चंबल नदी का पानी हुआ दुषित?,करंडिया के ग्रामीणों ने कहा शिव जी के मंदिर के पास नदी का पानी काला होने के साथ पीने पर कड़वाहट आई

*************************
बसई। बसई चंबल नदी में काला पानी होने के साथ ही पीने पर कड़वाहट जेसी बात सामने आई है। इसको लेकर लोकेश व करंडीया गांव नागरिकों ने बताया कि शिव जी के मन्दिर के पास का चंबल नदी है। जहां हमारे गांव बेलारा में नदी से कृषि पाइप लाइन लाई गई जिससे गांव के लोग पानी भर कर ले जाते हे जब पानी देखा गया तो उसका रंग काला देखा गया एवं पीने में कड़वाहट जेसी समस्या लगी। नदी पर गए कुछ लोगो द्वारा मौके पर देखा ऐसा कहा जा रहा है की वहां मछलियां भी मरी हुई देखी गई।
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस और विशेष कर ध्यान देकर जल संसाधन विभाग को जनता के हित को देखते हुए समस्याओं का निराकरण करवाया जाए। क्योंकि पानी का विषय हे आखिर पानी का काला कलर होना साथ ही पानी में पीते समय कड़वाहट लगना कई न कई कुछ समस्या हो सकती है ।गांव वालो ने बताया की पानी में ऐसी समस्या कभी नही देखी न आई है । प्रशासन को जनता के हित को देखते हुए विशेष ध्यान देना चाहिए