जिला स्तरीय रासेयो शिविर दलौदा के द्वितीय दिवस में विविध गतिविधियों का आयोजन

============================
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कैम्प के द्वितीय दिवस एनएसएस स्वयंसेवकों ने जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. शम्बूलाल भारिया के मार्गदर्शन में ग्राम दलौदा में नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने श्री अखिलानन्द सरस्वती ग्रामीण गौशाला दलौदा के प्रथम परिसर में परियोजना कार्य के रूप में परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाते हुए सम्पूर्ण परिसर की स्वच्छता की ।
द्वितीय दिवस के प्रथम बौद्धिक सत्र में राज्य आनंद संस्थान की मंदसौर टीम की डॉ. वीणा सिंह एवं डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ द्वारा एन. एस. एस. कैंप में विद्यार्थियों के साथ अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को आनंद जीवन के लिए क्यों जरूरी है? किस प्रकार अपने जीवन की समस्याओं को सकारात्मक रूप से समाधान की ओर ले जाएं ? जीवन में क्या करने से आनंद आता है? क्या करने से आनंद घट जाता है? आदि प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया । डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों से उनके जीवन के विभिन्न रिश्तो के बारे में बात करते हुए रिश्तों के महत्त्व को समझाया ।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में श्री महेश हनुमन्त जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने अक्षय ऊर्जा की जानकारी दी एवं श्री सनत जोशी जिला समन्वयक सहज योग केन्द्र मन्दसौर ने विद्यार्थियों को सहज योग के माध्यम से शरीर में ऊर्जा का संचार कैसे होता है? कैसे आत्मा को परमात्मा से जोड़ सकते हैं? इसकी जानकारी शिविरार्थियों को दी एवं पी.जी.कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल.आर्य ने मातृभाषा के महत्त्व को रेखांकित किया। इस सत्र में परियोजना कार्य में श्रेष्ठ सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को डॉ. नोन्दराम मालवीय ने पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अश्विनी एवं प्राची ने किया एवं आभार प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया।
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र भक्ति व सांस्कृतिक गीत, शास्त्रीय एवं लोकनृत्य, भाषण, काव्यपाठक, नुक्कड़ नाटक एवं भक्ति गीतों का प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर शास. महावि. दलौदा के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हेमन्त धनोतिया, डॉ. अरूणा नापित एवं श्री सुनील माली समेत जिले भर से आए हुए विद्यार्थी उपस्थित थे।