बुथ विस्तारक योजना 2.0 के अंतर्गत शक्ति केंद्र गुराडिया विजय की बैठक संपन्न

=============
सुवासरा। भारतीय जनता पार्टी बूथ विस्तारक योजना 2.0 के अंतर्गत शक्ति केंद्र गुराडिया विजय की बैठक में संपन्न हुई जिसमे 8 पोलिंग बूथ अध्यक्ष महामंत्री और बी एल ओ शामिल हुए।
जिसमे धानडा खेड़ा,हरनावदा,काना हेड़ा,गोवर्धन पूरा,रुघनाथ पूरा गुराडिया विजय गांव सम्मिलित है बैठक में भाजपा नेता एवम शक्ति केंद्र विस्तारक किशोर पाटीदार शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ फूलसिंह राठौर,मंडल महामंत्री श्यामसिंह देवड़ा ,महामंत्री मगनलाल सूर्यवंशी,संयोजक योगेंद्रसिंह देवड़ा,सह संयोजक बंशीलाल प्रधान,मीडिया प्रभारी कालुसिंह गुर्जर,हितग्राही प्रभारी अनिल रत्नावत,आदि उपस्थित थे बैठक में विस्तारक श्री पाटीदार ने कहा भाजपा की बूथ विस्तारक योजना महत्वाकांक्षी योजना है इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर भाजपा को मजबूत करना और हर वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना है अंत में बैठक का आभार कालुसिंह गुर्जर ने माना।