मंदसौर जिलासीतामऊ
लाडली बहना योजना का लाभ सभी बहनों को मिलें, सभापति श्री सोनगरा जुटे परिवार आईडी को आधार से जुड़वाने

============
सीतामऊ – मप्र शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया, फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएंगे इस योजना का लाभ पात्रता रखने वाले हितग्राहियो को व सीतामऊ नगर की सभी माताओं बहनों को मिल सके, इस हेतु सीतामऊ नप. सभापति श्री विवेक सोनगरा द्वारा स्वयं भी सक्रिय रहकर, नगर के विभिन्न स्थानों पर नप कर्मचारीयो व कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ में नगर के प्रमुख स्थानो केंद्रों पर व रतनकुंड मंदिर परिसर में, सीतामऊ नगर के नागरिकों का समग्र परिवार आईडी से परिवार सदस्यों के आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, व वार्ड क्षेत्रो में स्वयं भी जाकर नागरिकों से समग्र परिवार आईडी से आधार कार्ड जुड़वाने हेतु आग्रह कर जनजागरूक रहे हैं।