पत्रकार निष्पक्ष, प्रमाणित,और निडरता के साथ पत्रकारिता करे- एसपी श्री आनंद

समाज कल्याण के लिए दिन- रात कलम चलाना ईश्वरीय साधना है – श्री दीक्षित
मल्हारगढ में तहसील स्तरीय पत्रकारों का होली मिलन समारोह संपन्न
मल्हारगढ।मंदसौर जिले में मुझे पत्रकारों का अच्छा समर्थन मिल रहा है और जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग कऱ रहे है समाज में अच्छा वातावरण बनाने के लिए पत्रकारों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है उक्त उद्बोधन तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने व्यक्त किए। एसपी श्री आनंद ने कहा कि आप लोग अच्छे कार्यों में सहयोग करें ।और निष्पक्ष प्रमाणिक और निडरता के साथ पत्रकारिता करें अगर हमारे विभाग के अधिकारी भी अगर कोई गलत कार्य करता है तो उसके खिलाफ भी खबर प्रकाशित करें हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। मैं आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में पूरा सहयोग करूंगा और मंदसौर जिले की पुलिस विभाग आपके साथ है। इस अवसर पर होली की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि होली मिलन समारोह के अवसर पर समाज में समरसता और विकास का ऐसा रंग लगाए की पूरा मंदसौर जिला रंगीन हो जाए पंडित जी ने कहा कि ईमानदारी से सच्ची निष्ठा के साथ आप पत्रकारिता करते रहें आप लोग रात दिन इस क्षेत्र के विकास के लिए समरसता और भाईचारे के लिए और समाज के कल्याण के लिए रात दिन कलम चलाते हो यह ईश्वरीय साधना है और इस साधना के कारण ही आपको मां सरस्वती देवी शक्ति देती आप सभी पत्रकार साथी इसी प्रकार ईमानदारी और निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करते रहें और इस देश को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्री बृजेश जी जोशी ने कहा कि पत्रकारिता अनेक प्रकार की होती है किंतु हमें महाभारत के संजय और देवर्षि नारद की तरह हमें सकारात्मक और समाज के कल्याण के लिए पत्रकारिता करना चाहिए। हमें मंथरा और सूर्पनखा जैसी समाज में अशांति फैलाने वाली पत्रकारिता नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले की पत्रकारिता एक अद्भुत शरीर है और मल्हारगढ़ की पत्रकारिता उस शरीर की आत्मा है मल्हारगढ़ की सकारात्मक पत्रकारिता की पूरे जिले में प्रशंसा होती है आप निडरता के साथ अपनी कलम चलाते रहे । नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दैनिक जनसारंगी के संपादक नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मल्हारगढ़ में विगत 22 वर्षों से लगातार होली मिलन समारोह आयोजित हो रहा है और प्रतिवर्ष मुझे इस समारोह में आने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार को शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और पत्रकारों को आवास योजना का लाभ भी दिया जाना चाहिए, पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून भी बनना चाहिए, पत्रकारों को शासन की श्रम योजना, संबल योजना सही सभी योजना का लाभ मिले ऐसा प्रयास जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक मंदसौर प्रभात के संपादक महावीर जैन ने कहा कि सत्यता को परेशान जरूर होना पड़ता है लेकिन वह पराजित नहीं होती है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सभी पत्रकार एक रहे नेक रहे और अपने पत्रकारिता धर्म का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे।कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक, नगर के प्रमुख समाजसेवी संजय रत्नावत जिला कांग्रेस समाज सेवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजेश मालेचा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति , निलेश शुक्ला, प्रदीप कारपेंटर कनघट्टी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करके होली की शुभकामनाएं दी।इसके पूर्व पंकज जैन टकरावद ने अतिथियों का परिचय देकर स्वागत भाषण दिया।इस अवसर पर सभी अतिथियों का शाल एवं भवानी माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।अनेक गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पुर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी पत्रकार साथियों का सहभोज हुवा। कार्यक्रम का संचालन सूरजमल राठौर ने किया कार्यक्रम के संयोजक पंकज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।