मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 मई 2024 मंगलवार

 

मृणाली ने किया शानदार प्रदर्शन कराटे प्रतियोगिता में जीता ब्रांस मेडल
मंदसौर। इंदौर डिस्ट्रीक एसोसिएशन द्वारा गोल्ड कप कराटे चेम्पीयनशीप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मृणाली अनिल शिंदे ने शानदार प्रदर्शन किया। कोठारी कॉलेज इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में मृणाली शिंदे के साथ ही शिवानिया भदौरिया, युगल बघेरवाल, नमन शर्मा ने ब्रांस मेडल जीते। खिलाडिय़ों की इस सफलता कोच लक्ष्य भावसार और जया सिसौदिया सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

——————

विहीप गोरक्षा विभाग मालवा प्रान्त में एक साथ देगा 10 जून को ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग देशी गोवंश रक्षण सवर्धन समिति की क्षेत्रीय बैठक भोपाल में सम्पन हुई

मंदसौर। दिनांक 23 अप्रेल 2024 गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग देशी गौवंश रक्षण संवर्धन समिति की एक दिवसीय क्षेत्रीय बैठक भोपाल विहिप कार्यालय पर आहूत की गई थी जिसमे क्षेत्र के मध्य भारत प्रान्त,महाकोशल प्रान्त मालव प्रान्त,छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रांत कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनका मार्गदर्शन विहिप केंद्रीय मंत्री व गोरक्षा विभाग के अखिल भारतीय सरक्षक दिनेश उपाध्याय एवम केंद्रीय अधिकारी व क्षेत्र के पालक अधिकारी लालबहादुर व क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
बैठक में मालवा प्रान्त से गोरक्षा आयाम के प्रान्त गोरक्षा प्रमुख महेंद्रसिंह डोडिया व प्रान्ताध्यक्ष भगवान दास ज्ञानानी उपस्थित रहे।
बैठक में गोवंश तस्करी पशु क्रूरता गोवंश परिवहन व अवैध रूप से गोमांस का विक्रय जैसे मुद्दों पर चिन्तन हुआ इन मुद्दों को लेकर विहीप गोरक्षा विभाग देशी गौवंश रक्षण सवर्धन समिति 10 जून को मालवा प्रान्त के सभी जिलों में एक साथ सभी जिला केंद्र पर ज्ञापन देगी।
यह जानकारी विहीप गोरक्षा विभाग देशी गोवंश रक्षण सवर्धन परिषद समिति के प्रांत अध्यक्ष भगवान दास ज्ञानानी द्वारा दी गयी ।

============

मतदान कर्मी प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्‍यान रखें- कलेक्‍टर श्री यादव

मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया

मंदसौर 27 मई 24/ आगामी 04 जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के
कुशलतापूर्वक संपादन हेतु जिले के कुशाभाऊ ठाकरे सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर डॉ. जे के जैन एवं उनके सहायक
टीम द्वारा मतगणना के लिए लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्‍टर श्री
दिलीप कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्‍यान रखें। किसी भी तरह की शंका या
समास्‍या होने पर मास्‍टर्स ट्रेनर्स से समाधान प्राप्‍त करें। आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करें। इस
दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, एसडीएम श्री
शाक्‍य एवं मतगणना कर्मी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में डाक मतपत्र की मतगणना किस प्रकार की जाना है, उसकी संपूर्ण प्रक्रिया एवं बारीकियां
के बारे में प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया। डाक मतपत्र मतगणना संबंध में समीक्षा व विधिमान्य किए
जाने वाले मतपत्र के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा नियंत्रण यूनिट/कंट्रोल यूनिट के मतगणना के
बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे उसे खोलना, उस पर लगे नंबरों का मिलान कैसे करना, सिलो की जांच
करना व मतगणना संबंधी जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के दौरान किस प्रारूप में आवश्यक
प्रतिपूर्ति की जानी है, इस बारे में बताया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का
पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी
गई। इसके साथ ही मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-
कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है इसकी जानकारी से मतगणना कर्मियों को अवगत कराया गया।
मतगणना कर्मियों को हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया गया।

==================

प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती कंचल ने उप जेल गरोठ का किया निरीक्षण
मंदसौर 27 मई 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के प्रधान जिला एवं
सत्र न्यायाधीश को जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण किया जाना है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला
एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा उप जेल
गरोठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने उप जेल गरोठ के विभिन्न
बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के
बारे में जानकारी ली । साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, खाद्यान कक्ष
आदि का भी निरीक्षण किया ।  इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त
बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की गई टेलीमेडिसिन की सुविधा के बारे में भी जाना। जेल प्रशासन के
द्वारा बताया गया कि अब तक 27 बंदियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ली गई
है। उन्होंने बंदियों के मनोरंजन हेतु लगाए गए टीवी सेट को सुधरवाने के आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को
दिए। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने निरुद्ध बंदीगण से उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त
कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, उप जेल अधीक्षक श्री
नवीन नीमा एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

==================

मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

मंदसौर 27 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्‍हारगढ़, 226 सुवासरा एवं 227 गरोठ हेतु
मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में प्रारंभ होगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतगणना हेतु संलग्‍न
विभिन्‍न शासकीय सेवकों, अभ्‍यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे
के बाहर (श्री कोल्‍ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवाये जाने हेतु सशुल्‍क व्‍यवस्‍था की
जावेगी। जिसके लिये शुल्‍क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिक कल्‍याण निधि में जमा होगा। इन
काउन्‍टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर को प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। मोबाईल
धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्‍हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।

============
पेयजल समस्‍या हो तो सीधे जनपद सीईओ व सीएमओ से करें सम्‍पर्क : कलेक्टर
मंदसौर 27 मई 24/ जिले की पेयजय व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से सम्‍पादित करने हेतु पीएचई विभाग
द्वारा जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम दूरभाष न. 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या
निवारण के लिए कंट्रोल प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे चालू रहेगा। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति पेयजल की
समस्या को बता सकता है।
इसके साथ ही जिले में पेयजल समस्‍या हो तो सीधे जनपद सीईओ एवं सीएमओ से सम्‍पर्क कर सकते है।
जिनके मोबाइल न इस प्रकार है। मंदसौर जनपद सीईओ डॉ. रामप्रताप सिंह पंवार मो. 9425980259,
8085390259, मल्‍हारगढ़ जनपद सीईओ श्री आरसी हालू मो. 9893838644, सीतामऊ जनपद सीईओ श्री
प्रभांशु कुमार 9711095120, 8840711805, गरोठ एवं भानपुरा जनपद सीईओ श्री धर्मेन्‍द्र के मो.
9827352012, 7692041666, नगर पालिका मंदसौर सीएमओ श्री सुधीर सिंह के मो. 9713636555, नगर
परिषद नगरी सीएमओ श्री धरमचंद जैन मो. 9893945310, नगर परिषद पिपलियामंडी सीएमओ श्री प्रवीण
सेन मो. 9755124925,नगर परिषद नारायणगढ़ सीएमओ श्री प्रमोद जैन मो. 7974969631, नगर परिषद
मल्‍हारगढ़ सीएमओ श्री राजेश गुप्‍ता मो. 9329543793, नगर परिषद सीतामऊ सीएमओ श्री जीवनराय
माथुर मो. 9685164201, नगर परिषद सुवासरा सीएमओ श्री संजय राठौर मो. 9977878844, नगर परिषद
शामगढ़ सीएमओ श्री सुरेश यादव मो. 9893394695, नगर परिषद गरोठ सीएमओ श्री विरेन्‍द्र मेहता मो.
9425784099, नगर परिषद भानपुरा सीएमओ श्री मोहम्‍मद अशफाक मो. 9424855990 एवं नगर परिषद
भैंसोदा सीएमओ श्री खेमचंद्र मुसले के मो. 9977216190 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=========
उप संचालक पशुपालन ने भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के दाना एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु आम जनता से की अपील

मंदसौर 27 मई 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा अपील करते हुए कहा कि
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सामाजिक, अर्ध्दशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों के आसपास पक्षियों के लिए पेड़ों
पर पानी के पात्रों को लगाए एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की जाए। जिन क्षेत्रों में पक्षियों की
आवाजाही अधिक रहती है, वहां पेड़ों पर दाने के लिए पात्रों की व्यवस्था करें। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पशुओं
के लिए पानी की होद की व्यवस्था कर उसमें पानी भरने की व्यवस्था करें ताकि निराश्रित पशु अपने प्यास बुझा
सके। सामाजिक संस्थाएं एवं आम जनमानस मुक पशुओं एवं पक्षियों के रक्षार्थ हेतु अपना सहयोग प्रदान करें
ताकि पशुओं एवं पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सके।

=============

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बावड़ी की सफाई की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार दिनांक 5 जून से 16 जून तक प्रदेश में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके अंतर्गत मंदसौर नपा परिषद भी पुरानी बावड़ियों व कुआंे की सफाई का कार्य कराने की योजना पर कार्य करने जा रही है ताकि कुएं व बावड़ियां जो की जल स्त्रोत का साधन है वे संरक्षित व पुर्नजीवित रहे। इसी तारतम्य में नपा परिषद कालाखेत स्थित अक्काशावाली बावड़ी की सफाई की योजना बना रही है। कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने वार्ड पार्षद श्रीमती शांति दिनेश फरक्या एवं क्षेत्र के नागरिकों के साथ कालाखेत रोड़ नं. 5 के समीप स्थित पुरानी अक्काशा वाली बावड़ी का निरीक्षण किया और मौके पर नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर उनसे चर्चा की और उन्हें निर्देश दिया कि इस बावड़ी की सफाई की पुरी कार्ययोजना बनाये ताकि यह बावड़ी अपने पुराने स्वरूप में आ सके। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गायत्री परिवार के प्रयास की भी सराहना की जो कई सप्ताह से इस बावड़ी के सफाई कार्य को करा रहे है। प्रति रविवार गायत्री परिवार इस बावड़ी के सफाई कार्य को करा रहा है। लेकिन साधनों की कमी इसमें बाधक बनी है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के साथ इस अवसर पर सार्थक संस्था की डॉ. उर्मिलासिंह तोमर, क्षेत्र के प्रमुख नागरिकगण दिनेश फरक्या, ललित भाटी पत्रकार, धर्मेन्द्र राठौर, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, शिवनारायण गुर्जर भी उपस्थित थे।
फोटो संलग्न-
—————-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सेतु विकास निगम के अधिकारियों से चर्चा की
मन्दसौर। संजीत रोड़ पर नवनिर्मित ओवरब्रीज का कुछ कार्य एवं ओवरब्रिज केनीचे सर्विस रोड़ का कार्य होना अभी शेष है। ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड़ का कार्य नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में परेशानी आ रही है। इसके कारण वार्ड नं. 3 व वार्ड नं. 4 के क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशान है। उनकी समस्या का समाधान शीघ्र हो इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भोपाल से आये सेतु विकास निगम के अधिकारियों व तकनीकी टीम के साथ चर्चा की और उनसे आग्रह किया कि वे इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कराये ताकि नागरिकों को आवागमन में जो परेशानी आ रही है वह समाप्त हो। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने संजीत रोड़ ओवरब्रीज पर अधिकारियों को बुलाकर उनसे इस संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनगरा, राजेश गुर्जर भी उपस्थित थे।
————–
नपा करा रही है बड़े नालों की सफाई
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर प्रतिनिधि नपा परिषद के द्वारा बड़े नालों की सफाई की जा रही है। नगरपालिका के द्वारा पिछले कई दिनों से बड़े नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। प्रतापगढ़ पुलिया के नीचे बड़े नाले की सफाई की गई है। शनि मंदिर के आसपास के नाले की सफाई की गई है। मदारपुरा, नरसिंहपुरा नाले की भी सफाई की जा चुकी है। अबला घाट नाला, कालका माता मंदिर, सम्राट मार्केट नाले की भी सफाई की गई है। ताकि नगर के निचले क्षेत्रों में पानी की निकासी के अवरुद्ध होने से जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं हो। नपा परिषद के द्वारा आगामी समय में शेष बचे नालों की सफाई का कार्य भी किया जायेगा।

================

रश्मि श्रीमाल विजेता और निदिश मित्तल रहे उपविजेता
विनर क्लब द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

मन्दसौर। नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब परिवार द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप मे भारत विकास परिषद नेशनल प्रोजेक्ट मेम्बर गुरूवंदन छात्र अभिनव श्रीमती रेखा पोरवाल, चाष्टा सेवा संस्थान डायरेक्टर श्रीमती चंदा चाष्टा, समाजसेविका श्रीमती ममता पालीवाल व मंदसौर जिला व्हालीवॉल कोच कु. आस्था भावसार, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, क्लब अध्यक्ष विजय गेहलोद मंचासीन थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने  भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर सभी पदाधिकारियों ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहां की विनर क्लब बच्चों एवं युवाओं को खेल के प्रति जागृत करने का कार्य सदैव करता रहा है। क्लब द्वारा पारंपरिक खेल गुल्ली डंडा, खो-खो कबड्डी, वॉलीबॉल शतरंज, क्रिकेट के साथ ही बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित करता है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए मातृशक्ति वाहिनी की वरिष्ठ मधु नाराणिया ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के बताये मार्ग पर चलकर विनर क्लब के समस्त पदाधिकारियों, मातृशक्तियो एवं समाजसेवियों के सहयोग से यह क्लब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
ये रहे विजेता- क्लब के संस्थापक ब्रजेश सेन मारोठिया ने शतरंज प्रतियोगिता में कुल 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विजेता रहे रश्मि श्रीमाल एवं उपविजेता निदिश मित्तल को ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई। साथ ही शेष खिलाड़ि आकाश, अर्हम, हर्षवर्धन, ईशान, निहाल, प्रक्षाल, पलाक्ष, प्रतीक, पुन्या, राशि, सौम्या, वैदिक, विनायक व विशाला को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र दिये गये।
इस अवसर पर क्लब के  मधु नाराणिया, मालती गेहलोत, सीमा चौरड़िया, राखी मण्डोवरा, संजय मण्डोवरा, विजय गेहलोद, शंभुसेन राठौर, शुभम मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, शतरंज एसोसिऐशन के श्री जादौन, विनित कोठारी, कृश कोठारी, देवेन्द्र पडियार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राखी मण्डोवरा ने किया एवं आभार मालती गेहलोद ने माना। उक्त जानकारी सीमा चौरड़िया ने दी।

================

श्री चैतन्य भगवान का 62वां निर्वाण महोत्सव चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में दिनांक 28 मई को मनाया जाएगा
रूद्राभिषेक, हवन, सत्संग व महाप्रसादी का होगा आयोजन

मन्दसौर। आशुतोष भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के संस्थापक श्री प्रत्यक्षदेव भगवान के सदगुरुदेव श्री चैतन्य भगवान की 62वीं पुण्यतिथि (निर्वाण महोत्सव) ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी दिनांक 28 मई 2024, मंगलवार को श्री चैतन्य आश्रम मैनपुरिया मंदसौर में मनाई जाएगी। जिसमें प्रातः 7 बजे रुद्राभिषेक, प्रातः 9 बजे हवन, प्रातः 10 बजे समाधि पूजन/सत्संग व पश्चात् प्रातः 11 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद काबरा ने बताया कि जिसमे श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास संरक्षक परम पूज्य स्वामीजी 1008 श्री धीरेशानंद जी महाराज, युवाचार्य महंत स्वामी श्री मणिमहेश चैतन्यजी महाराज, स्वामी शिवचैतन्य जी महाराज व स्वामी कृष्णानंदजी महाराज (गुलाबपुरा) सहित कई संत विप्रगण एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, दयाराम दग्धी, सचिव रूपनारायण जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, ट्रस्टीगण कारूलाल सोनी, ओमनारायण शर्मा, ओंकारलाल माली, कामताप्रसाद शर्मा, ब्रजेश जोशी, बंसीलाल टॉक, राधेश्याम गर्ग, भेरुलाल कुमावत, अजय सिखवाल, गोविंद सिंह राणावत, प्रद्युम्न शर्मा , मांगीलाल धाकड़, रामचंद्र कुमावत, उदयलाल कुमावत, रणछोड़लाल कुमावत, महेश गर्ग, नारायण कुमावत, रमेशचंद्र शर्मा ने सभी धर्मालुजनों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में पधार कर सदगुरुदेव चैतन्य भगवान की कृपा प्राप्त करें।

==

दलौदा पुलिस के द्वारा आज अनाधिकृत रूप से लगे लाउडस्पीकर पर की गई कार्यवाही

दलौदा- मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर प्रदेश में सभी स्थानों पर नियम विरूद्ध लगे लाउड़ स्पीकरों पर कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को अनाधिकृत रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कार्यवाही कर उनको हटाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये है

उक्त दिये गये दिशा निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी दलौदा बलदेव सिंह चौधरी द्वारा आज थाना क्षेत्र के दलौदा धुंधडका नगरी, धमनार, एलची में मंदिर और मस्जिद में अनाधिकृत रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र को हटवाये गये

============

नाहरगढ पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया और लगातार नजर बनाये हुए

नाहरगढ (तुलसीरामराठौर)- मप्र शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर प्रदेश में सभी स्थानों पर नियम विरूद्ध लगे लाउड़ स्पीकरों पर कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को अनाधिकृत रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कार्यवाही कर उनको हटाने संबंधी निर्देश दिये गये है।

उक्त दिये गये दिशा निर्देशों के पालन मे नाहरगढ थाना प्रभारी आर सी डांगी द्वारा बताया की मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार थाना नाहरगढ क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया और लगातार नजर बनाये हुए हैं । नाहरगढ थाना क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}