समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 10 अगस्त 2023

*********************************
लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा 23 करोड़ 45 लाख 23 हजार का लाभ
रतलाम 09 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान रतलाम जिले में लाडली बहना होगी लाभांवित।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 2 लाख 44 हजार 231 लाड़ली बहना के खाते में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत तीसरे माह की राशि का अंतरण किया जाएगा। 10 अगस्त को इन सभी बहनों के खातों में 23 करोड़ 45 लाख 23 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिले में 10 अगस्त्त को जिले के समस्त ग्रामो तथा, नगरीय निकाय के सभी वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रंगोली बनाकर एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रीवा जिले से लाभान्वित बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा।
====================
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
रतलाम 09 अगस्त 2023/ जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने में आ रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए और अभियान को सफल बनाने के लिए अपना संकल्प प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यास, शहर काजी श्री अहमद अली, सिख समाज के गुरूनाम सिंह, क्रिश्चन समाज से सचिव योहान चौहान, वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के संस्थापक पंडित श्री संजय शिवशंकर दवे, भागवताचार्य पंडित चेतन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव , एनआरएलएम के मैनेजर श्री जयप्रकाश चौहान, नगर निगम उपायुक्त श्री विकास सौलंकी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, परियोजना अधिकारी महेश चौबे, समाज सेवी गोंविद काकानी, राजेश रांका, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, अशोक लाला, पार्षद दिलीप गांधी, पार्षद शबाना खान, पार्षद प्रीति कसेरा, पार्षद कविता चौहान, लायंस, रोटरी, गायत्री परिवार, जन अभियान परिषद, नवांकुर समितियॉ, प्रस्फुटन समितियां, समाज अध्यक्ष, एसोसिएशन, तथा अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल रूप से आयोजित करने तथा जन आंदोलन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकर आयोजित की जाकर रूपरेखा तय की गई है। राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा जिले के प्रत्येक घर पर फहराया जाएगा। इस राष्ट्र कार्य में सभी जन आगे आए, सभी जन अन्य व्यक्तियों को प्रेरित भी करें। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने झंडा संहिता की जानकारी देते हुए उसका पालन सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर धर्म गुरूओं ने सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और कहा कि देश प्रेम देशभक्ति की भावना अत्यंत गहरी है जो प्रदर्शित हो रही है। सभी लोग अभियान में उत्साह के साथ सम्मिलित हो,अभियान की महत्ता बताई।
इस दौरान अभियान में योगदान देने की बात कही। तिरंगे झंडे के महत्व को घर-घर पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय एवं राष्ट्र प्रेम का प्रतीक बताया। महत्वपूर्ण रूप से तिरंगे झंडे के इतिहास की जानकारी दी। एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
=====================
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रतलाम 09 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आह्वान एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल रतलाम श्री अमन वैष्णव की अपील पर रतलाम जिले के धर्मगुरु, समाजसेवी, संस्थाओं के प्रमुख, गणमान्य नागरिक व शासकीय अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर सभाकक्ष में एकत्रित हुए।
आयोजन में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप नोडल श्री अमन वैष्णव द्वारा 2 से 31 अगस्त के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन मतदाताओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़े है, नाम संशोधन है या नाम हटवाना है तो उक्त अवधि में कार्य किया जा सकता है।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है; जिसके दौरान कार्य दिवस में मतदान केंद्रों पर समस्त बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता का नाम जोड़ने ,घटाने व संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान 12 अगस्त,13 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ,घटाने और अन्य संबद्ध कार्य के लिए कार्यलायीन समय में टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्म गुरुओं द्वारा समाज से सभी वर्ग से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। सभा के अंत में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों के द्वारा मतदाता शपथ ली गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव में रतलाम जिले में अधिकतम मतदान करना करने का संकल्प लिया गया।
====================
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधों का रोपण किया
रतलाम 09 अगस्त 2023/ भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के 5 विकासखण्ड आलोट, बाजना, जावरा, पिपलौदा एवं रतलाम में आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ’ मेरी माटी मेरा देश ‘’ अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वसुधा वंदन अंतर्गत 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का विकास किया गया । प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उचित स्थान पर शीलाफलकम (स्मारक) जिसमें वीरों को समर्पित वचन का उल्लेख कर लगाये गये । वीरों का वंदन, कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों एवं उनके परिवारों का स्मरण एवं सम्मान किया गया, स्मारक स्थल पर पंच प्रण की शपथ उपरांत सेल्फी पोर्टल पर अपलोडिंग की गई, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी निकाल कर निर्धारित स्थल पर पहुंचने उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। प्रत्येक अमृत वाटिका से मिट्टी के कलश में मिट्टी एकत्रित कर जनपद पंचायत में इकठ्ठा किया गया । समस्त ग्राम पंचायतों से प्राप्त मिट्टी एक कलश में संग्रहित कर नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में दिनांक 27 से 30 अगस्त 2023 को होने वाले समापन समारोह में भेजा जावेगा ।
=======================
कन्या शिक्षा परिसर में सांस्कृतिक आयोजन के साथ मना विश्व आदिवासी दिवस
रतलाम 09 अगस्त 2023/ शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । बालिकाओं ने आदिवासी नायकों के जीवन चरित्र पर प्रभावी विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें आदिवासी जनजीवन पर आधारित नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की गई ।
संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आदिवासी जनजीवन से सदैव प्रेरणा मिलती है। निरंतर श्रम के प्रति समर्पित और अपने लक्ष्य के प्रति मुस्तैद रहने से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उद्देश्य पूर्ण बनाएं । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
========================
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक करें आवेदन
रतलाम 09 अगस्त 2023/ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के आवेदन भेर जाना प्रारंभ हो चुके हैं। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम हो उनको दिया जाएगा।
अद्वितीय विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 का पुरस्कार देने हेतु 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र दर्ज किए जा सकते हैं।
==========================
लाड़ली बहनों के खाते में 10 अगस्त को होगी मासिक सहायता की राशि अंतरित
रीवा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : सभी वार्ड और पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा तथा दिए निर्देश
रतलाम 09 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रदेश की जनता पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में प्रदेशवासी इन योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़े हैं। रीवा में 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिलों की ग्राम पंचायतें और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 अगस्त को रीवा में होने जा रहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के लिए जिलों में जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त तथा कलेक्टर्स बैठक से वर्चुअली जुड़े।
लाड़ली बहना सेना निभाएंगी सक्रिय भूमिका
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में बनी लाड़ली बहना सेना की बहनों की शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महिला सशक्तिकरण में यह सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में समर्थ है। ग्राम पंचायतों और वार्डों में 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर राशि अंतरण के पल को उत्सव के रूप में मनाया जाए।
======================
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान भारत माता की आराधना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह रूपी इस अभियान में सभी प्रदेशवासी शामिल हों 9 से 15 अगस्त तक होंगी गतिविधियाँ
रतलाम 09 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘मेरी माटी-मेरा देश‘ महत्वपूर्ण अभियान है। इस अद्भुत गतिविधि से पूरे प्रदेश में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। यह एक तरह से भारत माता की आराधना और पूजा है। अभियान से सभी प्रदेशवासियों को जोड़ा जाए। सभी जन-प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के सदस्य, सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारी और धार्मिक संगठन, विद्यार्थी, खिलाड़ी, कर्मचारी, भजन मंडलियां, स्थानीय कलाकारों को अभियान से जोड़ा जाए। अभियान की थीम पर सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रतियोगिताएँ भी हों। मेरी माटी-मेरा देश केवल शासकीय कार्यक्रम न बनकर रह जाए, देशभक्ति के इस कार्यक्रम से सभी व्यक्ति मन से जुड़ें। हर घर पर तिरंगा फहराया जाए और अमृत उद्यानों में पौध-रोपण भी हो। मैं स्वयं भी 14 अगस्त को लाड़ली बहनों के साथ 75 पौधे लगाऊंगा। नई पीढ़ी को देशभक्ति के संस्कार देना आवश्यक है, अत: मेरी माटी मेरा देश अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान अभियान पर केन्द्रित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित कर रहे थे। समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों के जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
स्मारक स्थल पर ली जाएगी पंच प्रण की शपथ
बैठक में जानकारी दी गई कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में इस अभियान में 9 से 15 अगस्त तक गतिविधियां संचालित होंगी। शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना, पंच प्रण की शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, राष्ट्रध्वज फहराना तथा राष्ट्रगान का गायन अभियान के प्रमुख घटक हैं। प्रत्येक पंचायत तथा नगरीय निकाय में विद्यमान स्थानीय विद्यालय परिसर में शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर हाथ में दीपक लेकर पंच प्रण की शपथ के बाद व्यक्तियों द्वारा पोर्टल https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर सेल्फी अपलोड की जाएगी। पंच प्रण के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली जाएगी।
सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में लगाए जाएंगे 75 पौधे
वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत सरोवरों अथवा विद्यालयों तथा उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास 75 पौधे लगाए जाएंगे। वीरों का वंदन के अंतर्गत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों, वीरांगनाओं का स्मरण कर स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षा, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र-गान के बाद समारोह का समापन होगा। बताया गया कि सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में अभियान के आयोजन के लिए तैयारियाँ जारी हैं।
===============================
नगरीय निकायों के 17 हजार पेंशनर्स की महँगाई राहत में 5 प्रतिशत वृद्धि
रतलाम 09 अगस्त 2023/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार के पेंशनर्स को महँगाई राहत में 5 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भी प्रदेश के नगरीय निकायों के सातवें वेतनमान अनुसार पेंशन प्राप्त कर रहे 17 हजार पेंशनर्स की महँगाई राहत में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। इससे पेंशनर्स को हर महीने न्यूनतम 400 से 4 हजार रूपये तक का फायदा होगा।
महँगाई राहत में की गई वृद्धि का भुगतान पेंशनर्स को एक जुलाई 2023 से किया जायेगा एवं माह अगस्त में ही रक्षाबंधन के पूर्व ही पेंशनर्स को एक महीने की बढ़ी हुई महँगाई राहत राशि के एरियर्स का भुगतान भी किया जायेगा। नगरीय निकायों के पेंशनर्स को एक अक्टूबर 2022 से 33 प्रतिशत महँगाई राहत मिल रही थी, जिसमें 5 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के परिणामस्वरूप अब कुल महँगाई राहत 38 प्रतिशत हो गई है।
इसी प्रकार नगरीय निकायों के जिन पेंशनरों को छठवें वेतनमान अनुसार पेंशन मिल रही थी, की महँगाई राहत में भी 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे उनकी महँगाई राहत राशि भी 201 प्रतिशत से बढ़कर 212 प्रतिशत हो गई है। महँगाई राहत में यह वृद्धि किये जाने के परिणामस्वरूप पेंशन निधि पर 1.25 करोड़ रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।