मंदसौरमंदसौर जिला
27 को अभिषेक, हवन, महाआरती व अन्नकूट का आयोजन

===========00==========
मंदिर स्थापना दिवस पर विशेष फूलों से सजा सांई दरबार
मन्दसौर। अभिनंदन बालाजी एवं साई धाम मंदसौर में साईं बाबा मंदिर का 14वां स्थापना दिवस 27 फरवरी, सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस हेतु साईं मंदिर परिसर को विशेष फूलों से सजाया गया साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई।
मंदिर समिति अध्यक्ष जे.सी. पाटीदार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर विभिन्न आयोजन होंगे। जिसके तहत 26 फरवरी, रविवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। तथा आज 27 फरवरी, सोमवार को प्रातः 6 बजे बाबा का अभिषेक, प्रातः 7 बजे हवन, सायं 6.30 महाआरती तथा तत्पश्चात् सायं 7 बजे से प्रसाद व अन्नकूट का आयोजन होगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तो ंसे आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।