खेल-स्वास्थ्यदलौदामंदसौर जिला

लसुडावन में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मेच अफ़जलपुर ने जीता

“”””””””””'””’'””””””””””””””””””

मनोहर धनगर

मन्दसौर। जिले के लसुडावन लालखारी फंटे पर चल रहे अटल खेल स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित हुआ। क्षेत्र के जनपद प्रतिनिधि पुष्कर शर्मा व राजू भाटरेवास के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

आयोजित क्रिकेट समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजित क्रिकेट में 16 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजक बालाजी क्रिकेट क्लब के साथियों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच अफ़जलपुर व बालाजी क्रिकेट क्लब लसुडावन के बीच खेला गया। अफ़जलपुर क्लब की टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। जनपद प्रतिनिधि पुष्कर शर्मा ने विजेता टीम को 15 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 7500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया तथा ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद प्रतिनिधि पुष्कर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर युवा खिलाडी प्रेमचंद धनगर अफ़जलपुर, सत्यनारायण चौधरी, घनश्याम शर्मा, राहुल पाटीदार, पुष्कर धनगर, विजय धनगर, जीवन धनगर, कमल धनगर, सलीम मंसूरी, व ग्रामीण जन सहित आसपास के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}