
===================
हरवार। गांव में एक पागल कुत्ते ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी उसने कई बूढ़े बच्चे और जवान कोअपना निशाना बना लिया लोगों को लहूलुहान कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक वृद्ध बहुत लाल मीणा ललित जाट कमल जाट विजय मीणा सहित अन्य लोगों को काट खाया तत्काल पीड़ित व्यक्ति जीरन अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां पर भी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से पीड़ित मरीजों कोबड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा प्राइवेट मेडिकल उसे ऊंचे दामों पर मजबूरन इंजेक्शन खरीद कर लाना पड़ रहा है इसे मे जिम्मेदार कोई ध्यान देने वाला नहीं है कुत्ता पकड़ने के लिए पंचायत प्रशासन के पास किसी प्रकार के संसाधन उपलब्ध नहीं जब जीरन नगर पालिका अधिकारियों से संपर्क साधना चाहा तो सीएमओ का फोन व्यस्त बताया ।उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान दें |