क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 27 जून 2023 मंगलवार का राशिफल

*****************”
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 27 जून 2023 मंगलवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
***************************
आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग–
तिथि-आषाढ़ शुक्ल नवमी
वार- मंगलवार
नक्षत्र- हस्त
योग – वरियान
करण- बालव
**************************
मेष राशि:- आज आपका दिन सुकून भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा। आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं।
वृषभ राशि:- आज का दिन आपके किए खुशियां लेकर आया है। काम के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे। आपको ईमानदार लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने की जरूरत है।
मिथुन राशि:- आपके मन में कोई नई योजना चल रही है तो आज आप उस योजना पर काम शुरू कर सकते हैं। छोटे उद्योग वाले लोगो को आज अधिक मुनाफा हो सकता है। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में लगेगा।
कर्क राशि:– आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। रिश्तेदारों से बात हो सकती हैं,पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी।
सिंह राशि:- आज आप माता-पिता के आशीर्वाद से आज जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। अपनी वाणी पर संयम रखें। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। व्यापारी वर्ग मानसिक शांति बनाए रखें
कन्या राशि: – आज व्यवसाय इत्यादि ठीक चलेगा,आप वाणी पर नियंत्रण रखें।आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रह सकते है,वाहन व मशीनरी चलाते समय लापरवाही न करें।
तुला राशि:-इस राशी वाले जातकों को आज जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। शारीरिक कष्ट की आशंका है।बातचीत मे सावधानी रखें।
वृश्चिक राशि: -आज दिनचर्या परिवर्तित रहेगी, ईर्ष्या करने वालों से सावधान रहें।सामान्य थकान व कमजोरी रह सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
धनु राशि:-किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। धन प्राप्ति हो सकती है। कोई शारीरिक पीड़ा हो सकती है।
मकर राशि:-आज आपका व्यापार- व्यवसाय अच्छा चलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार पर व्यय हो सकता है। शत्रुभय रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नई योजना बनेगी।
कुंभ राशि:-आज आपको शारीरिक कष्ट तथा मानसिक बेचैनी का अनुभव हो सकता है। मित्रों का पूर्ण सहयोग रहेगा। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता रहेगी।मनोबल मे वृद्धि होगी।
मीन राशि:– घर में अतिथियों का आगमन होगा।कर्म क्षेत्र मे शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार- व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक स्थिति मन के अनुकूल बनेगी।