मल्हारगढ़ में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
*************************
मल्हारगढ़।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में होली ,रंग पंचमी ,शीतला सप्तमी ,शबे रात ,फाग महोत्सव खाटू श्याम यात्रा, दशा माता, टोडरमल जयंती, गुड़ी पड़वा ,नवरात्रि ,रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती ,रमजान का पर्व, अंबेडकर जयंती ,आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए एसडीओपी श्री मनोज कुमार रत्नाकर तहसीलदार संजय मालवीय थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पवार सीएमओ आरती गरवाल ने सभी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की सदस्यों से विस्तृत चर्चा की और नगर में सभी त्योहार शांति पूर्वक सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया और सभी त्योहारों पर विद्युत व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत ,सभापति खमान सिंह सोलंकी ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, अजर हयात मेव, अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी, पत्रकार राधेश्याम बैरागी, अशोक कुमार दक, प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा ,पंकज शर्मा, सतीश दरिंग, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया, प्रकाश प्रजापत, हेमंत गुप्ता, जगदीश लील ,दिनेश पोरवाल, अशोक राठौड़ ,वहीद भाई, मनीष चौहान, मजीद भाई पठान, राजेंद्र सांवरिया नगर पंचायत लेखापाल, पार्षद युसूफ भाई मेव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।