
================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल -आलोट क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने ग्राम मऊखेड़ी में भ्रमण के दौरान बताया कि विधानसभा क्षेत्र आलोट अंतर्गत बहू प्रतीक्षित मांग ग्राम बेटीखेड़ी से मऊखेड़ी मार्ग और पुलिया निर्माण का कार्य प्रगति पर है। ज्ञात हो कि इसके निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक काफी लंबे समय से प्रयासरत थे। इस मार्ग और इस पर आने वाली ग्राम मऊखेड़ी पुलिया के निर्माण से ग्राम पंचायत मऊखेड़ी और जहानाबाद के हजारों किसानों का आवागमन सुलभ होगा । बारिश के कारण उक्त मार्ग से जूड़ने वाले गांवो के किसान , जनता व स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने बताया की वह लंबे समय से इस पुलिया के निर्माण के लिए कोशिश कर रहे थे इसके लिए उन्होंने विधानसभा में याचिका भी प्रस्तुत की थी और मांग की थी कि शीघ्र अति शीघ्र इसका निर्माण कार्य करवाया जाए उन्होंने प्रण भी लिया था कि आगामी चुनाव के पूर्व जब तक इस मार्ग व पुलिया का निर्माण नहीं हो जाता और चैन की सांस नहीं लेंगे आखिरकार वह समय आ गया की उक्त मार्ग व पुलिया निर्माण का कार्य प्रगति पर है । और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा । इसके लिए ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला को धन्यवाद ज्ञापित किया है।