मंदसौर जिलासीतामऊ
पोरवाल समाज महिला मण्डल खेजड़िया ने मनाया धुमधाम से फागोत्सव

=======================
खेजड़ीया :- पोरवाल समाज महिला मित्रमंडल द्वारा गांव खेजड़िया पोरवाल समाज महिला मण्डल खेजड़िया द्वारा पोरवाल पंचायती भवन मे फाग महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। फाग महोत्सव कार्यक्रम मे बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एवं कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाकर फाग महोत्सव का नृत्य के साथ आनन्द लिया। व स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया। यह जानकारी महिला मण्डल सचिव श्रीमती ममता-राजीव धनोतिया द्वारा दी गई।