भारतीय जनता पार्टी शामगढ़ मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम लाइव प्रसारण देखा
=======================…
शामगढ़।भारतीय जनता पार्टी के शामगढ़ मंडल में सुबह 11बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे मंडल के सभी शक्ति केंद्रों के साथ सभी बूथों पर लाइव प्रसारण देखा गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में बताया कि आज हम मन की बात के 96 एपिसोड में साथ जुड़ रहे हैं मन की बात का अगला एपिसोड वर्ष 2023 का पहला एपिसोड होगा। आप लोगों ने जो संदेश भेजें उनमें जाते हुए 2022 के बारे में बात करने को भी बड़ा आग्रह किया,आपने कहा की अतीत का अवलोकन तो हमेशा हमें वर्तमान और भविष्य की तैयारियों की प्रेरणा देता है देश के लोगों का सामर्थ्य उनका सहयोग उनकी सफलता का विस्तार करना इतना ज्यादा रहा की सभी को समेटना मुश्किल होगा । आयोजन में कुछ शक्ति केंद्रो पर भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया ।
इस मौके पर मंडल भाजपा के अध्यक्ष धीरज संघवी ,वरिष्ठ नेता नारायण भाई गुजरती, जिला मंत्री व कार्यक्रम की जिला प्रभारी श्रीमती शांता वेद, राहुल मुजावदिया, शक्ति केंद्र प्रभारी डा.दिनेश बैरागी, मुकेश काला, नवीन फरक्या,प्रकाश मीणा सरपंच प्रतिनिधि धामनिया दीवान,संजय सिंह सिसोदिया सरपंच मकड़ावन,जगदीश गन्धर्व सहित सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।