संस्कार दर्शन,अमित अग्रवाल चौमहला/झालावाड़: झालावाड़ जिले के गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गंगधार पुलिस थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी ने चौमहला नगर के मुख्य झंडा चौराहे पर जन संवाद बैठक आयोजित कर आगामी त्योहारों व्यापारी सीजन अपराधिक गतिविधियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार होली, शबे बारात आदि प्रेम पूर्वक सौहार्दपूर्ण भाव मनाया जाएं। साथ ही डीएसपी ने चोरी चकारी,लूटपाट सहित अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए उपस्थित लोगो को जागरूक, सतर्क रहने के साथ बाजार कस्बे में कोई भी अनजान व्यक्ति बच्चे घूमते फिरते नजर आएं तो पुलिस को सूचना करने की बात कही। वही लोगो व्यापारी जन से अपील की है अपने अपने सीसीटीवी कैमरे चेक कर उनका मेंटेंनेस साफ सफाई व सही दिशा में कैमरे को रखे, आपने सुरक्षा को लेकर इंतजाम कर रखे है लेकिन इनको अपनी जागरूकता से और सुदृढ़ बनाएं।डीएसपी ने कहा की आपकी सतर्कता ही अपराध रोकने व हमे अपराधियों तक पहुंचाने में सहयोग करेगी। सोमवार को भी पुलिस ने व्यापारी की सर्तकता से एक पारदी लड़के को पकड़ा था जो अपराध की नियत से बाजार में घूम रहा था।
जन संवाद के दौरान जनता की समस्याओं से रूबरू हुए व कार्यवाही करते हुए निस्तारण की बात कही: लोगो द्वारा नगर में तेज गति से बाइक चलाने वाले हल्ला गुल्ला करने वालो के खिलाफ कार्यवाही मांग की।
वही ट्रैक्टर ट्रक पिकअप आदि वाहनों द्वारा तेज आवाज में टैप म्यूजिक बजाने प्रेशर हॉर्न से शोर प्रदूषण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही बाजार में झंडा चौराहे के आस पास व मुख्य रोड पर अव्यवस्थित खड़े ठेले वाहनों से आ रही आवाजाही जाम परेशानी पर कार्यवाही की बात कही। इस पर पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार व थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी ने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने की बात कहते हुए जल्द कार्यवाही करने की बात कही। जनसंवाद कार्यक्रम में प्रबुद्धजन व्यापार संघों के अध्यक्ष पदाधिकारी, व्यापारी गण, सामाजिक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता, सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, व्यापार संघ जिला संरक्षक हंसराज जैन, पवन पिचोलिया, संयोजक दिलीप जैन, अशोक गुप्ता, सुरेंद्र कालरा, मकसूद अली, अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान, शरद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय नवलखा, अरविंद अग्रवाल, राजेश जैन, प्रेम सोनी, पंकज गुप्ता, आदित्य कटारिया, विनोद जैन, बबलू तिवारी, आबिद हुसैन, मनोज तिवारी, वार्ड पंच विनोद मोदी, राधेश्याम सोलंकी, गोपाल दायमा, साजिद खान, अमित सोनी, सुरेश सिंह, संजय राजपुरोहित, पुलिस अधिकारी सीताराम, जवान त्रिलोक विश्नोई, नवल किशोर सहित बड़ी तादात में जन समूह मौजूद रहा।