मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 मार्च 2025 शुक्रवार

============

मंदसौर जिले के गांव आकोदड़ा में अज्ञात कारणों के चलते युवक टिनु पिता भंवरलाल सांसरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की भाऊगढ पुलिस मोके पर जांच में जुटी।

==============

अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झावल की झाड़ियों में अज्ञात अवस्था में मिला नवजात शिशु सुबह करीब 8 बजे अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सीनम द्वारा 100 डायल को सूचना दी सूचना पर 100 डायल में पदस्थ सैनिक 98 देवीसिंह वह पायलेट मनीष धाकड़ मौके पर पहुंचे और बच्चे को मंदसौर जिला हॉस्पिटल लेकर गए जहां बच्चा icu आईसीयू में भर्ती करवाया बच्चे का इलाज जारी है।

=============

*मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के प्रभावशील बाउंड ओवर 455 आदतन अपराधियों को खतरे की लाल चिट्ठी (सूचना पत्र)

 

• मंदसौर पुलिस द्वारा बाउंड ओवर किये गये 455 आदतन अपराधियों को खतरे की लाल चिट्ठी (सूचना पत्र) से अवगत कराकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के सबंध में सचेत किया गया।

 

• ऐसे आदतन अपराधी जो वर्तमान में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है, उन्हें चिन्हित कर जिला बदर, अतिम बाउंड ओवर की कार्यवाहियां की गई है। बाउंड ओवर कराये गये अपराधियों जिनकी बाउंड ओवर की अवधि वर्तमान में प्रभावशील है, जिले के कुल 455 आदतन अपराधियों को पुनः लाल चिट्ठी (सूचना पत्र) तामील करवाकर किसी भी प्रकार की शांतिभंग करने का प्रयास नही करने के संबंध में सूचित किया गया है।

• कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बाउंड ओवर किये गये अपराधियों द्वारा आगामी त्योंहारों के दौरान यदि बाउंड ओवर आदेश का उल्लंघन किया गया तो उनके विरूद्ध धारा 141 बीएनएसएस के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसलिये सभी आदतन अपराधियों को बाउंड ओवर समाप्ती तक किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलग्न नही होने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवगत कराया गया।

==============

सीतामऊ। नगर में होली त्योहार को देखते हुवे नगर में शांति व्यवस्था कायम बनी रहे जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद लदुना चोराहा पर पहुंचे जहा पर एसडीओपी दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी मोहन मालवीय साहित पुलिस टीम मोजूद रही एवं नगर की कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।

===============

सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन प्रक्रिया का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 13 मार्च 2025/ सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्‍यवस्‍था E-GPF के संबंध में ई-दक्ष केन्‍द्र डाइट मंदसौर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पारियों में दिया गया। प्रशिक्षण सिस्‍टम मैनेजर श्री टेगोर द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील डावर, जिला पेंशन अधिकारी श्री सुरेश चंद्र पंवार, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज, आहरण एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं कार्य से संबंधित लिपिक उपस्थित थे। फोटो संलग्‍न

3 माह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 24 मार्च को होगा

मन्दसौर 13 मार्च 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि संचालनालय पेंशन भविष्य निधी एंव बीमा म.प्र. भोपाल निर्देशानुसार द्वारा आगामी 03 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का IFMIS साफ्टवेयर पर पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम ई-दक्ष केन्द्र बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में 24 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में माह अप्रेल 2025 से जून 2025 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवको एंव संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारी को IFMIS PENSION MOUDLES के समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा।

==============

गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन अंतिम तिथि 31 मार्च

15 मार्च से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा गेहूं

मंदसौर 13 मार्च 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि, समस्त किसान बंधुओ को सूचित किया जाता है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन की प्रकिया जारी है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 मार्च 2025 है, शासन के निर्देशानुसार FAQ गेंहू की खरीदी दिनांक 15 मार्च 2025 से केंद्र शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि रुपए 2425 तथा राज्य शासन द्वारा देय बोनस 175/- रूपये प्रति क्विंटल। इस प्रकार कुल 2600/- प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा। अतः समस्त किसान बंधुओ से अनुरोध है की पंजीयन अवधि समाप्त होने के पूर्व अपने नजदीकी किसान पंजीयन केंद्र (सहकारी सोसाइटी) पर जाकर नि:शुल्क गेंहू पंजीयन करवाए। पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज किसान कि समग्र आईडी, किसान का आधार कार्ड, किसान कि बैंक पासबुक, आधार से लिंक मोबाईल नम्बर, खसरा रिपोर्ट (पावती)।

===================

समर्थन मूल्य पर फसल चना, मसूर, सरसों उपज उपार्जन के लिये किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 17 मार्च की गई

मंदसौर 13 मार्च 25/ उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला मन्दसौर द्वारा बताया गया कि, रबी मौसम वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक थी, पंजीयन दिनांक 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर दिनांक 25 मार्च से उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। अतः सरसों, बना, मसूर फसल उगाने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि सरसों चना, मसूर के उपार्जन हेतु तत्काल पंजीयन कराए।

कृषक स्वयं के मोबाईल से निर्धारित लिंक www.mpeuparjan.nic.in पर, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र या अपनी नजदीकी पंजीयन केन्द्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज भूमि संबंधित दस्तावेज-बी1/पावती, किसान का आधार कार्ड, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमीधारी/बटाईदार एवं वन प‌ट्टाधारी अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। उपार्जन की सीमा एवं समर्थन मूल्य- सरसों का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5950 रू./क्विं. चना का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5650 रू./क्विं. मसूर का उपार्जन 11 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 6700 रू./क्विं. है।

============

चना, मसूर, सरसों की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल की जा सकेगी।

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक के लिए सुझाव 15 मार्च तक देवें

मंदसौर 13 मार्च 25/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दिक्षित

द्वारा बताया गया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि सैनिक कल्‍याण के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएं (जिनका कलेक्टर के स्तर पर निराकरण लायक हो) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में 15 मार्च तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट या ईमेल करके पहुंचा सकते है। ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सकें।

===========

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}