कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने क्रमोन्नति-पदोन्नति रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

========================

मंदसौर। कई वर्षों से लंबित क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं करने से अध्यापक शिक्षकों में खासी नाराजगी व्याप्त है। शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं किए गए। इसी नाराजगी को व्यक्त करने हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल के आह्वान पर जिलाध्यक्ष श्याम मीणा के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षकों ने अभिव्यक्ति स्थल पर एकत्रित होकर रैली के माध्यम से ‘‘शौक नहीं मजबूरी है पेंशन बहुत जरूरी है’’, क्रमोन्नति पदोन्नति के आदेश जारी करो, हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, राष्ट्रहित में करेंगे काम-काम का लेंगे पूरा दाम, कार्य जब समान है तो पेंशन क्यों असमान है के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार श्री मुकेश सोनी को ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में से क्रमोन्नति पदोन्नति के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में शिथिलता लाने, एनपीएस कटोत्रे की मिसिंग राशि का समायोजन करने, वरिष्ठता सूची में संशोधन करने, छठवें वेतन मान का निर्धारण विद्यमान वेतन के आधार पर करने, सातवें वेतनमान की एरियर राशि प्रदाय करने, प्राथमिक शिक्षक विज्ञान के नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ने तथा कृषि संकाय से संबंधित अध्यापकों को नवीन शैक्षणिक संवर्ग में सम्मिलित करने के आदेश जारी करने, नवीन शिक्षकों को 100 प्रतिशत वेतनमान प्रदाय करने, हड़ताल अवधि के दौरान काटे गए वेतन का भुगतान करने सहित कई लंबित एवं न्यायोचित मांगों के निराकरण हेतु गुहार लगाई।

ज्ञापन का वाचन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सालिगराम सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता सुनील परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह कछावा, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामेश्वर टेलर, प्रांतीय सहसचिव दशरथ गहलोत, संभागीय संघठन मंत्री भारमल गोड़, संभागीय प्रवक्ता विकास त्रिवेदी, संभागीय प्रवक्ता प्रदीप द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला संगठनमंत्री दिलीप सिसोदिया, देवकिशन जाटव, महेश चौहान, मनीषा शुक्ला, रेखा रायतालिया, अंजना पंवार, पंकज गहलोत, कारूलाल तंवर उपस्थित रहे। आभार जिला कोषाध्यक्ष अम्बालाल धनगर ने ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}