पंचायत इंस्पेक्टर पहुंचे राधेकृष्ण गोशाला बरखेड़ा पंथ

———————–
गोशाला की व्यवस्था देख कर समिति को दिया धन्यवाद
मल्हारगढ। ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ में जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के पंचायत इंस्पेक्टर ओ पी राठौर पंचायत कार्यालय पहुंचे। विगत दिनों ग्राम पंचायत में श्री राधे कृष्ण गौशाला समिति को हटाने को लेकर एक प्रस्ताव ठहराव पारित किया गया था ।
इस विषय को लेकर जनपद सीओ मल्हारगढ़ ने जांच समिति में पंचायत इंस्पेक्टर ओपी राठौर को जांच हेतु ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ भेजा पंचायत इंस्पेक्टर ने समिति अध्यक्ष जगदीश माकनिया से समिति रजिस्ट्रेशन के अलावा अन्य दस्तावेज की जांच कर जनपद सीईओ को अवगत करवाने की बात कही, इस दौरान श्री राधे कृष्ण गौशाला का भी निरीक्षण किया और बताया कि श्री राधे कृष्ण गौशाला की जो व्यवस्था है वह बहुत शानदार और सराहनीय है ,समिति के सदस्यों को सुचारू रूप से व्यवस्था चलाने हेतु शुभकामनाएं प्रेरित करें। इस अवसर पर सचिव भवानी शंकर बोराना, सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर, समिति अध्यक्ष जगदीश माकनिया, वरिष्ठ पंच सुनील चडावत, समिति सचिव हरीवल्लभ रत्नावत भी उपस्थित थे।