समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 2 मार्च 2023
वित्त मंत्री श्री देवडा सशक्त मध्यप्रदेश वाला बजट पेश किया – श्री चंदवानी
मप्र का बजट चहुमुंखी विकास को आगे बढाने और बल देने वाला है। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया है इससे आम व्यक्ति को राहत मिलेगी। प्रदेश के बेटियों को अब कॉलेज जाने के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पडेगा जो फर्स्ट डिविजन से बारहवीं पास करेगी उनको स्कूटी मिलेगी। अब लाडली बहना जैसी महत्वकांक्षी योजना मप्र की भाजपा सरकार लागू करने वाली है। ऐसे में बजट आम व्यक्ति के हितार्थ वाला है इस शानदार बजट है मुख्यमंत्री जी का बहुत धन्यवाद आभार।
======================
बजट में कोई राहत नहीं, महंगाई नियंत्रण की कोई योजना नहीं – श्री कुमावत
मप्र शासन के बजट में आम व्यक्ति को कोई राहत नहीं दी है इस बजट से कहीं नहीं लगता कि महंगाई कम होगी। क्योंकि आज आम जन सबसे ज्यादा महंगाई से त्रस्त है। राजस्थान सरकार ने आम जन को राहत देने के लिए गैस सिलेण्डर मात्र 500 रूपये कर दिया ऐसा कुछ भी मप्र सरकार के बजट में नहीं दिखा। सिर्फ आंकडें है इतना बजट रखा है इतनों को नौकरियों देंगे लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। लाडली बहना योजना में 1000 रूपये प्रतिमाह देने को कहा जा रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतनी राशि में एक गैस सिलेण्डर भी भाजपा शासन में नहीं आ रहा है।
========================
महिलाओं के लिए कोई राहत नहीं – श्रीमती विश्वकर्मा
मप्र शासन के बजट मे महिलाओं को राहत नहीं मिली है उलटा गैस सिलेण्डर के भाव बढ गए। गैस सिलेण्डर के भाव लगातार बढने से महिलाओं के किचन का बजट बिगढ रहा है। इसको लेकर मप्र शासन के बजट में कोई योजना नहीं है। लाडली बहना योजना में भी इतनी शर्ते सरकार ने रख दी है कि कई आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं इस योजना से बाहर हो गई है। कुल मिलाकर बजट में महिलाओं के लिए कुछ नहीं है।
– श्रीमती कुसुम विश्वकर्मा
शहर ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, मंदसौर
===================
उम्मीद के विपरित आया बजट – श्री गुर्जर
यह चुनावी वर्ष है उम्मीद थी कि सरकार कुछ राहत जनता को देंगी। महंगाई से आमजनता त्रस्त है लेकिन कोई राहत मप्र सरकार के इस बजट ने नहीं दी है। बजट सिर्फ और सिर्फ आंकडों का मायाजाल है। रोजगार के सिर्फ वादे किये जाता है, दिया नहीं जाता। रोजगार मेले की हकीकत भी सभी जानते है। प्रदेश पर भारी भरकम कर्ज है जिसे भी कम करने के कोई प्रयास बजट में नहीं दिखते। ऐसे में यह बजट तो पूरी तरह फैल है।
– दीपक सिंह गुर्जर
सदस्य, जिला पंचायत, मंदसौर
सदस्य, जिला योजना समिति
====================
हर बार बजट में सिर्फ रोजगार की बात होती है, वास्तविकता में कुछ नहीं – श्री नाहटा
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन का बजट हमेशा की तरह इस बार भी सिर्फ आंकडों का मायाजाल है। हमेशा की तरह इस बार भी बजट में बढ चढकर रोजगार की बात कही गई है। लेकिन वास्तिकता इससे कौसो दूर है।
उक्त बात कहते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने बताया कि इस बार बजट में एक लाख नई नौकरियों का जिक्र वित्त मंत्री जी द्वारा किया गया लेकिन उन्होने नहीं बताया कि पिछले वर्षो में जो घोषणाएं कि गई उनका क्या हुआ। इस बार फिर कहा गया कि 17 हजार शिक्षकों की भर्तीयां होगी लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वर्ष 2018 में हुए शिक्षक वर्ग 1 की परिक्षा में चयनित हुए अभ्यार्थियों में से कईयों को आज दिनांक ज्वाइंनिग नहीं दी गई है। ऐेसे में अब फिर से नई घोषणाएं कर दी गई है। इससे स्पष्ट होता है कि बजट सिर्फ मायाजाल है और घोषणाओं का पुलिंदा है।
======================
गुरुप्रतापमलजी मसा की 100वींं दीक्षा जयंती
गांव-गांव लग रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
संजीत में कई लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
मंदसौर। श्री जैन दिवाकर चौथमलजी मसा के शिष्य मेवाड़ भूषण पंडित रत्न गुरुदेव गुरुप्रतापमलजी मसा की 100वींं दीक्षा जयंती उपाध्याय प्रवर डॉ गौतममुनिजी मसा की पे्ररणा से पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। पीडि़त मानवता की सेवा के लिए इस महोत्सव में कई काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्री जेन दिवाकर गुरु गौतम प्रताप गौतम मुनिजी सेवा संस्थान एवं अनुयोग हॉस्पिटल के सहयोग से गांव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें अभा जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारु, राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ बोथरा और कोषाध्यक्ष अशोक झेलावत द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। इन शिविरों में डॉ योगेंद्र कोठारी और उनके अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविरों में अपनी सेवाएं दी जा रही है। अभी तक दर्जनों गांवों में शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमें सैकड़ों लोगों का निशुल्क उपचार किया जा चुका है। इसी कड़ी में इस बार संजीत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ जयदीप जोशी, दिनेश शर्मा, दुर्गा माली द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर रामचंदानी, अभा जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारु, विवेकजी और शैलेंद्रजी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
===========================
पिपलिया में बायपास की स्वीकृति गुड़भेली बड़ी से बरखेड़ापंथ तक बनेगी 4 किमी सड़क, वित्तमंत्री देवड़ा ने स्वीकृत की राशि
पिपलिया स्टेशन । गुडभेली से बरखेड़ापंथ पिपलिया बायपास रोड़ की राशि स्वीकृति हो गई है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया ने बताया कि क्षेत्र के विधायक एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने क्षेत्र की जनता की मांग पर उक्त 4 किलो मीटर रोड़ के लिए 5 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति की है। माछोपुरिया ने बताया कि पिपलिया में वाहनों का अधिक दबाब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मुख्य मार्ग पर वाहन चालक कई बार जाम में फस जाते है, इसको देखते हुए वित्तमंत्री ने उक्त समस्या का निराकरण करने के लिए उक्त सड़क निर्माण की राशि जारी कर दी। माछोपुरिया ने आगे बताया उक्त रोड़ गुड़भेली गौशाला से जलोदिया मगरा होते हुए बरखेड़ापंथ पुट्या तालाब के पास से होते हुए फोरलेन महू-नीमच मार्ग से जुड़ेगा। ताकि नीमच व मंदसौर आने-जाने वाले पिपलिया नगर में न आते हुए सीधा गुड़भेली से ही फोरलेन से होकर निकल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त बायपास पर के निकट पिपलिया की नई कृषि उपज मंडी भी शीघ्र स्थानान्तरित होने वाली है।
——
फोटो-श्यामलाल जोकचन्द्र
प्रदेश का बजट गरीब, मजदूर, किसान, युवा वर्ग के लिए धोखा, मल्हारगढ़ से विधायक है वित्तमंत्री देवड़ा, लेकिन यहां भी कुछ बड़ी सौगात नही – जोकचन्द्र
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बुधवार को पेश हुए मप्र के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने बताया मध्यप्रदेश के बजट में गरीब, मजदूर, किसान, युवा व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए कुछ नहीं है, यह धोखा है। प्रदेश में भाजपा ने जीवन पर्यन्त गौमाता का सहारा लेकर सरकार बनाई परन्तु दुर्भाग्य से बजट में गौशाला के लिए कुछ नहीं किया। वित्त मंत्री मल्हारगढ़ विधानसभा के दौरे पर आते तब कहते नहीं थकते है कि मध्यप्रदेश के खजाने की चाबी मेरे पास है, लेकिन हमेशा की तरह चाबी कमर में लटका कर विधानसभा क्षेत्रवासियों क़ो कुछ नहीं दिया। लाडली लक्ष्मी योजना के पूर्व में जिनकी शादियां हुई उन्हें भी अभी तक पैसा नहीं मिला। यहां तक की चंबल से पानी लाने वाली योजना का भी बजट में प्रावधान नहीं किया। जबकि मल्हारगढ़ विधानसभा चम्बल की चौखट पर बसी हुई है, पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं क़ो बेरोजगारी से निकलने के लिए कुछ नहीं किया। ओल्ड पेंशन के लिए कोई योजना नहीं है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की स्थिति जस की तस है, स्वयं वित्तमंत्री यहां से जीतकर जाते है, लेकिन विधानसभा गरीबों, बेरोजगारों, मजदूरों, शिक्षित युवाओं के लिए कोई अवसर नही है। जोकचन्द्र ने बताया तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने गौशालाएं खुलवाई थी, उनके भरोसे ही गौमाता की देखरेख हो रही है, वर्तमान सरकार चीता लाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही है, लेकिन गौमाता के लिए सरकार के पास बजट नही है, पहले कांग्रेस सरकार में जो राशि गौशालाओं के लिए दी जा रही थी, उसमें भी कटौती कर दी थी, लेकिन वर्तमान बजट में गौशालाओं के लिए बजट में कोई वृद्धि नही की। जोकचन्द्र ने बताया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने प्रत्येक पंचायत को 30 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन उसका भी बजट में कोई उल्लेख नही है। सरपंचों को 5 हजार मानदेय की घोषणा का भी बजट में उल्लेख नही है। मल्हारगढ़ विधानसभा में प्रत्येक गांव में मांगलिक भवन की घोषणा करने की स्वयं वित्तमंत्री की घोषणा का भी बजट में कोई उल्लेख नही है। मुख्यमंत्री के कोटवार को पुलिस का दर्जा देने की घोषणा का भी बजट में उल्लेख नही है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य के भूमिपूजन किए नारायणगढ़, मल्हारगढ़ व पिपलिया में यह घोषणाएं हुई, लेकिन एक भी विकास कार्य का बजट में उल्लेख नही है। आवास योजना में भी भेदभाव किया जा रहा है, शहरी क्षेत्र में ढाई लाख दे रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 35 हजार दिए जा रहे है, इस राशि को लेकर भी बजट में कोई संशोधन नही किया गया।
==========================
ह बजट महिला सशक्तिकरण का बजट — नम्रता प्रितेश चावला
मन्दसौर। मंदसौर नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला ने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने एक आदर्शवादी बजट एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट प्रस्तुत किया है । बजट में सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं और बेटियों का विशेष ध्यान रखा गया है बजट में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण साफ तौर पर देखा जा सकता है। महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए। ‘लाडली बहना’ के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए/ महीना दिया जाएगा। प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ का प्रावधान किया है। वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना के लिए 1 हजार 535 करोड़ रुपए। इसके तहत 600 रुपए महीने दिए जाते हैं। कन्या विवाह एवं निकाह के लिए 80 करोड़ रुपए । शादी के लिए 55 हजार रुपए की मदद दी जाती है। महिलाओं के लिए स्वरोजगार को 1 हजार करोड़ रुपए। आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है।
बजट में बेटियों का भी ध्यान रखा गया है। बेटियों के लिए नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी।
छात्रवृत्ति ( गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना) के लिए 83 करोड़ रुपए। बेटियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इसी के साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए, महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए। इसी के साथ ही नम्रता प्रितेश चावला ने कहा कि बजट में आम जनता को भी काफी राहत दी है। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बेरोजगारों को 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां प्रदेश में अब नहीं चल सकेंगी। नम्रता प्रितेश चावला ने कहा कि बजट में हमारे अन्न दाताओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। इसके लिए 2500 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। कृषि संबंधित योजनाओं के लिए कुल 53,264 करोड़ रुपए का प्रावधान है । मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गोशाला का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इसी के साथ ही उन्होंने इस सर्वसमावेशी बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश जी देवड़ा का नगर की जनता की ओर से आभार प्रकट किया।
===========================
निःशुल्क नाक कान गला परीक्षण शिविर 6 मार्च को
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर.के. मिश्र देंगे सेवा
शिविर का लाभ लेने हेतु मरीजों का पूर्व परीक्षण करावाना आवश्यक है। इच्छुक मरीज अपना पंजीयन चौधरी मेडिकल, दवा बाजार मंदसौर पर करवा सकते है या अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9893967201 पर सम्पर्क कर सकते है।
कलेक्टर ने किया नाहर सैय्यद मेला ग्राउंड का निरीक्षण
मंदसौर 1 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नाहर सैय्यद में आयोजित होने वाले मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए । तीन दिवसीय मेले में नगर पालिका परिषद जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें ।
=====================
संसदीय क्षेत्र के चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धी
मुंह के केंसर की अभूतपूर्व सफल मिक्रोवस्क्युलर सर्जरी कर अनुयोग हॉस्पिटल ने रचा इतिहास
मंदसौर। अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक और उपलब्धी अपने नाम की है। जिसमें मंदसौरसंसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली बार सफल मिक्रोवस्क्युलर सर्जरी हुई। जिसमें मुंह के केंसर से लड़ रहा मरीज सिर्फ पांच दिन में केंसर जैसी बीमारी को मात देकर वापिस घर लौटा
नीमच के रहने वाले 51 वर्षीय व्यवसायी मुंह में तकलीफ होने के बाद अनुयोग हॉस्पिटल पहुंचे। यहां एमडीएस मुंह केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणय यजुर्वेदी, डॉ योगेंद्र कोठारी और डॉ नेहरुसिंह की टीम ने मरीज की जांच की। जांच रिपोर्ट के बाद सामने आया कि मरीज को मुंह का केंसर है। मुंह के केंसर की गांठ निकालकर कटे हुए हिस्से को वापिस शरीर के अन्य भाग से भरना जरुरी था। जिसे चिकित्सकीय भाषा में मिक्रोवस्क्युलर सर्जरी कहा जाता है। अभी तक मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सफल मिक्रोवस्क्युलर सर्जरी नहीं हो पाई है। इसके लिए अहमदाबाद सहित अन्य हॉयर सेंटर पर मरीज को जाना पड़ता है। लेकिन इस चुनौती को अनुयोग हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने स्वीकार किया। डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी के माध्यम से मरीज का ऑपरेशन किया। करीब सात घंटे तक यह ऑपरेशन चला। इसके बाद शत प्रतिशत सफलता इस ऑपरेशन में मिली। करीब पांच दिन भर्ती रहने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मतलब इस गंभीर बीमारी को सिर्फ पांच दिन में ही मरीज मात देकर घर लौट गया।
==========================
उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में मोटा अनाज वर्ष 2023 को लेकर परिचर्चा आयोजित हुई
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पांडे ने बताया कि कार्यक्रम जिसमें की मुख्य वक्ता डॉ. रोशन गलानी ने बताया कि मोटा अनाज वर्ष 2023 को लेकर जन जागरूकता और इसके महत्व को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग संस्थानों और छात्रों के मध्य पहुंच रही है। जिसमें मुख्य रूप से जागरूकता कार्यक्रम परिचर्चा और विषय प्रतिपादन किए जा रहे हैं। डॉ. रोशन गलानी ने मोटा अनाज के रासायनिक और जैविक महत्व को समझाया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ. जी.पी.एस. राठौर ने भी छात्रों को मोटा अनाज ग्रहण करने की सुझाव दिया। डॉ. राठौर ने बताया की मोटा अनाज प्राचीन काल से ही पोषण का मुख्य स्त्रोत रहा है जो कि सुपाच्य है और इम्यूनिटी को बढ़ाने वाला है लेकिन वर्तमान में मोटा अनाज के प्रति जागरूकता कम हो रही थी।
जिसे की विश्व स्तर पर चिंता व्यक्त की जा कर पुनः मोटा अनाज व्यक्तियों के उपयोग में आए और विश्व स्तर पर इसके पोषण को लेकर जागरूकता बड़े इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी, डॉ.रूपेश चतुर्वेदी, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. एचपी सिंह उपस्थित थे।
मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने श्री शिवराजसिंह चैहान सरकार के अंतिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि लगातार सरकार में रहते हुये शिवराज सरकार ने रोजगार छिनने का कार्य किया है किन्तु चुनाव पूर्व प्रस्तुत बजट में एक लाख नौकरिया देने का वादा किया जा रहा है लेकिन सरकार पहले यह स्पष्ट करे कि अब तक उन्होने कितने युवाओ को रोजगार दिया है। श्री भाटी ने महिलाओ के लिये की गयी लाडली बहना योजना एवं स्कूटी योजना को सिर्फ छलावा करार देते हुये कहा कि महिला अपराध एवं शोषण में मध्यप्रदेश नंबर वन है किन्तु महिलाओ को सुरक्षा देने की बजाय चुनाव से पहले थोथी योजनाए देकर महंगाई की मार से आक्रोशित महिला वर्ग को रिछाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंदसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के राजुजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोटिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, प्रदेश कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग ने चार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो की घोषणा की है। इसके साथ ही दो कार्यकारी अध्यक्षो की भी घोषणा की है।
कांग्रेस अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने मल्हारगढ अध्यक्ष पद पर श्री प्रेहलाद पंवार पामाखेडा, दलौदा ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश यादव आकोदडा, शामगढ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर श्री कन्हैयालाल सिसोदिया रूपारेल एवं मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर श्री विकास राठौर मालवीय सेजपुरिया का मनोयन किया है। इसके साथ ही मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री विनोद यादव साबाखेडा, धुंधडका कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर श्री पवन कुमार सूर्यवंशी धमनार को नियुक्त करते हुये आशा एवं विश्वास प्रकट किया है कि आप सभी के मनोनयन से कांग्रेस अजा विभाग ओर अधिक मजबूत होकर उभरेगा।
IFMIS cares थीम अंतर्गत जिले के ई दक्ष केन्द्र में IFMIS प्रशिक्षण
मंदसौर 1 मार्च 23/ आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील डावर के मार्गदर्शन में विगत दिवस IFMIS के महत्वपूर्ण माड्यूल के संबंध में जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो शिफ्ट में ई-दक्ष केन्द्र मंदसौर में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में सभी कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं लेखापालों को में IFMIS के महत्वपूर्ण माड्यूल एवं IFMIS सॉफ्टवेयर के संचालन के संबंध में गहन प्रशिक्षण कोषालय अधिकारी एवं सहायक कोषालय अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में आधार आधारित भुगतान प्रणाली, आधार लुकअप सर्विस, ई-साइन के माध्यम से देयक प्रस्तुतीकरण, अनुकम्पा अनुदान हेतु IFMIS सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण में उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारी/कार्य से संबंधित आई टी कर्मचारी/लेखापाल द्वारा किये गये प्रश्नों का समाधानकारक हल कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया। साथ ही अनुरोध किया कि कार्यसंपादन के दरम्यान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के प्रकट होने पर कोषालय से संपर्क किया जा सकता है ।
=====================
श्रवण बधिरता शिविर 3 मार्च को जिला अस्पताल में
मंदसौर 1 मार्च 23/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय मंदसौर में 3 मार्च 2023 को आदित्य भवन ओपीडी कक्ष क्रमांक 10 में श्रवण बधिरता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
=====================
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी 1 से 6 मार्च तक कर सकेंगे शाला विकल्प का चयन
मंदसौर 1 मार्च 23/ आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन 19 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। चयनित अभ्यर्थी 1 से 6 मार्च तक शाला विकल्प का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अधिक से अधिक शालाओं का चयन कर सकेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने अथवा संबंधित अभ्यर्थी को चयनित शालाएँ आवंटित न हो पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन विभागवार, नियोक्तावार एवं प्रवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा।
श्री वर्मा ने बताया कि च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है। अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर ही पदस्थापना की जा सकेगी। चयन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी शिकायत या कठिनाई के लिए अभ्यर्थी संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। संयुक्त संचालक द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में अद्यतन जानकारी पोर्टल trc.mponline.gov.in पर नियमित रूप से देख सकेंगे।
=====================
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 170 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 21 मार्च तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 1 मार्च 23/ नायब तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मंदसौर के द्वारा एन्यूटी मॉडल के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण बाबत ग्राम पालड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 170 रकबा 1.430 हें. अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह 21 मार्च 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम पालड़ी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
=============================