उत्कृष्ट शिल्पी को राज्य सरकार दे रही विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई तक करें

************************
भोपाल। प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा बताया गया कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष शिल्पी को कलात्मक सृजन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उत्कृष्ट शिल्प बनाने वाले शिल्पी को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार/ प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इसके अंतर्गत पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार ( तीन शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रुपये) राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इच्छुक शिल्पी अपने आवेदन क्षेत्रीय हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय एवं निगम के विकास केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.mphandicrafts.com पर देख सकते हैं।