जिले में असमय हुई ओलावृष्टि बारिश, वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कलेक्टर से चर्चा कर दिए नुकसानी के सर्वे के निर्देश

======================
सीतामऊ मंदसौर। मंदसौर जिले में किसानों की फसल अभी किसी के खेत में खड़ी पर किसी के खलिहान में पड़ी हुई है। वही काला सोना अफीम फसल की चिरा और लुनाई का कार्य चल रहा है ऐसे में असमय ओलावृष्टि बारिश होने से फसल के प्रभावित होने का किसानों से चर्चा में सामने आया है।
मंदसौर जिले में के विभिन्न स्थानों मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि बरसात को लेकर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जिला कलेक्टर से यादव से चर्चा कर नुकसान का सर्वे किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री श्री देवड़ा ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी में बताया कि मंदसौर जिले में मौसम की मार किसानों पर पड़ी है जिले में विभिन्न स्थानों और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है मैंने जिला कलेक्टर मंदसौर से चर्चा का निर्देश प्रदान किए हैं की मौसम की मार एवं ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे किया जाए फसल नुकसान की आशंका से निश्चित रूप से किसान चिंतित है मगर मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।
फसल नुकसानी की आशंका से निश्चित रूप से किसान भाई चिंतित हैं। मगर मैं आश्वस्त करना चाहूंगा की सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) March 5, 2023
#मंदसौर जिले में मौसम की मार किसानों पर पड़ी है। जिले के विभिन्न स्थानों और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है।
मैंने जिला कलेक्टर मंदसौर से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए हैं कि मौसम की मार एवं ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में तत्काल सर्वे किए जाएं।— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) March 5, 2023
अधिकारी पहुंचे फसलों के नुकसानी का आंकलन करने –
