===========
सुवासरा/शामगढ। डिपार्टमेंटल इंस्पेक्शन पर शामगढ़ आए कोटा डीआरएम मनीष तिवारी को शामगढ़ स्टेशन पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हेतु एवं अंडर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पुर्ण हो और जनता को जल्द ही सुविधा उपलब्ध हो इस संबंध में मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी एवं सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया द्वारा ज्ञापन देकर अवगत कराया गया।

इसके पश्चात सुवासरा में कोटा रेल मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा सुवासरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंध समिति एवं धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं द्वारा रेल सुविधाओं के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमें नई ट्रेनों की स्टॉपेज एवं विस्तार करने तथा सुवासरा स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग की गई। जिसमें सुवासरा स्टेशन पर मुंबई अमृतसर डिलक्स,जयपुर चेन्नई जयपुर मैसूर जयपुर कोयंबतूर एक्सप्रेस के ठहराव , कोटा हिसार एक्सप्रेस को नागदा तक बढाने एवं कोटा नागदा मेमू ट्रेन को रतलाम तक बढाने की मांगों के साथ सुवासरा मंदसौर रेल लिंक के लिए राशी स्वीकृत करने की मांग की गई। डीआरएम मनीष तिवारी का स्वागत आपदा प्रबंध समिति के संरक्षक भगवतीलाल टेलर द्वारा किया गया इस अवसर पर स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीआरएम कोटा मंडल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, वही तिवारी ने सुवासरा स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने का आश्वासन दिया।