फर्जी सिम व फर्जी एकाउंट के माध्यम से किया जा रहा है इनके द्वारा ऑनलाइन गैंबलिंग का फ्रॉड

============
इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड करने वाली मंदसौर की गैंग के 08 आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।
गैंग द्वारा वेबसाईट रॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जा रही थी करोड़ो रुपये की ऑनलाइन गैंबलिंग।
ऑनलाइन गेम का बना रखा था ऐसा अल्गोरिथम की इसमें पैसे लगाने वाले व्यक्ति का जीत का प्रतिशत बहुत कम कर दिया जाता है।
ये कम उम्र के नाबालिग बच्चों व युवाओं को लुभावने ऑफर द्वारा जल्दीअमीर बनने की चाहत में, सट्टा और ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए प्रेरित कर, लगवा देते है, इसकी लत।
आरोपियों के पास से 29 मोबाइल 13 चेक बुक/पास बुक,6 लैपटॉप, नगदी व मिला करोड़ो का हिसाब किताब।
इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी का रिमांड प्राप्त कर की जा रही है विस्तृत पूछताछ ।
गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के नाम 01. परिक्षीत लोहार पिता रमेशचंद लोहार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर 02. रोशन लालवानी पिता विनोद लालवानी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 03. विजय विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी सेमलियाहिरा दलौदा मंदसौर, 04. अभिषेक यादव पिता चैनराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 05. रुचित पिता राजन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोपालगंज अमीरगंज बिहार, 06. राजेश कोतक पिता नरेश कोतक उम्म्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 07. प्रफुल्ल पिता चन्द्रशेखर सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 08. महेन्द्र सिंह पिता भंवर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर।
क्राइम ब्रांच इंदौर थाना द्वारा उपरोक्त 08 आरोपियो को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 तथा धारा 112 बीएनएस का पंजीबद्ध कर 06 लेपटाप चार्जर सहित, कुल 29 मोबाईल, 13 चैकबुक/पासबुक एवं कुल नगदी 12770/ रुपये जप्त किये गए है।