सीतामऊ जनपद का सात महीने से बिजली बिल बकाया, विद्युत लाइट फाल्ट, कम्पलेंट नहीं हुई दर्ज, कामकाज हुए ठप्प

=====================
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ । जनपद पंचायत में फंड होने के बाद भी 7 माह से बाकी चल रहा ही बिजली बिल सुबह से ही विद्युत लाइट फाल्ट जिस कारण कार्यलय में दो कंप्यूटर एक मोबाइल चार्जर लाइट फाल्ड होने से जले ऐसी जानकारी मिली हे इसे सबंधित अधिकारी की घोर लापरवाही भी कह सकते है लापरवाही के कारण ही जनपद कार्यलय के कंप्यूटरो का नुकसान हुवा हे जब लाइट फाल्ट होने की जानकारी कार्यलय के किसी कर्मचारी विद्युत विभाग के je अमित शर्मा को फोन लगाकर लाइट फाल्ट के बारे में अवगत कराया गया लेकिन श्री शर्मा ने विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर1912 पर शिकायत दर्ज करने को कहा जब कर्मचारी ने उसी नंबर पर फोन लगाकर लाइट फाल्ट के बारे में शिकायत दर्ज कराना चाहा तो बड़े ही विचित्र बात सामने आई जेसे ही कनेक्शन नंबर डाले तो जनपद पंचायत के बिजली बिल 70 हजार के लगभग का सामने आया जिस कारण आपकी शिकायत दर्ज नहीं हो पाती समय रहते बिजली बिल जमा करे और अच्छे नागरिक बने इसीलिए दिनभर लाइट फाल्ट रही जिस कारण कार्यलय में दो कंप्यूटर एक मोबाइल चार्जर जले है ।
जनपद पंचायत सीईओ श्री धर्मेन्द्र यादव ने 7 माह से जनपद का बिजली जमा नही होने को लेकर कहा गया कि बिजली विभाग द्वारा हमे कोई बिल या कोई मैसेज नही आया लेकिन हमने बिल जमा किया है ऐसा सीईओ का कहना है ।
इसको लेकर विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री श्री अमित शर्मा ने कहा गया कि हमारे विभाग से हर माह मेसेज भेजे जाते हे लेकिन जनपद पंचायत कार्यलय द्वारा 7 माह से बिजली बिल जमा नही किया गया जबकि हर माह बिजली बिल जमा करना होता है लेकिन कार्यलय के द्वारा समय पर बिल जमा नही किया जाता ।
जब जनपद के पास फंड होने के बाद भी बिल जमा नही किए जाते है शायद ये कारण भी हो सकता हे की बैंक में पैसा रहने से ब्याज मिलता इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं क्युकी पहले भी जनपद के जवाबदार ने समय पर बिल जमा नही करने के कारण एक बार विभाग द्वारा लाइट कनेक्शन भी काटा गया था लेकिन उससे भी सबक नहीं लिया ऐसा लगता हे की सबंधित द्वारा जनपद की बे इज्जती करने में लगे है अगर समय रहते हुए सबंधित द्वारा हर माह बिजली का बिल जमा किया जाता तो आज जो सुबह से लाइट फाल्ट थी उसको सुधारा जा सकता था क्युकी शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद विभाग को लाइट सुधारनी पड़ती है पर किया करे कोई तो लालच होगा समय पर बिल जमा नही करना बड़ी विडंबना होती है अब देखना होगा की सीईओ हर माह बिजली का बिल जमा करवाते है या नहीं या फिर जनपद की बे इज्जती होने का तमाशा देखते रहेंगे।