
छह बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा,आईजीआईएमएस ले जाने के क्रम में युवक की मौत, सांसद सहित सैकड़ों लोगों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रमेश चौक किया जाम।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शुक्रवार की शाम तीन बाइक सवार कुल छह युवकों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। लेकिन उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से रेफर के दौरान पटना स्थित आईजीआईएमएस ले जाने के क्रम में युवक ने दाउदनगर के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। मारपीट की घटना बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर के समीप की है। इस हत्या के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
मृतक युवक नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी चंदन कुमार है। घटना को लेकर मृतक के गांव के ही अमित कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले एक आरोपी युवक मृतक के घर में घुसकर हंगामा किया था जिसका मृतक ने विरोध किया गया था। इसके बाद बदले की भावना से शुक्रवार की शाम राहुल, दिनेश एवं अनिरुद्ध पीछा करते-करते टेंगरा नहर पर पहुंचे जहां घेराबंदी कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया जिसमें चंदन गंभीर से घायल हो गया। इसके बाद घायल अवस्था में इलाज़ के लिए पटना ले जाते वक्त दाउदनगर स्थित उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने रमेश चौक पर शव रखकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया उसके बाद औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता कुमारी,लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, लोजपा नेता सोनू सिंह,अभिषेक सिंह के साथ सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। इधर रमेश चौक पर पहुंची सदर एसडीपीओ स्वीटी शहरावत ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त होने के बाद आरोपियों के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।