बेमोसम बारिश से किसानों की फसलों में हुआ नुकसान

=============
विनोद धनोतिया
भदाना (रामपुरा):- तहसील मुख्यालय सहित अंचल में विगत 3 दिन से हो रही बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल में भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर आज क्षेत्र मजीरीया बरवाड़िया सागरमाला चंद्रपुरा अमरपुरा बैंसला डायली के किसानों का दल रामपुरा तहसील कार्यालय पहुंचा जहां प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम को ज्ञापन सौंपकर फसलों में हुए नुकसान को लेकर उचित सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा राशि का वितरण किया जाए इसको लेकर ज्ञापन दिया गया किसानों ने बताया कि वर्तमान में फसल खेतों में तैयार होकर खड़ी थी ऐसे में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के चलते गेहूं धनिया इसबगोल की फसल में भारी नुकसान हुआ है किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि सर्वे दल के साथ उक्त गांव के किसानों को भी सम्मिलित किया जाए ताकि उचित सर्वे होकर किसानों के जख्मों पर मरहम लगाया जा सके किसानों का आरोप है कि पूर्व में भी सर्वे दल द्वारा क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ था परंतु सर्वे दल द्वारा 20 परसेंट नुकसानी का आकलन तैयार कर प्रशासन को भेजा गया जिसके चलते किसानों के साथ छल किया गया था किसानों के अनुसार इस समय फसलें तैयार होकर कटाई का समय आ गया था परंतु बेमौसम बारिश के चलते खेतों में खड़ी फसलें जमींदोज हो गई है एवं किसानों के हाथ में आई फसल बारिश की भेंट चढ़ गई है किसानों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि ऐसे में उचित सर्वे कराकर उन्हें तत्काल मुआवजे की रकम दी जाए!