मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर में काला सोना अफिम फसल यौवन पर

============
कुकड़ेश्वर ।मध्यप्रदेश में नीमच जिला एवं कुकड़ेश्वर नगर अफीम की खेती से जाना जाता है कुकड़ेश्वर शहर में काला सोना मौसम अनुसार योवन पर है किसान नरेंद्र भोपा ने बताया विगत कई वर्षों से परंपरा अनुसार हम और हमारे परिवार के लोग अफीम की खेती करते आ रहे हैं जान हथेली पर लेकर खेती करना पड़ती है कहीं-कहीं बार मौसम की मार से ओलावृष्टि से फसलें नष्ट हो जाती है जैसे तैसे कर सरकार को जो लेवी देना है वह मां काली की देन से पूरी हो जाती है किसान राजू पटेल ने बताया 110 दिनों में यह अफीम की फसल बोने से दाना निकालने तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है मौसम अनुसार सवेरे सवेरे लूनी का कार्य किया जाता है दिन में मौसम अनुसार डोडा को चीरा लगाकर उसका दूध निकाला जाता है बहुत मिसकील से जान हथेली पर लेकर इस कार्य को किया जाता है मौसम की मार का डर चोरों का डर शासन प्रशासन का डर रोजड़ा का डर हर तरह के डर के मार को सहन करना पड़ता है जिस तरह एक छोटे बच्चे को पैदा कर उसकी परवरिश कर उसे बड़ा किया जाता है उसी तरह इस अफीम की फसल को तैयार किया जाता है।