
======================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली एक साथ आने से आज महिला दिवस के अवसर पर ग्राम जनौद मे महिला बाल विकास अधिकारी अशोक ज्ञानवाणी के निर्देशानुसार महिलाओं के विभिन्न कार्यक्रम कराए गए जिसमें महिलाओं को पौष्टिक खानपान स्वस्थ रहने के नियम तथा शरीर में खून की कमी ना हो क्या क्या खाएं किस समय खाएं इस प्रकार से बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें शिक्षा तथा लाडली बहना सहित लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी सेक्टर पर्यवेक्षक हर्षा जैन द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दिलखुश मानक अहिरवार सचिव मदन लाल गुर्जर आशा कार्यकर्ता हेमलता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा संघवी यशोदा अहिरवार एवं शाला शिक्षिका विनीता धापू प्रजापत एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित थी।