कार्यवाहीकटनीमध्यप्रदेश
कटनी में इनकम टैक्स का छापा, 50 से अधिक अधिकारी तड़के सुबह पहुंचे अनिल इंडस्ट्रीज

कटनी जिले की बड़ी फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। करीब एक दर्जन लग्जरी कारों से जबलपुर-भोपाल के अधिकारियों ने मिल और अनिल के निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगले में एक साथ दबिश दी है। उसके साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही। एकाएक बुलंदियों को छूने के कारण आयकर विभाग के निशाने पर आया अनिल इंडस्ट्रीज। सूत्रों की माने तो अनिल इंडस्ट्रीज में अरबों के कर चोरी की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।