समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 1 मार्च 2023

बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये
बच्चे को उसके स्कूल में दाखिला दिलवाया
रतलाम 28 फरवरी 2023/ बच्चों की शिक्षा के प्रति कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता मंगलवार 27 फरवरी की जनसुनवाई में पुनः देखने को मिली, जब हॉट रोड से आए बच्चे को उसके स्कूल में फीस के अभाव में बाहर निकाल दिया तो कलेक्टर ने स्कूल संचालक को जनसुनवाई में बुलवाया उससे कहा कि बच्चे की फीस रेडक्रॉस से दी जाएगी, बच्चे को पुनः स्कूल में एडमिशन दिलवाया। जनसुनवाई में बालक अहद अपनी माता के साथ आया था। कलेक्टर के अलावा और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया ने भी जनसुनवाई की। इस दौरान 63 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर विभागों को दिशा निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में जावरा के दिलीप सूर्यवंशी द्वारा कमजोर आर्थिक परिस्थिति का हवाला देते हुए रोजगार के लिए गुमटी लगाने की इजाजत मांगी गई। आवेदन निराकरण के लिए जावरा नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। जावरा तहसील के ग्राम पिपलियाजोधा का किसान लतीफ खान पिता अजमेर का द्वारा आवेदन दिया गया कि वह जीवित है परंतु राजस्व विभाग द्वारा बेनेफिशरी स्टेटस में उसको मृत बताए जाने के कारण किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा तत्काल जावरा एसडीएम को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि गलती सुधारी जाकर किसान को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया जाए।
इसी प्रकार सुभाष नगर निवासी मंजूनाथ द्वारा उसके पति की मृत्यु की जानकारी देते हुए आवेदन दिया कि मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पा रहा है। समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में रतलाम की राज बाग कॉलोनी के विकास कुमार जाट द्वारा शिकायत की गई कि उनकी कॉलोनी के प्लॉट नंबर 121 में अवैध रूप से छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों की शांति व्यवस्था भंग होगी। निगम द्वारा अवैध अनुमति भवन निर्माण की दी गई है उसे तत्काल निरस्त कर अवैध निर्माण रोका जाए। कलेक्टर ने शिकायत पर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक निर्देश जारी किए।
==================================
रोजगार मेले में 116 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन
रतलाम 28 फरवरी 2023/ मंगलवार को स्थानीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर आयोजित रोजगार मेले में 116 बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया। मेले में 14 कंपनियां सम्मिलित हुई, 135 बेरोजगारों को पंजीकृत किया गया।
आईटीआई प्राचार्य श्री अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में पटेल मोटर्स रतलाम के अलावा जस्टि्डायल, जीआर इंडस्ट्री रतलाम, अर्पित लेबर सप्लायर रतलाम, वेलसुन फार्मर फर्टिलाइजर रतलाम, एसआर जॉब प्लेसमेंट रतलाम, जैन इन्फोटेक रतलाम, स्मार्ट इंस्टीट्यूट इंदौर, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, कॉसमॉस मेन पावर अहमदाबाद, स्टैंडर्ड सिक्योरिटी एंड लेबर सर्विस बड़ौदा, इप्का लेबोरेटरीज रतलाम, कटारिया इरीगेशन रतलाम तथा नेटस्पेस सॉफ्टवेयर सलूशन रतलाम कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंपनियों द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हेल्पर, डाटा एंड ऑपरेटर टेलीकॉलर, लोन ऑफीसर, सेल्स प्रमोटर, ट्रेनर ऑपरेशन मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, अप्रेंटिसशिप, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर रिसेप्शनिस्ट इत्यादि पदों के लिए भर्ती की गई है।
===================================
न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 28 फरवरी 2023/ नेशनल माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन आगामी 1 मार्च को रतलाम आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायमूर्ति श्री जैन 1 मार्च को रात्रि 9:00 बजे रतलाम आकर जैन अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक में सम्मिलित होंगे, रात्रि विश्राम करेंगे। श्री जैन 2 मार्च को प्रातः 11:00 जैन अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक में तथा दोपहर 2:00 बजे ऑल इंडिया जैन अल्पसंख्यक फेडरेशन के कार्यक्रम में सेठिया मैरिज गार्डन में सम्मिलित होंगे। न्यायमूर्ति श्री जैन इसी दिन शाम 4:00 बजे माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के सदस्यों तथा सभी अल्पसंख्यक समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक लेंगे। वे इसी दिन रतलाम से इंदौर प्रस्थान कर जाएंगे।
क्रमांक- 300/520/2023
परीक्षा एवं संकलन कार्य हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण
रतलाम 28 फरवरी 2023/ वर्ष 2023 की हाई स्कूल परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होगी। 01 मार्च को हाईस्कूल का हिंदी का प्रश्नपत्र होगा। हायर सेकेंडरी परीक्षा 02 मार्च से प्रारंभ होगी। 02 मार्च को हायर सेकेंडरी का विषय हिंदी का प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा एवं संकलन कार्य हेतु आवश्यक समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि रतलाम जिले से हाई स्कूल के 16772 व हायरसेकंडरी के 13734 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा हेतु जिले में कुल 58 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 8 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। साथ ही जिले के 28 थाना संकलन केन्द्रों पर 1 मार्च से संकलन प्रारंभ हो जाएगा। थाना संकलन केंद्रों पर अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन किया जायेगा। जिले की समन्वयक संस्था पर मूल्यांकन कार्य भी दिनांक 19 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा।
===============================
5 मार्च तक होंगे किसान पंजीयन
रतलाम 28 फरवरी 2023/ जिले के किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराने हेतु 28 फरवरी तक पंजीयन अवधि निर्धारित थी। शासन द्वारा पंजीयन की तिथि 5 मार्च तक बढाई गई है। जिले में अभी तक 20047 किसानों ने पंजीयन करवाया है, किसान 5 मार्च तक पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किसानों से आह्नान किया कि वे अपना पंजीयन निकटस्थ पंजीयन केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रुप से करवाएं तथा शासन की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि आलोट में सर्वाधिक 4817 किसानों ने पंजीयन करवाया है। रतलाम ग्रामीण में 4226, जावरा में 3349, ताल में 3248, पिपलौदा में 2719, रतलाम शहर में 1094, सैलाना में 369, रावटी में 202 तथा बाजना में 23 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज व सुगम बनाने के लिए किसान के स्वयं के मोबाईल में सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे एमपी किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे, जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों की लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
इसके अतिरिक्त किसान पंजीयन के लिए किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में भी स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर फसल का पंजीयन निःशुल्क करवा सकते हैं। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी आनलाईन कियोस्क पर कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र व निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। एमपी आनलाई कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व सक्षम प्राधिकारी से विधिवत आयोराईजेशन प्राप्त करना होगा। पंजीयन के लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।
===============================
पेसा एक्ट से सशक्त बनी ग्रामसभाएं ले रही हैं अपने समुदाय के हित में निर्णय
जिले की ग्राम सभा सांसर तथा भामट ने डीजे प्रतिबंधित किया
डीजे चलाया तो भामट में समाज बहिष्कार करेगा
रतलाम 28 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू किए गए पैसा एक्ट से मजबूत हुई ग्राम सभाएं अपने गांव और ग्रामीणों के हित में सकारात्मक निर्णय लेने में सक्षम बनी है। जिले के जनजाति क्षेत्र सैलाना तथा बाजना की ग्राम सभाएं पेसा एक्ट लागू होने के पश्चात अपने गांव तथा जनजातीय समुदाय के हित में निर्णय ले रही है।
एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन ने बताया कि जनपद पंचायत सैलाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांसर तथा भामट की ग्राम सभाओं ने अपने यहां डीजे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत सांसर के सरपंच एवं सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सांसर के अंतर्गत ग्राम सांसर, मन्याबारी, पागड़िया मउड़ी, पिपलीपाड़ा, केदारगढ़, नया टापरा, देवरूंडा तथा दौलतपुरा में ग्रामसभा ने डीजे के दुष्प्रभाव को देखते हुए सर्वसम्मति से डीजे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। निर्णय अनुसार कोई भी डीजे का उपयोग नहीं करेगा, अन्य गांव से बारात इत्यादि में डीजे नहीं लाएगा। अगर कोई ग्रामसभा के निर्णय के विपरीत जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई तथा समाज से बहिष्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार का निर्णय ग्राम सभा भामट द्वारा भी लिया गया है। भामट ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा एसडीएम को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उनकी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शादी- ब्याह एवं नोतरा कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे से ध्वनि प्रदूषण एवं परीक्षार्थियों के नुकसान को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा निर्णय लिया जाकर डीजे बंद करने के सम्बन्ध में निवेदन किया गया है कि जिसके यहां भी डीजे बजे, उसे तत्काल बंद करवाया जाए।
===============================