मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की पहल पर पशु चारे भूसे के निर्यात पर लगी रोक

*************//////////***************
गौशालाओं से आने वाली मांग को दृष्टिगत रखते हुए मंत्री श्री डंग ने कलेक्टर से चर्चा कर दिए थे रोक लगाने के निर्देश
मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की पहल पर पशु चारे भूसे के अन्य राज्यों में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। गौशालाओं से आ रही मांग पर मंत्री श्री डंग ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से चर्चा कर चारा भूसे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश प्रदान किए थे।
मंत्री श्री डंग की पहल पर मंदसौर कलेक्टर ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया कि पशु चारा, घास, भूसा, ज्वार मक्का के डंठल आदि के मंदसौर जिले के बाहर निर्यात पर प्रतिबंध रहेगा। उद्योग और फैक्ट्रियों के बायलरों में पशु चारा भूसा नहीं जलाया जा सकेगा तथा युक्तिसंगत मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी व्यक्ति द्वारा क्रय, विक्रय एवं चारा भूसे का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने के लिए अनावश्यक रूप से संग्रहण करना प्रतिबंधित रहेगा।
ईंधन उपयोगी भूसे के स्टॉक के लिए लाइसेंस धारी उद्योग ही स्टॉक कर सकेंगे और इसकी सुरक्षा की समस्त जवाबदारी संबंधित लाइसेंस धारी की रहेगी एवं प्रतिबंधित अवधि में जिले के बाहर ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।