसी पूर्णत:नि:शुल्क है-एमपीऑनलाईन कियोस्क से करवाएं
नीमच 16 मार्च 2023,लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के ईकेवायसी करने की सेवा पूर्णत: नि:शुल्क है। कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने बताया, ईकेवायसी के लिए समग्र नंम्बर, आधारकार्ड, समग्र से लिंक मोबाईल नम्बर आदि दस्तावेज लगेगें। ईकेवायसी राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, कियोस्क, सीएससी केन्द्रों पर नि:शुल्क करवाये जा सकते है, अथवा स्वयं समग्र samagra.gov.in पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। इस संबंध में सहायता के लिए 0755-2700800 पर काल कर, जानकारी प्राप्त कर सकते है।
==========================
“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” ई-केवायसी के लिये जिले के गाँव-गाँव व शहर-शहर में विशेष अभियान
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देश महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने में भी सहयोग करें
नीमच 16 मार्च 2023, जिले के गाँव-गाँव व शहर-शहर में महिलाओं के ई-केवायसी अर्थात समग्र आईडी, आधार एवं मोबाइल फोन नंबर से मिलान का काम किया जा रहा है। खासतौर पर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्रता के दायरे में आने वाली सभी महिलाओं की ई-केवायसी का काम किया जा रहा है। यह अभियान शतप्रतिशत महिलाओं की ई-केवायसी होने तक जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने ई-केवायसी के साथ-साथ जिन महिलाओं के खाते नहीं हैं, उनके नजदीकी बैंक में खाते खुलवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित महिला का ई-केवायसी होना जरूरी है। इसलिए सभी अधिकारी इस काम को पूरी गंभीरता से अंजाम दें।
जिले में एमपी ऑनलाइन कियोस्क व सीएससी सहित नगरीय निकाय व पंचायतों के अमले द्वारा ई-केवायसी का काम किया जा रहा है।
“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्रता की शर्तें भी राज्य शासन द्वारा निर्धारित कर ली गई हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपए से कम है, पाँच एकड़ से कम जमीन है और परिवार में कोई आयकरदाता नहीं है। ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष तक की बहनें योजना के लिये पात्र हैं। योजना में परिवार का आशय है पति, पत्नी और बच्चे । योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। पंजीयन फॉर्म भरवाने के लिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे। मई माह में आवेदनों की जाँच होगी और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जायेगी।
==========================