
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में ताल प्रखंड के ग्राम बरसी में रामोउत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में तूफान सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि राम समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है जिन्होंने निषाद राज को गले लगाया एवं माता शबरी के झूठे बेर खाए। वनवासी, गिरी वासी को साथ में लेकर विशाल सेवा का निर्माण कर राक्षसी प्रवृत्तियों का समूल नाश किया। राम भारत का विचार है, राम भारत का विधान है, राम भारत की चेतना है, राम भारत का चिंतन है। हर कोई चाहता है पुत्र हो तो राम जैसा, भाई हो तो राम जैसा, मित्र हो तो राम जैसा अतः हमें राम जैसा बनना है। राम जी के मंदिर में विराजमान होने के बाद रामोउत्सव का यह पहला अवसर आया है। हिंदू नव वर्ष, रामोत्सव रामनवमी की अनंत अनंत बधाई। इस अवसर पर जिला संयोजक कालूराम पाटीदार, प्रखंड संयोजक अमर सिंह गुर्जर, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख नारायण सिंह, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर, सत्संग प्रमुख पुर सिंह, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य राहुल पाटीदार एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।