भाजपा मंडल शामगढ शहरी शक्ति केंद्र 02 पर बैठक संपन्न

=============
शामगढ़- भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल के निर्देशानुसार एवं युमों मंडल अध्यक्ष धीरज डपकरा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बूथ विस्तारक योजना 2.0 के अंतर्गत शहरी शक्ति केंद्र 2 पर पोलिंग क्रमांक 216 एवं 216(क) बैठक संपन्न हुई , जिसमें पोलिंग बूथ अध्यक्ष , महामंत्री और बीएलओ शामिल होकर युवा मोर्चा बूथ समिति का सत्यापन कर गठन किया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई गई।
बैठक में प्रभारी युवा मोर्चा बूथ विस्तारक आशुतोष रत्नावत- मंडल अध्यक्ष धीरज डपकरा ने कहा भाजपा की बूथ विस्तारक योजना महत्वाकांक्षी योजना है , इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर भाजपा को मजबूत करना और हर वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना है।
बैठक में मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , ओमआर काला , मंडल महामंत्री मोहित जैन , बद्री नरभेपूरिया , उपाध्यक्ष पंकज भार्गव , मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया , यशवंत श्रीवास्तव , मनोज चौधरी , सुंदर राठौर , विनायक सोनी , हनी चौहान , दिलीप संघवी सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।