खड़ावदा पंचायत के द्वारा अतिक्रमणकारियों को दिए नोटिस

===================
जीवन परमार गरोठ
गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ावदा के द्वारा आम बाजार में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये है, जिसमें अतिक्रमण हटाने बाबत कहा गया है।नोटिस के अनुसार अतिक्रमणकारियों को अपने कच्चे-पक्के अतिक्रमण सात दिवस के भीतर हटाकर ग्राम पंचायत को अवगत करवाना है। सात दिवस के पश्चात यदि कोई अतिक्रमण करता अपना अतिक्रमण नहीं हटता है, तो ग्राम पंचायत स्वयं अतिक्रमण हटायेगी। जिस के खर्चे की जिम्मेदारी अतिक्रमण करता की होगी। उल्लेखनीय है कि गरोठ तहसील में खड़ावदा एक बड़ी ग्राम पंचायत है, साथ ही कस्बा गांव भी है, जहां पर साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, तथा अतिक्रमण के कारण आम व्यापारियों को हाट बाजार में दुकान लगाने में कठिनाई आती है। साथ ही सब्जी, फल, फ्रूट, जनरल, मनियारी इत्यादि सामान के ठेले भी सड़क के पास में लगाए जाते हैं, जिससे खरीदार को सड़क पर खड़े होकर सब्जी खरीदना पड़ती है। जिससे यातायात में भी बाधा आती है, इसलिए भी अतिक्रमण हटाया जाना बहुत जरूरी है।
ग्राम पंचायत ने लगवाई स्ट्रीट लाइटें-
खड़ावदा के नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश रावत के द्वारा खड़ावदा ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है ,जिससे रात्रि के समय ग्राम रोशन रहता है।यहाँ पर बस स्टैंड की भी कमी है, पूर्व में यहां पर यात्री प्रतिक्षालय एवं बस स्टैंड बनाया गया था, परंतु गांव से एक तरफ स्थित होने के कारण बस चालक, परिचालक, एवं यात्रियों ने भी रुचि नहीं दिखाई। बसें बाजार में होकर गुजरने के कारण लोग अपने घरों के सामने ही खड़े होकर के बस में बैठना उचित समझते हैं। खड़ावदा में किसी व्यवस्थित स्थान का चयन कर नवीन यात्री प्रतिक्षालय एवं बस स्टैंड की व्यवस्था पंचायत को करवाना चाहिए।
पुरुषों एवं महिलाओं को होती परेशानी-
खड़ावदा में अधिकांश बसों का ठहराव होता है, इसमें खड़ावदा में सुलभ कांप्लेक्स नहीं होने से पुरुष एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक सुलभ कांप्लेक्स अस्पताल परिसर के यहां पर भी बनाया हुआ है, परंतु उसका उपयोग भी नहीं के बराबर है। खासतौर से महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस विषय में भी ग्राम पंचायत को व्यवस्था करवाना चाहिए।
नए पंचायत भवन की भी जरूरत–
उल्लेखनीय है कि खड़ावदा ग्राम पंचायत एक बड़ी ग्राम पंचायत होने के साथ ही यहां पर पंचायत भवन काफी पुराना होकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, अतः खड़ावदा में नए ग्राम पंचायत भवन की भी आवश्यकता है। इस विषय में भी शासन, प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को उचित कदम उठाए जा कर नवीन पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी है।